8 June 2020: Daily Current Affairs Accumulation in Hindi

हमने यहाँ पर 8th June 2020 में हुए करंट अफेयर्स को संछिप्त में प्रकशित किया है. जो की आपके जनरल नॉलेज और सरकारी नौकरी SSC, UPSC, SI, Railway, Bank, Clerk और अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक होंगे. आशा करता हू हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी.


आरबीआई ने छोटे शहरों और पूर्वोत्तर राज्यों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रूपये का कोष बनाने की घोषणा की:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में देश के छोटे शहरों और पूर्वोत्तर राज्यों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 500 करोड़ रूपये का भुगतान संरचना विकास कोष (पीआईडीएफ) को बनाने की घोषणा की है. जिसके द्वारा इन छोटे शहरों और पूर्वोत्तर राज्यों में पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) उपकरण लगाए जाने की घोषणा की है. जिसके लिए भारत का केंद्रिय बैंक शुरुआती 250 करोड़ रुपये का योगदान देगा और बाकी 250 करोड़ रुपये वित्तपोषण कार्ड लांच करने वाले बैंक और कार्ड नेटवर्क करेंगे. साथ ही पीआईडीएफ का कार्ड जारी करने वाले बैंकों और कार्ड नेटवर्कों से परिचालन खर्च को पूरा करने के लिए आवर्ती योगदान भी मिलेगा.

नितिन गडकरी ने मनुष्‍य और पशुओं की मौत रोकने के लिए “राष्‍ट्रीय जागरूकता अभियान” के शुरुआत की:

भारत के केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में देश के सड़कों पर मनुष्‍य और पशुओं की मौत में कमी लाने और रोकने के लिए “राष्‍ट्रीय जागरूकता अभियान” के शुरुआत की है. जिसके तहत लोगो को जागरूक करने और शिक्षित बनाने की कोशिश की जाएगी. केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है की भारत में प्रति वर्ष लगभग 5 लाख सड़क हादसे होते है जिसमे से 1.5 लाख लोगों मौत हो जाती है. उन्होंने कहा की हम 31 मार्च 2021 तक इन आंकड़ों में 20-25 प्रतिशत तक कमी लाने की कोशिश कर रहे है. नितिन गडकरी ने कहा की हमने 5 हजार से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और अनिवार्य रूप से अस्थायी तथा स्थायी उपायों सहित इनके सुधार के कदम उठाए जा रहे हैं.

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 20 December 2017 for SSC Exam

8 जून को विश्वभर में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है:

8 जून को पूरे विश्वभर में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है. चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक, पूरे विश्व में रोजाना 1 लाख में से 10 लोग ब्रेन ट्यूमर के कारण मरते हैं. हालाँकि लोगो को जागरूक करने के लिए देशो में कार्यक्रम चलाये जा रहे है. ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक रोग है जिसका अगर समय पर इलाज नहीं किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है. मानव शरीर के किसी हिस्से में पैदा होने वाली असामान्य कोशिकाओं की बढ़ोतरी से ब्रेन ट्यूमर के रूप में होती है. विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस को सबसे पहले वर्ष 2000 में जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन (डॉयचे हिरनट्यूमरहिल्फ़) द्वारा मनाया गया था. यह गैर लाभकारी संगठन लोगो में ब्रेन ट्यूमर के बारे में शिक्षा और जन-जागरूकता पैदा करता है.

8 जून को विश्वभर में विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है:

8 जून को पूरे विश्वभर में विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है. महासागर पृथ्वी पर न सिर्फ जीवन का प्रतीक है बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी प्रमुख भूमिका निभाता है. लेकिन प्लास्टिक प्रदूषण के कारण धीरे-धीरे महासागर अपशिष्ट होते जा रहे हैं. जिससे महासागर में रहने वाले जीवो पर भी स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. महासागर की जीवा प्लास्टिक या कचरे को अपना भोजन कर खा लेते है. इस विश्व महासागर दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को उनके जीवन में महासागरों के महत्व के बारे में जागरूक करना है. पहला विश्व महासागर दिवस 08 जून 2009 को मनाया गया था. इस दिवस को वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने मान्यता दी थी.

Read Also...  29 December 2023 Current Affairs in Hindi | 29 दिसम्बर 2023 करंट अफेयर्स
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *