भारत और विदेश से सम्बंधित “27 दिसम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘27 December 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
प्रश्न 1. हाल ही में केंद्र सरकार ने रोहतांग दर्रे का नाम बदलकर ______ कर दिया है?
क. मोदी सुरंग
ख. अमित शाह सुरंग
ग. अटल सुरंग
घ. पटेल सुरंग
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अटल सुरंग - हाल ही में केंद्र सरकार ने रोहतांग दर्रे का नाम बदलकर "अटल सुरंग" कर दिया है. मनाली को लेह से जोड़ने वाली रोहतांग सुरंग अब अटल सुरंग के रूप में जानी जाएगी.
प्रश्न 2. हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद विमल हाल ही में ______ में निधन हो गया है?
क. भारत
ख. श्रीलंका
ग. बांग्लादेश
घ. नेपाल
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. श्रीलंका - हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद विमल हाल ही में श्रीलंका में 80 वर्ष की आयु में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. वे लेखक के साथ-साथ अनुवादक और जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय के पूर्व प्रोफेसर थे.
प्रश्न 3. निम्न में से किस राज्य सरकार ने रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति बढाकर 60 वर्ष कर दी है?
क. दिल्ली सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. तेलंगाना सरकार
घ. केरल सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. तेलंगाना सरकार - तेलंगाना सरकार ने हाल ही में रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है. राज्य सरकार कार्गो और पार्सल सेवाएं आरंभ करे जिससे अधिक लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिले सके.
प्रश्न 4. केंद्र सरकार के द्वारा जारी गुड गवर्नेंस सूचकांक में भारत के किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
क. ओडिशा
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. तमिलनाडु
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. तमिलनाडु - केंद्र सरकार के द्वारा जारी गुड गवर्नेंस सूचकांक में भारत के तमिलनाडु राज्य को पहला स्थान मिला है. तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश का स्थान मिला है.
प्रश्न 5. हाल ही में किसके द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में बैंकिंग फ्रॉड 74 फीसदी बढ़कर 71,543 करोड़ रुपए के हुए है?
क. वर्ल्ड बैंक
ख. स्कॉटलैंड बैंक
ग. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया
घ. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया - हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में बैंकिंग फ्रॉड 74 फीसदी बढ़कर 71,543 करोड़ रुपए के हुए है. रिपोर्ट के मुताबिक, धोखाधड़ी के कुल मामलों में 55.4% सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से जुड़े थे.
प्रश्न 6. इनमे से कौन सा भारतीय बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज है?
क. विराट कोहली
ख. रोहित शर्मा
ग. शिखर धवन
घ. सुरेश रैना
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रोहित शर्मा - भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर खिलाडी रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज है. अब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो ने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाये है. सबसे ज्यादा 4 शतक भारत के रोहित शर्मा ने लगाये है.
प्रश्न 7. वर्ष 2019 की मोस्ट वैल्यूएबल प्लेइंग इलेवन में कौन सा फुटबॉल खिलाडी साल का सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी रहा हैं?
क. नेमार
ख. किलियन एमबाप्पे
ग. केविन डि ब्रुएन
घ. रहीम स्टर्लिंग
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. किलियन एमबाप्पे - वर्ष 2019 की मोस्ट वैल्यूएबल प्लेइंग इलेवन में फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के किलियन एमबाप्पे साल के सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी रहे है. जबकि दुसरे स्थान पर नेमार रहे है.
प्रश्न 8. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन कितने टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं?
क. 100 टेस्ट मैच
ख. 120 टेस्ट मैच
ग. 150 टेस्ट मैच
घ. 180 टेस्ट मैच
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 150 टेस्ट मैच - इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच खेलने के साथ ही दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. साथ ही 37 वर्षीय जेम्स एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं.
प्रश्न 9. भारत के किस टेनिस खिलाडी ने साल 2020 में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है?
क. सानिया मिर्ज़ा
ख. महेश भूपति
ग. लिएंडर पेस
घ. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. लिएंडर पेस - भारत के महान टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस ने हाल ही में साल 2020 में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने टेनिस कैरिएर में 18 ग्रैंडस्लैम युगल समेत कई खिताब जीते है.
प्रश्न 10. बॉलिंग एक्शन को लेकर पीसीबी ने किस खिलाडी पर एक बार फिर बैन लगाया है?
क. उमर अकमल
ख. मोहम्मद हफीज
ग. मोहम्मद अलीम
घ. मोहम्मद दिलशाद
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. मोहम्मद हफीज - बॉलिंग एक्शन को लेकर पीसीबी ने हाल ही में पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज पर एक बार फिर बैन लगाया है. वे इंग्लिश क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट्स में गेंदबाजी नहीं करेंगे. जांच में पता चला कि 39 साल के मोहम्मद हफीज गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है.