9 June 2020: Daily Current Affairs Accumulation in Hindi
- Gk Section
- Posted on
हमने यहाँ पर 9th June 2020 में हुए करंट अफेयर्स को संछिप्त में प्रकशित किया है. जो की आपके जनरल नॉलेज और सरकारी नौकरी SSC, UPSC, SI, Railway, Bank, Clerk और अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक होंगे. आशा करता हू हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी.
जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
भारत के मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर को हाल ही में प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे इस सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए है. इस प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार को प्रीत वर्ष विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर दिया जाता है. प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार को वर्ष 2003 से विज्ञान, रिसर्च, शिक्षा या मनोरंजन के क्षेत्र के सार्वजनिक रूप से लॉजिकल होकर धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए प्रयास करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति को दिया जा रहा है. जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर उन्हें इरफान हबीब, नंदिता दास, अनिल कपूर और दिया मिर्जा ने बधाई दी है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन एजेडडी1222 का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल जारी किया गया:
विश्व के कई कोरोना वायरस को फैले हुए 5 महीने से अधिक हो गया है और इस समय कई देश-विदेश में कोरोना की वैक्सीन के लिए काम चल रहा है. इसी बीच हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन एजेडडी1222 का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल जारी किया है. हालाँकि ब्रिटिश-स्वीडिश बहुराष्ट्रीय दवा और बायोफार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने इस वैक्सीन एजेडडी1222 का उत्पादन शुरू कर दिया है. देश के वैज्ञानिको को उम्मीद है की वैक्सीन एजेडडी1222 कोरोना वायरस के लिए कारगर होगी और यह वैक्सीन अगस्त महीने के अंत तक देश के बाजार में आ जाएगी. इस वैक्सीन के पहले चरण में 18 से 55 साल के 160 लोगों पर दवा के सकारात्मक नतीजे आये है. जबकि दुसरे और तीसरे चरण में इस वैक्सीन का प्रशिक्षण 10,000 लोगों पर किया जाएगा जिसमे बच्चे भी शामिल है. अगर वैक्सीन के प्रशिक्षण के दौरान वायरस कमजोर होता है तो इसके सफल होने की संभावना सिर्फ 50% होगी. कंपनी वैक्सीन के 3 करोड़ डोज तैयार करेगी जिसमे से 1 करोड़ का आर्डर पहले ही ब्रिटेन सरकार ने दे दिया है.
9 जून को पूरे भारत में अमर शहीद बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई.
9 जून को पूरे भारत में अमर शहीद बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई जाती है. बिरसा मुंडा का जन्म वर्ष 1875 में नागपुर में हुआ था. बिरसा मुंडा ने नेता के रूप में सभी मुंडाओं को इकठ्ठा करके अंग्रेजो से लगान माफी के लिये आन्दोलन किया था. उसके बाद 1895 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था जिसके बाद हजारीबाग केन्द्रीय कारागार उन्हें 2 वर्ष की कारावास की सजा दी गयी. बिरसा मुंडा को उनके इलाके के लोग “धरती बाबा” के नाम से पुकारा और पूजा करते थे. वर्ष 1897 से 1900 के बीच बिरसा मुंडा, मुंडाओं और अंग्रेजो के बीच युद्ध होते रहे लेकिन बिरसा मुंडा के चाहने वालो ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था. वर्ष 1898 में तांगा नदी के किनारे मुंडाओं और अंग्रेज सेनाओं में युद्ध हुआ जिसमे पहले अंग्रेजी सेना हार गयी लेकिन बाद में इसके बदले उस इलाके के बहुत से आदिवासी नेताओं की गिरफ़्तारियाँ हुईं थी. जनवरी 1900 डोमबाड़ी पहाड़ी पर एक और संघर्ष में बिरसा मुंडा के कुछ शिष्यों की गिरफ़्तारियाँ कर लिया गया उसके बाद वे भी 3 फरवरी 1900 को चक्रधरपुर में गिरफ़्तार हो गए और उन्होंने 9 जून 1900 को राँची कारागार में अंतिम साँसें ली थी. अमर शहीद बिरसा मुंडा की याद में कोकर के निकट डिस्टिलरी पुल के पास उनका एक स्टेच्यू भी लगाया गया है.