Current Affairs in Hindi – 24 December 2022 Questions and Answers

24 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘24 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘24 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 24 December 2022 in Hindi (24 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस शहर में देश की सबसे लंबी “एस्केप टनल” खोली है?

  • कश्मीर
  • पुणे
  • मुंबई
  • कश्मीर
Show Answer
Ans. कश्मीर - भारतीय रेलवे ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में 111 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन बनिहाल-कटरा रेल लाइन में 12.89 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का काम पूरे होने के बाद देश की की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग को खोल दिया गया है. आपात स्थिति में बचाव और बहाली कार्यों को सुगम बनाने के लिए एस्केप टनल का प्रावधान किया गया है.

प्यूमा इंडिया ने हाल ही में किस अभिनेत्री को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?

  • कटरीना कैफ
  • दिया मिर्ज़ा
  • अनुष्का शर्मा
  • सुष्मिता सेन
Show Answer
Ans. अनुष्का शर्मा - कैजुअल और एथलेटिक फुटवियर के निर्माता और डिजाइनर, प्यूमा इंडिया ने हाल ही में "महिला उपभोक्ता खंड के प्रति प्यूमा की मजबूत प्रतिबद्धता को तेज करना" के उद्देश्य से अनुष्का शर्मा को को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. अब विराट कोहली, केएल राहुल, करीना कपूर, युवराज सिंह, हार्डी सिद्धू के बाद अब अनुष्का भारत में प्यूमा प्रोडक्ट्स का प्रचार करेंगी.

निम्न में से किस राज्य की संस्कृति गमाका को लोकप्रिय बनाने वाले एचआर केशव मूर्ति का हाल ही में निधन हो गया है?

  • केरल
  • कर्नाटक
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
Show Answer
Ans. कर्नाटक - कर्नाटक राज्य की संस्कृति गमाका को लोकप्रिय बनाने वाले और पद्मश्री से सम्मानित एचआर केशव मूर्ति का हाल ही में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. केशव मूर्ति का जन्म गमाका कलाकारों के परिवार में हुआ था और उन्होंने अपने पिता से इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

अगले वर्ष 1-11 फरवरी 2023 को होने वाले फीफा विश्वकप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

  • स्पेन
  • अर्जेंटीना
  • इंग्लैंड
  • मोरक्को
Show Answer
Ans. मोरक्को - फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने घोषणा की है की अगले वर्ष 1-11 फरवरी 2023 को होने वाले फीफा विश्वकप की मेजबानी मोरक्को करेगा. मोरक्को ने 2013 और 2014 में क्लब विश्व कप की मेजबानी की है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में कितने वर्षो के बाद म्यांमार पर अपने पहले प्रस्ताव को अपनाया है?

  • 44 सालों
  • 54 सालों
  • 64 सालों
  • 74 सालों
Show Answer
Ans. 74 सालों - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में 74 सालों के बाद म्यांमार पर अपने पहले प्रस्ताव को अपनाया है. जिसमें हिंसा को समाप्त करने की मांग की गई और सैन्य शासकों से अपदस्थ नेता आंग सान सू की सहित सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का आग्रह किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी 2023 को किस राज्य में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे?

  • महाराष्ट्र
  • कर्नाटक
  • गुजरात
  • दिल्ली
Show Answer
Ans. कर्नाटक - 26वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 हुबली-धारवाड़ के जुड़वां शहरों में आयोजित किया जायेगा जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों में से एक के सहयोग से किया जाता है.

निम्न में से कौन सा देश पहली बार 27 फरवरी से 5 मार्च 2023 होने वाले वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज की मेजबानी करेगा?

  • भारत
  • जापान
  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Ans. भारत - भारत के गोवा के पणजी में 27 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक गोवा विश्वविद्यालय परिसर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में भारत के पहले विश्व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर श्रृंखला टूर्नामेंट की मेजबानी की जाएगी.

सुहेल एजाज खान को हाल ही में किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?

  • जापान
  • चीन
  • सऊदी अरब
  • बांग्लादेश
Show Answer
Ans. सऊदी अरब - सुहेल एजाज खान को हाल ही में सऊदी अरब में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. सुहेल एजाज खान 1997 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में लेबनान में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 11 December 2017 for SSC Exam
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *