Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 13 April 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 13th April 2021 in Hindi (13 अप्रैल 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 अप्रैल 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’13 April 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 13th April 2021 in Hindi (13 अप्रैल 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से भारत की एक्सपर्ट कमेटी ने किस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?

  • सारस-V
  • स्पुतनिक-V
  • ज्य्कोव-V
  • एस्ट्राजोनिका
सही उत्तर
उत्तर: स्पुतनिक-V - कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से भारत की एक्सपर्ट कमेटी ने हाल ही में रूस की स्पुतनिक-V वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इस पर अंतिम फैसला कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) लेगा. जबकि जनवरी में कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को मंजूरी दी गयी थी.

1980 बैच के किस आईआरएस अधिकारी को चुनाव आयुक्त का अगला चीफ इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है?

  • संजी वर्मा
  • सुशील चंद्रा
  • संदीप मेहता
  • संजय माथुर
सही उत्तर
उत्तर: सुशील चंद्रा - 1980 बैच के आईआरएस अधिकारी चंद्रा को चुनाव आयुक्त का अगला चीफ इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है. हाल ही में सरकार ने निर्वाचन आयोग के सबसे बड़े पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दी है. सुशील चंद्रा ने आईआईटी रूड़की से बीटेक और देहरादून से LLB किया है.

केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किस कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी है?

  • ज्य्कोव-V
  • एस्ट्राजोनिका
  • सारस-V
  • रेमडेसिविर
सही उत्तर
उत्तर: रेमडेसिविर - केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन और इसके ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है की आने वाले समय में रेमडेसिविर की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कितने वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति अपनी मर्जी से धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र होने का अधिकार दिया है?

  • 16 वर्ष
  • 17 वर्ष
  • 15 वर्ष
  • 18 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 18 वर्ष - सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति अपनी मर्जी से धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र होने का अधिकार दिया है. साथ ही काला जादू और जबरन धर्मांतरण को नियंत्रित करने हेतु केंद्र को निर्देश देने के अनुरोध संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.

इनमे से किस राज्य सरकार ने अभिनेता सोनू सूद को कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • पंजाब सरकार
सही उत्तर
उत्तर: पंजाब सरकार - पंजाब सरकार ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. उन्होंने पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर में पहुंचाने में मदद की थी. साथ ही महामारी के बीच हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया था.

आईपीएल 2021 के कौन सी आईपीएल टीम आइपीएल में 100 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गयी है?

  • सनराइजर्स हैदराबाद
  • दिल्ली कैपिटल
  • रॉयल चैलेंजर बंगलोर
  • कोलकाता नाइट राइडर्स
सही उत्तर
उत्तर: कोलकाता नाइट राइडर्स - आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया है जिसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल में 100 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गयी है. कोलकाता से पहले मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपर किंग्स इस लीग में 100 से ज्यादा मैच जीते है.

बाफ्टा अवॉर्ड्स सेरेमनी में हॉलीवुड ड्रामा फिल्म “नोमाडलैंड” ने सबसे अधिक कितने अवॉर्ड्स अपने नाम किये है?

  • 2 अवॉर्ड्स
  • 3 अवॉर्ड्स
  • 4 अवॉर्ड्स
  • 5 अवॉर्ड्स
सही उत्तर
उत्तर: 4 अवॉर्ड्स - बाफ्टा अवॉर्ड्स सेरेमनी में हॉलीवुड ड्रामा फिल्म "नोमाडलैंड" ने सबसे अधिक 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किये है. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है जबकि निर्देशक क्लो झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.

निम्न में से कौन सा सात अजूबों में शामिल किसी प्रतिमा से भी ऊंची प्रतिमा बना रहा है?

  • जापान
  • ब्राजील
  • मालदीव
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: ब्राजील - ब्राजील विश्व के पहला देश बन गया है जो की 7 अजूबों में शामिल किसी प्रतिमा से भी ऊंची प्रतिमा बना रहा है. ब्राजील के एनकांटाडो जिले में जीसस क्राइस्ट की 43 मीटर ऊंची प्रतिमा बनाई जा रही है. यह 30 मीटर ऊंची क्राइस्ट द रिडीमर स्टेच्यू से 13 मीटर ऊंची होगी.

Current Affairs in Hindi – 12 April 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *