Current Affairs in Hindi – 30 December 2022 Questions and Answers

30 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘30 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘30 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 30 December 2022 in Hindi (30 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

निम्न में किसने हाल ही में उपभोक्ताओं के लिए राइट टू रिपेयर पोर्टल लॉन्च किया है?

  • अजय सिंह
  • संजय मेहता
  • विजय शर्मा
  • पीयूष गोयल
Show Answer
Ans. पीयूष गोयल - केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में नई दिल्ली में राइट टू रिपेयर पोर्टल सहित कई नई पहलों की शुरुआत की है. जिसके तहत पोर्टल की शुरुआत होने से एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी कंपनियों के प्रॉडक्ट की जानकारी होगी.

निम्न में से किस भारतीय साइकिलिस्ट को 30वां एकलव्य पुरस्कार दिया गया है?

  • सुमन वर्मा
  • सुष्मिता सिंह
  • सुषमा शर्मा
  • स्वस्ति सिंह
Show Answer
Ans. स्वस्ति सिंह - भारतीय साइकिलिस्ट स्वस्ति सिंह को हाल ही में युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए IMFA की चैरिटेबल विंग इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 30वां एकलव्य पुरस्कार दिया गया है. साथ ही प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 5 लाख रुपये नकद प्रदान किया गया है.

निम्न में से किस राज्य के ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक बनाया जाएगा?

  • पंजाब
  • गुजरात
  • केरल
  • मध्य प्रदेश
Show Answer
Ans. मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक बनाने की घोषणा की गयी है. ग्वालियर शहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली है। यहां उनका स्मारक बनाए जाने को लेकर मांग उठ रही थी, अब सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

हाल ही में किसे FSSAI में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है?

  • नरेंद्र सिंह
  • अजय सिंह
  • रामविलास पासवान
  • गंजी कमला वी राव
Show Answer
Ans. गंजी कमला वी राव - गंजी कमला वी राव को हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं.

इनमे से किस बैंक ने हाल ही में राजस्थान में अपना प्रमुख कार्यक्रम ‘एमएसएमई प्रेरणा’ लॉन्च किया है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • इंडियन बैंक
Show Answer
Ans. इंडियन बैंक - इंडियन बैंक ने हाल ही में राजस्थान में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के उद्यमियों के लिए अपना प्रमुख व्यवसाय सलाह कार्यक्रम – ‘एमएसएमई प्रेरणा’ शुरू किया है. जो की किसी भी बैंक द्वारा देश में एमएसएमई क्षेत्र के लिए अपनी तरह की पहली पहल है.

प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है?

  • केरल
  • गुजरात
  • बिहार
  • मेघालय
Show Answer
Ans. मेघालय - प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में औसत मासिक आय (29,348 रुपये) के साथ मेघालय पहले स्थान पर रहा है जबकि उसके बाद पंजाब (26,701 रुपये) के बाद हरियाणा (22,841 रुपये), अरुणाचल प्रदेश (19,225 रुपये) है.

निम्न में से किस कंपनी ने 2,850 करोड़ रुपये में मेट्रो एजी के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण किया है?

  • अडाणी ग्रुप
  • हिंदुजा ग्रुप
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • इनमे से कोई नहीं
Show Answer
Ans. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड - रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में 2,850 करोड़ रुपये में जर्मन फर्म मेट्रो एजी के भारत में थोक कारोबार का अधिग्रहण करेगी.रिलायंस इंस्ट्रीज की सब्सिडियरी आरआरवीएल ने 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीदारी के लिए मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षरण किया है
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 20 September 2017 for SSC Exam
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *