4 अप्रैल 2022 – Current Affairs in Hindi

4 April 2022 Current Affairs – Hindi GK of 4th April 2022

Hindi gk of 4 April 2022 – भारत और विदेश (India and World) से सम्बंधित 4 अप्रैल 2022 Hindi Current Affairs के सबाल और जबाब (Questions and Answers) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी.

Top Hindi current affairs questions of 4th April 2022 in Hindi

Current gk of 4 April 2022 in Hindi on National and International with explanation, here is covered 4th April 2022 all important current affairs for competitive exams.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में 2022-2027 की अवधि के लिए नवीकरणीय ऊर्जा नीति को मंज़ूरी दे दी है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • कर्नाटक सरकार

उत्तर:कर्नाटक सरकार

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का लोगो, शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च किया है?

  • राजनाथ सिंह
  • अनुराग ठाकुर
  • हरदीप सिंह पूरी
  • नरेंद्र सिंह

उत्तर:अनुराग ठाकुर

निम्न में से किसने हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है?

  • आरएस गरखल
  • संजीत वर्मा
  • अजय सिंह
  • डॉ एस राजू

उत्तर:डॉ एस राजू

निम्न में से किस विश्वविद्यालय के कुलपति, महेश वर्मा को “NABH” का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • जेएनयू विश्वविद्यालय
  • केरल विश्वविद्यालय
  • इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय

उत्तर:इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय

1.6 बिलियन अमरीकी डालर की राशि के डील के साथ किस बैंक ने हाल ही में सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय का अधिकरण करने की घोषणा की है?

  • आईडीबीआई बैंक
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • एक्सिस बैंक

उत्तर:एक्सिस बैंक

भारत का कौन सा राज्य वित वर्ष 2021-22 के दौरान उत्पादन में 10 लाख टन के अंतर के साथ सब्जियों के उत्पादक में पहले स्थान पर रहा है?

  • केरल
  • गुजरात
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश

उत्तर:उत्तर प्रदेश

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में ग्राम पंचायतों में जाति पूर्वाग्रह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान “विनय समरस्य पहल” शुरू किया है?

  • केरल सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • कर्नाटक सरकार

उत्तर:कर्नाटक सरकार

निम्न में से किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में भारत में स्टार्टअप संस्थापकों के लिए “स्टार्टअप फाउंडर्स हब’ प्लेटफॉर्म” लांच किया है?

  • गूगल
  • मेटा
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • टाटा

उत्तर:माइक्रोसॉफ्ट

भारतीय और फ्रांसीसी नौसेना के बीच हाल ही में “वरुण” नामक द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है?

  • 12वां संस्करण
  • 15वां संस्करण
  • 20वां संस्करण
  • 25वां संस्करण

उत्तर:20वां संस्करण

हाल ही में किसके द्वारा State of World Population (SoWP) रिपोर्ट जारी की गयी है?

  • संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
  • यूनिसेफ
  • विश्व बैंक
  • निति आयोग

उत्तर:संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष

4 April 2022 – राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटना व्याख्या

Current Affairs highlights of today’s 4th April 2022 general knowledge in Hindi, explore all latest current gk of 4 April 2022.

कर्नाटक सरकार ने 2022-2027 की अवधि के लिए नवीकरणीय ऊर्जा नीति को मंज़ूरी दी

कर्नाटक सरकार ने हाल ही में 2022-2027 की अवधि के लिए कर्नाटक नवीकरणीय ऊर्जा नीति को मंजूरी दे दी है. जिसके द्वारा राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में राज्य में 10 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता हासिल करना है. राज्य सरकार का नवीकरणीय ऊर्जा को देश के अन्य राज्यों में भेजने करने का भी लक्ष्य रखा है.

अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का लोगो, शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च किया

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और कर्नाटक के राज्यपाल, टीसी गहलोत ने हाल ही में बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का लोगो, शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च किया है. यह गेम्स 2021 कर्नाटक में 24 अप्रैल से 3 मई, 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा.

डॉ एस राजू ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया

वर्ष 1988 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में शामिल हुए डॉ एस राजू ने हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने आरएस गरखल की जगह स्थान लिया है. जो की 31 मार्च, 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे. जबकि इससे पहले डॉ एस राजू जीएसआई मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक और राष्ट्रीय प्रमुख, मिशन- III और IV के पद पर थे.

इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति, महेश वर्मा को “NABH” का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया

इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति, महेश वर्मा को हाल ही में अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड “NABH” का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह NABH भारतीय गुणवत्ता परिषद का एक संघटक बोर्ड है. और NABH एशियन सोसाइटी फॉर क्वालिटी इन हेल्थकेयर के बोर्ड का भी सदस्य है.

एक्सिस बैंक ने हाल ही में सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय का अधिकरण करने की घोषणा की

एक्सिस बैंक ने हाल ही में .6 बिलियन अमरीकी डालर यानी 12,325 करोड़ रुपये की राशि के डील के साथ हाल ही में सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय का अधिकरण करने की घोषणा की है. यह लेन-देन सिटीबैंक इंडिया के उपभोक्ता बैंकिंग व्यवसायों सहित होगा.

उत्तर प्रदेश वित वर्ष 2021-22 के दौरान उत्पादन में 10 लाख टन के अंतर के साथ सब्जियों के उत्पादक में पहले स्थान पर रहा

वर्ष 2020 से दो साल के बाद वित वर्ष 2021-22 के दौरान पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़कर उत्तर प्रदेश सब्जियों के उत्पादक में पहले स्थान पर रहा है. वित वर्ष 2021-22 के दौरान उत्तर प्रदेश में सब्जियों का उत्पादन 29.58 मिलियन टन होने की उम्मीद है जो की 2020-21 में 29.16 मिलियन टन से कम है.

कर्नाटक सरकार ने ग्राम पंचायतों में जाति पूर्वाग्रह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान “विनय समरस्य पहल” शुरू की

कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार ने हाल ही में राज्य की ग्राम पंचायतों में जाति पूर्वाग्रह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान “विनय समरस्य पहल” शुरू किया है. इस पहल का नाम तीन साल के दलित बच्चे विनय के नाम पर रखा गया था.

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में भारत में स्टार्टअप संस्थापकों के लिए “स्टार्टअप फाउंडर्स हब’ प्लेटफॉर्म” लांच किया

टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में भारत में स्टार्टअप संस्थापकों के लिए “स्टार्टअप फाउंडर्स हब’ प्लेटफॉर्म” लांच किया है. यह प्लेटफार्म स्टार्टअप्स को 300,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक के लाभ और क्रेडिट की पेशकश करेगा. इस प्लेटफॉर्म को माइक्रोसॉफ्ट ने सैकड़ों संस्थापकों के साथ व्यापक शोध और बातचीत के बाद बनाया गया.

भारतीय और फ्रांसीसी नौसेना के बीच हाल ही में “वरुण” नामक द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का 20वां संस्करण आयोजित किया गया

भारतीय और फ्रांसीसी नौसेना के बीच हाल ही में अरब सागर में “वरुण” नामक द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का 20वा संस्करण आयोजित किया गया है. दोनों देशो की नौसेना की बीच इस द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का वर्ष 1993 से आयोजन किया जा रहा है और इस अभ्यास को 2001 में ‘वरुण’ नाम दिया गया था.

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष द्वारा State of World Population (SoWP) रिपोर्ट जारी की गयी

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष द्वारा हाल ही में State of World Population (SoWP) रिपोर्ट का 2022 का संस्करण जारी किया गया है. जिसका शीर्षक “Seeing the Unseen: The case for action in the neglected crisis of unintended pregnancy” रखा गया है.

Current Affairs in Hindi – 3 April 2022

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *