Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 2 December 2022 Questions and Answers

2 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘2 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘2 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 2 December 2022 in Hindi (2 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

निम्न में से किस शहर ने सोलर प्लांट के लिए भारत के पहले रिटेल म्युनिसिपल ग्रीन बॉन्ड की योजना बनाई है?

  • पुणे
  • मुंबई
  • चेन्नई
  • इंदौर
Show Answer
Ans. इंदौर - मध्य प्रदेश के इंदौर ने हाल ही में सोलर प्लांट के लिए भारत के पहले रिटेल म्युनिसिपल ग्रीन बॉन्ड की योजना बनाई है. जो व्यक्तिगत निवेशकों को लक्षित करता है, जिसमें सौर ऊर्जा परियोजना को निधि देने के लिए आय का उपयोग किया जाता है.

“मरिएम वेबस्टर” ने वर्ष 2022 के लिए किस शब्द को वर्ड ऑफ ऑफ द ईयर घोषित किया है?

  • इनफ़ोसिस
  • गैसलाइटिंग
  • टाइमिंग
  • जिम्टिंग
Show Answer
Ans. गैसलाइटिंग - "मरिएम वेबस्टर" ने हाल ही में वर्ष 2022 के लिए गैसलाइटिंग शब्द को वर्ड ऑफ ऑफ द ईयर घोषित किया है. शब्दकोश में इस शब्द को इस प्रकार परिभाषित किया गया है: "विशेष रूप से अपने स्वयं के लाभ के लिए किसी को व्यापक रूप से गुमराह करने का कार्य या अभ्यास"

निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी के आर्टेमिस-1 ने पृथ्वी से 4 लाख किलोमीटर दूर पहुंच कर नया रिकॉर्ड बनाया है?

  • इसरो
  • स्पेस एक्स
  • नासा
  • ईसा
Show Answer
Ans. नासा - अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के आर्टेमिस-1 ने हाल ही में पृथ्वी से 4 लाख किलोमीटर दूर पहुंच कर नया रिकॉर्ड बनाया है. अर्टेमिस 1 का ओरियन कैप्सूल पृथ्वी से करीब 4 लाख 19 हजार 378 किलोमीटर दूर पहुंच गया है।. यह अर्टेमिस 1 का ओरियन कैप्सूल लगभग 6 दिन तक चांद की कक्षा में चक्कर लगाएगा.

इनमे से किस शहर की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक ने विश्व की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन लांच की है?

  • पुणे
  • दिल्ली
  • इंदोर
  • हैदराबाद
Show Answer
Ans. हैदराबाद - हैदराबाद की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक ने विश्व की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन लांच की है. भारत बायोटेक द्वारा iNCOVACC को हाल ही में आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के तहत 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी मिली है.

हाल ही में किस देश के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध करने की घोषणा की गयी है?

  • जापान
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफगानिस्तान
Show Answer
Ans. ऑस्ट्रेलिया - ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को हाल ही में विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध करने की घोषणा की गयी है. विश्व का सबसे बड़ा प्रवाल भित्ति पारिस्थितिकी तंत्र जलवायु परिवर्तन और महासागरों के गर्म होने से काफी प्रभावित हुआ है. बार-बार ब्लीचिंग की घटनाएं और ला नीना रीफ को खतरे में डाल रहे हैं.

Read Also:-

  • Posts not found

हाल ही में किसने हिमालयी याक को “Food Animal” के रूप में मंजूरी दे दी है?

  • भारतीय आयोग
  • केंद्र सरकार
  • निति आयोग
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
Show Answer
Ans. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण - भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने हाल ही में हिमालयी याक को "Food Animal" के रूप में मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद अत्यधिक ऊंचाई पर रहने वाले जानवरों की आबादी में तेजी से हो रही गिरावट को रोकने में मदद मिलेगी.

ग्लोबल प्राइम सिटीज इंडेक्स में भारत का कौन सा शहर 22वें स्थान पर रहा है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • चेन्नई
Show Answer
Ans. मुंबई - ग्लोबल प्राइम सिटीज इंडेक्स में भारत का मुंबई 22वें स्थान पर रहा है. नाइट फ्रैंक की तरफ से जुलाई-सितंबर तिमाही, 2022 के लिए तैयार "प्राइम ग्लोबल सिटीज सूचकांक" पर आधारित एक रिपोर्ट में कहा गया है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित के लिए प्रसून जोशी ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • गुजरात सरकार
  • उत्तराखंड सरकार
Show Answer
Ans. उत्तराखंड सरकार - उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित के लिए लेखक एवं गीतकार प्रसून जोशी ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. संस्कृति निदेशालय की ओर से पद्मश्री प्रसून जोशी को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *