Current Affairs

2 August 2021 Current Affairs

GK Quiz on 2nd August 2021 in Hindi (2 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘2 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 2 August 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 2nd August 2021 in Hindi (2 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया है?

  • सिक्किम
  • नागालैंड
  • बिहार
  • केरल

उत्तर: केरल – केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने केरल में राज्य की पहली सड़क सुरंग कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया है. इस कुथिरन सुरंग से केरल के तमिलनाडु एवं कर्नाटक से संपर्क में काफी सुधार होगा, यह 1.6 किमी लंबी यह सुरंग पीची-वजहानी वन्यजीव अभयारण्यसे होकर गुजरती है.


केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने किस शहर में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास किया है?

  • इंदोर
  • लखनऊ
  • कानपूर
  • हमीरपुर

उत्तर: लखनऊ – केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने हाल ही में लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास किया. यह उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज एक विशाल संकुल बनाकर आगे बढ़ेगा. लखनऊ में बनने वाले उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज पर क़रीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएँगे.


हाल ही में किसने लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?

  • श्री दीपक दास
  • श्री संजीत मेहता
  • श्री सुदीप सागर
  • श्री मनीष शर्मा

उत्तर: श्री दीपक दास – हाल ही में श्री दीपक दास ने लेखा महानियंत्रक (सीजीए) का 25वें अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. वे 1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी हैं वे भारतीय सिविल लेखा सेवा की प्रशिक्षण अकादमी इंस्‍टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट अकाउंट्स एंड फाइनैंस (आईएनजीएएफ) के निदेशक भी रहे हैं.


निम्न में से किस मंत्रालय के अधीन जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित “Biotech-PRIDE Guidelines” की घोषणा की गयी है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • विज्ञान मंत्रालय
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

उत्तर: विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित “Biotech-PRIDE Guidelines” की घोषणा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की है. इसका उद्देश्य भारत में कई शोध समूहों में सूचना के आदान-प्रदान को सक्षम बनाना और अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है.


राज्यसभा में नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2021 पारित होने के बाद बोर्ड के सदस्य 4 से बढ़कर कितने हो गए है?

  • 5 सदस्य
  • 6 सदस्य
  • 7 सदस्य
  • 8 सदस्य

उत्तर: 6 सदस्य – राज्यसभा में नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2021 पारित होने के बाद बोर्ड के सदस्य 4 से बढ़कर 6 हो गए है. इस विधेयक का उद्देश्य नारियल विकास बोर्ड के अध्यक्ष को गैर-कार्यकारी निदेशक बनाना है. जबकि गुजरात और आंध्र प्रदेश राज्य अपने प्रतिनिधियों को बोर्ड में नामित कर सकेंगे.


पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला को किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?

  • महात्मा गाँधी पुरस्कार
  • राजीव गाँधी पुरस्कार
  • लोकमान्य तिलक पुरस्कार
  • इंदिरा गाँधी पुरस्कार

उत्तर: लोकमान्य तिलक पुरस्कार – पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला को कोरोना महामारी के दौरान उनके काम के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाकर और फिर देश के नागरिकों को सस्ती कीमत पर दवा उपलब्ध कराकर कई लोगों की जान बचाई है.


वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे को भारत की किस सेना का नया उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है?

  • जल सेना
  • वायु सेना
  • नौसेना
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: नौसेना – वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे को भारत की नौसेना का नया उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है. उन्होंने वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार से डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ का पदभार ग्रहण किया है जो की 39 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए है. 1 जनवरी, 1984 को वाइस एडमिरल घोरमडे को नौसेना में नियुक्त किया गया था और वे नेविगेशन और दिशा विशेषज्ञ हैं.


अगस्त के लिए किस देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है?

  • जापान
  • श्री लंका
  • मालदीव
  • भारत

उत्तर: भारत – भारत को इस वर्ष अगस्त के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है. भारत राष्ट्र आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा और शांति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई के तीन प्रमुख क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. 1 जनवरी, 2021 को सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल शुरू हुआ था.


Current Affairs in Hindi – 1 August 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *