Current Affairs

23-December-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 23 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

23 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 23rd December 2021 in Hindi


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के किस शहर में औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे?

  • लखनऊ
  • कानपूर
  • वाराणसी
  • हमीरपुर
Show Answer
उत्तर: वाराणसी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसम्बर को यानी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे. जिसे 30 एकड़ भूमि में फैली इस डेयरी का निर्माण लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

नासा ने जूनो मिशन द्वारा किस ग्रह के चंद्रमा गैनीमेड के पास रिकॉर्ड की गई ध्वनी को जारी किया है?

  • बुध
  • शनि
  • मंगल
  • बृहस्पति
Show Answer
उत्तर: बृहस्पति - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने जूनो मिशन बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा गैनीमेड के पास रिकॉर्ड की गई ध्वनी को जारी किया है. जूनो ने सौर मंडल के सबसे बड़े चंद्रमा पर अपने फ्लाईबाई से डेटा वापस भेजा है. रिकॉर्डिंग के दौरान जूनो गैनीमेड की सतह के 1,038 किलोमीटर के भीतर था.

भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने किस मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलियन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किए है?

  • दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना
  • मुंबई मेट्रो रेल परियोजना
  • कोलकता मेट्रो रेल परियोजना
  • सूरत मेट्रो रेल परियोजना
Show Answer
उत्तर: सूरत मेट्रो रेल परियोजना - भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने हाल ही में गुजरात में 40.35 किलोमीटर की सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलियन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किए है. जिस परियोजना की कुल लागत 1.50 अरब यूरो है, जिसमें से केएफडब्ल्यू 442.26 मिलियन यूरो का वित्तपोषण कर रहा है.

निम्न में से किस महिला खिलाडी को 5 अन्य लोगों के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?

  • साइना नेहवाल
  • पीवी सिंधु
  • अवनि चतुर्वेदी
  • दिव्या कपूर
Show Answer
उत्तर: पीवी सिंधु - महिला खिलाडी पीवी सिंधु को हाल ही में 5 अन्य लोगों के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. अब इन छह सदस्यों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला होगा.

निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महानदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल “टी-सेतु” का उद्घाटन किया है?

  • केरल
  • ओडिशा
  • बिहार
  • उत्तराखंड
Show Answer
उत्तर: ओडिशा - ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में कटक जिले में महानदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल "टी-सेतु" का उद्घाटन किया है. जो की 3.4 किमी लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा पुल है. यह पुल बडम्बा में गोपीनाथपुर, बांकी में बैदेश्वर को सिंघानाथ पीठ से जोड़ता है और इसे अंग्रेजी अक्षर ‘T’ के आकार में बनाया गया है.

इनमे से किसने हाल ही में टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
  • जनजातीय आयोग
Show Answer
उत्तर: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस द्वारा एयर इंडिया, एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. वर्तमान में एयर इंडिया का पूर्ण स्वामित्व सरकार के पास है.

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी-2021 में भारत की हॉकी टीम ने कौन सा मेडल जीता है?

  • गोल्ड मेडल
  • सिल्वर मेडल
  • ब्रोंज मेडल
  • इनमे से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर: ब्रोंज मेडल - एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी-2021 में भारत की हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया है. जबकि भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत को जापान ने 5-3 से हराया है.

हाल ही में किस देश ने सिनेमैटिक रिलीज़ में सेंसरशिप को समाप्त करने की घोषणा की है?

  • जापान
  • चीन
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • अमेरिका
Show Answer
उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात - संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में सिनेमैटिक रिलीज़ में सेंसरशिप को समाप्त करने की घोषणा की है. सरकार के यह फैसला विदेशियों को आकर्षित करने के लिए यूएई प्रशासन ने सेंसरशिप को समाप्त करने के उद्देश्य से लिया है. साथ ही प्रशासन ने दर्शकों के लिए "21 साल से ऊपर" की एक नई कैटेगरी भी पेश की है.

Current Affairs in Hindi – 22 December 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *