Current Affairs in Hindi – 22 April 2019 Questions and Answers

22 April 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information

भारत और विदेश से सम्बंधित “22 अप्रैल 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘22 April 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.


22 अप्रैल 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. भारत के किस शहर में पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित मेट्रो ट्रेन चलायी गयी है?
क. मुंबई
ख. चेन्नई
ग. कोलकत्ता
घ. दिल्ली

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. दिल्ली - भारत की राजधानी दिल्ली में पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित मेट्रो ट्रेन चलायी गयी है. पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित मेट्रो ट्रेन वायलट लाइन पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से केंद्रीय सचिवालय के बीच चलायी गयी है.

प्रश्‍न 2. भारत के किस राज्य में एस्सेल वर्ल्ड ने एक इंटरेक्टिव बर्ड पार्क लांच किया है?
क. केरल
ख. महाराष्ट्र
ग. उत्तराखंड
घ. बिहार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. महाराष्ट्र - भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई के गोराई में हाल ही में एस्सेल वर्ल्ड ने एक इंटरेक्टिव बर्ड पार्क (स्वतंत्र पक्षी विहार) लांच किया है इस पार्क का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा बर्ड पार्क स्थापित करना है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करता हो.

प्रश्‍न 3. वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में किस बैंक को 22.63 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 5,885.12 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है?
क. यस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. एचडीएफसी बैंक
घ. पंजाब नेशनल बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. एचडीएफसी बैंक - वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक को 22.63 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 5,885.12 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है. जबिक पिछले वर्ष इसी तिमाही में बैंक को 4,799.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

प्रश्‍न 4. निम्न में से किसने मानसिक रोगी को फांसी की सजा नहीं देने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है?
क. हाईकोर्ट
ख. सुप्रीम कोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. नीति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सुप्रीम कोर्ट - सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमन की अध्यक्षता वाली जस्टिस एम एम शांतानागौदर और इंदिरा बनर्जी ने मानसिक रोगी को फांसी की सजा नहीं देने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.

प्रश्‍न 5. 22 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. पृथ्वी दिवस
ख. नोसेना दिवस
ग. सविधान स्थापना दिवस
घ. विश्व डाक दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पृथ्वी दिवस - 22 अप्रैल को विश्वभर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को विश्वभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है. साथ ही 22 अप्रैल को विश्वभर में जल संसाधन दिवस भी मनाया जाता है.

प्रश्‍न 6. आईपीएल 2019 में किस टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन पर एक मैच के दौरान 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है?
क. दिल्ली कैपिटल
ख. किंग्स इलेवन पंजाब
ग. चेन्नई सुपर किंग्स
घ. रॉयल चैलेंजर बंगलौर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. किंग्स इलेवन पंजाब - आईपीएल 2019 में 37वें मैच में दौरान स्लो ओवर-रेट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन पर एक मैच के दौरान 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

प्रश्‍न 7. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर किसने 20-20 लाख का जुर्माना लगाया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. बीसीसीआई लोकपाल
घ. केंद्र सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. बीसीसीआई लोकपाल - बीसीसीआई लोकपाल ने हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर कॉफी विद करण शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए 20-20 लाख का जुर्माना लगाया है.

प्रश्‍न 8. निम्न में से कौन सा फूटबाल खिलाडी युवेंटस सीरी ए टाइटल जीतकर यूरोप के तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने वाला पहला फूटबाल खिलाडी बन गया है?
क. सुनील छेत्री
ख. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
ग. फिओरेन्टीना
घ लिओनेल मेस्सी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. क्रिस्टियानो रोनाल्डो - हाल ही में इटली के क्लब युवेंटस ने आठवीं बार युवेंटस सीरी ए टाइटल जीता है इस जीत के साथ इटली के क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप के तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले पहले फूटबाल खिलाडी बन गए है.

प्रश्‍न 9. पूर्व टेनिस खिलाडी सुपरमॉम मैगी अमृतराज का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 82 वर्ष
ख. 85 वर्ष
ग. 92 वर्ष
घ. 95 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 92 वर्ष - पूर्व टेनिस खिलाडी सुपरमॉम मैगी अमृतराज का हाल ही में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. चेन्नई के नुंगमबक्कम में सेंट टेरेसा चर्च में 23 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस देश ने नए शक्तिशाली आयुधों से युक्त हथियार का सफल परीक्षण किया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. उत्तर कोरिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. उत्तर कोरिया - उत्तर कोरिया देश ने हाल ही में नए शक्तिशाली आयुधों से युक्त हथियार का परीक्षण किया है. ये हथियार शक्तिशाली आयुधों से लैस है.
Read Also...  Current Affairs - 08 April 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *