Current Affairs

9 अप्रैल 2022 – Current Affairs in Hindi

9 April 2022 Current Affairs – Hindi GK of 9th April 2022

Hindi gk of 9 April 2022 – भारत और विदेश (India and World) से सम्बंधित 9 अप्रैल 2022 Hindi Current Affairs के सबाल और जबाब (Questions and Answers) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी.

Top Hindi current affairs questions of 9th April 2022 in Hindi

Current gk of 9 April 2022 in Hindi on National and International with explanation, here is covered 9th April 2022 all important current affairs for competitive exams.

केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की है?

  • 50 वर्ष
  • 45 वर्ष
  • 27 वर्ष
  • 18 वर्ष
Show Answer
उत्तर: 18 वर्ष - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केंद्र सरकार ने हाल ही में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की है. निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी.

हाल ही में किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व की 99% आबादी प्रदूषित हवा में सांस ले रही है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
Show Answer
उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन - विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व की 99% आबादी प्रदूषित हवा में सांस ले रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, 117 देशों के 6,000 से अधिक शहर अपनी वायु गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन निवासी अभी भी नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और सूक्ष्म कणों के अस्वास्थ्यकर स्तर से प्रभावित हैं.

निम्न में से किस प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार को “मैं तो यहां हूं” कविताओं के संग्रह के लिए “सरस्वती सम्मान 2021” से सम्मानित किया गया?

  • प्रोफेसर रामदरश मिश्र
  • प्रोफेसर संजय सिंह
  • प्रोफेसर संदीप शर्मा
  • प्रोफेसर संकेत सिंह
Show Answer
उत्तर: प्रोफेसर रामदरश मिश्र - केके बिड़ला फाउंडेशन ने हाल ही में प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश को "मैं तो यहां हूं" कविताओं के संग्रह के लिए "सरस्वती सम्मान 2021" से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस फाउंडेशन की चयन समिति के वर्तमान प्रमुख डॉ सुभाष सी कश्यप है.

निम्न में से किसने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है?

  • निति आयोग
  • भारत सरकार
  • विश्व बैंक
  • यूनेस्को
Show Answer
उत्तर: भारत सरकार - भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY), उपाध्यक्ष के रूप में होंगे.

हाल ही में किस बैंक ने UnionNXT और डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन प्रोजेक्ट SAMBHAV लांच किया है?

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • केनरा बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यस बैंक
Show Answer
उत्तर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये के निवेश परिव्यय के साथ UnionNXT और डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन प्रोजेक्ट SAMBHAV लांच किया है. जिसका लक्ष्य 2025 तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 50 प्रतिशत कारोबार शुरू करना है.

आरबीआई ने किस बैंक के MD और CEO एम नटराजन के कार्यकाल में 2 वर्ष का विस्तार किया है?

  • सिंडिकेट बैंक
  • इंडियन बैंक
  • आरएल बैंक
  • डीसीबी बैंक
Show Answer
उत्तर: डीसीबी बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में डीसीबी बैंक के MD और CEO एम नटराजन के कार्यकाल में 2 वर्ष का विस्तार किया है. अब उनका कार्यकाल 29 अप्रैल, 2022 से 28 अप्रैल, 2024 तक लागू रहेगा. आरबीआई ने बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के कार्यकाल को 15 साल तक सीमित कर दिया है.

इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में आपातकाल के दौरान जनता के लिए “कावल उथवी” एप्प लांच किया है?

  • पंजाब सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • तमिलनाडु सरकार
Show Answer
उत्तर: तमिलनाडु सरकार - तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में आपातकाल के दौरान जनता के लिए "कावल उथवी" एप्प लांच किया है. जो की नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति के दौरान पुलिस सहायता लेने में मदद करता है. इस एप्प में एक आपातकालीन सहायता और एक डायल सुविधा (डायल-112/100/101) शामिल है.

भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने हाल ही में किस राज्य में एक पायलट प्रोजेक्ट “वन हेल्थ” शुरू किया है?

  • दिल्ली
  • उत्तराखंड
  • जम्मू और कश्मीर
  • चेन्नई
Show Answer
उत्तर: उत्तराखंड - भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने हाल ही में उत्तराखंड में वन हेल्थ सपोर्ट यूनिट के जरिये से वन हेल्थ फ्रेमवर्क को लागू करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट "वन हेल्थ" शुरू किया है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का हाल ही में कौन सा संस्करण जारी किया गया है?

  • 7वां
  • 10वां
  • 12वां
  • 15वां
Show Answer
उत्तर: 12वां - क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने विषय 2022 के अनुसार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का हाल ही में 12वां संस्करण जारी किया गया है. जिसमे विश्व के टॉप 100 में आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को स्थान मिला है. इस रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे 65 वें स्थान पर है और आईआईटी 72 वें स्थान पर है.

Current Affairs in Hindi – 8 April 2022

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *