Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 18 February 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 18th February 2021 in Hindi (18 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’18 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’18 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 18th February 2021 in Hindi (18 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनियों के लिए किस स्कीम को मंजूरी दे दी है?

  • प्रॉडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव
  • जिज्ञासा
  • आयुष्मान भारत
  • आत्मनिर्भर भारत
  • सही उत्तर
    उत्तर: प्रॉडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनियों के लिए प्रॉडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को मंजूरी दे दी है जिसके तहत कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए 12,195 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन दिया जायेगा. इस स्कीम की मदद से आने वाले 5 वर्ष में देश में 2,44,200 करोड़ रुपए के अतिरिक्त टेलीकॉम उपकरण बनेंगे

    हैदराबाद की नेत्रहीन ज्योत्सना फनीजा हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में पीएचडी करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गयी है?

  • 22 वर्ष
  • 25 वर्ष
  • 27 वर्ष
  • 32 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 25 वर्ष - हैदराबाद की नेत्रहीन ज्योत्सना फनीजा हाल ही में 25 वर्ष की उम्र में पीएचडी करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गयी है. वे एक राइटर हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर भी है. उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की है.

    अमेरिका की 24 वर्षीया डायमॉन्ड व्हिपर यंग ने कितने घंटे में विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

  • 23 घंटे
  • 43 घंटे
  • 63 घंटे
  • 83 घंटे
  • सही उत्तर
    उत्तर: 63 घंटे - अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक कला शिक्षक 24 वर्षीया डायमॉन्ड व्हिपर यंग ने 6,450 वर्ग फीट क्षेत्र में 63 घंटे ड्रॉइंग बनाकर विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जबकि इससे पहले 6100 वर्ग फीट में ड्राइंग करने का रिकॉर्ड इटली की एक कलाकार के नाम था.

    नोवाक जोकोविच ग्रैंड स्लैम में 300वीं जीत दर्ज करने वाले विश्व के कौन से खिलाडी बन गए है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
  • सही उत्तर
    उत्तर: दुसरे - 8 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच हाल ही में ग्रैंड स्लैम में 300वीं जीत दर्ज करने वाले विश्व के दुसरे खिलाडी बन गए है. सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम में 362 सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है.

    निम्न में से किस मोटर वाहन निर्माता कंपनी ने मार्क लिस्टोसेला को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?

  • टाटा मोटर्स लिमिटेड
  • हौंडा मोटर्स लिमिटेड
  • हीरो मोटर्स लिमिटेड
  • सुजुकी मोटर्स लिमिटेड
  • सही उत्तर
    उत्तर: टाटा मोटर्स लिमिटेड - टाटा मोटर्स लिमिटेड ने हाल ही में ने मार्क लिस्टोसेला को अपना नया सीईओ और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है वे वर्तमान सीईओ और एमडी, गुंटर बुचेक की जगह लेंगे. वे 01 जुलाई 2021 से अपने पद पर प्रभावी होगी. मार्क लिस्टोसेला वर्तमान में ट्रक और बस कॉर्प के पूर्व अध्यक्ष और सीईओ हैं.

    हाल ही में किस मंत्रालय ने जल जीवन मिशन- शहरी के तहत पायलट “पेयजल सर्वेक्षण” शुरू किया है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • विज्ञान मंत्रालय
  • केंद्रीय आवास और शहरी मामलों मंत्रालय
  • निति आयोग
  • सही उत्तर
    उत्तर: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों मंत्रालय - केंद्रीय आवास और शहरी मामलों मंत्रालय ने हाल ही में जल जीवन मिशन- शहरी के तहत पायलट "पेयजल सर्वेक्षण" शुरू किया है. जिसके तहत शहरों में पानी के समान वितरण, अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग और जल निकायों की मात्रा और गुणवत्ता के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी.

    साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में किस क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

  • टेस्ट क्रिकेट
  • वनडे क्रिकेट
  • टी-20 क्रिकेट
  • सभी क्रिकेट फॉर्मेट
  • सही उत्तर
    उत्तर: टेस्ट क्रिकेट - साउथ अफ्रीका टीम के तीसरे सबसे सफल कप्तान और 10वें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैट्समैन फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने वर्ष 2012 को टेस्ट में डेब्यू किया था और डेब्यू टेस्ट में ही शतक जमाया था.

    केंद्र सरकार ने किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाने के बाद किसे पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

  • तमिलनाडु
  • केरल
  • तेलंगाना
  • गोवा
  • सही उत्तर
    उत्तर: तेलंगाना - केंद्र सरकार ने किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाने के बाद तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया है. जबकि हाल ही में 2 मंत्रियों समेत 4 विधायकों ने वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से इस्तीफा दे दिया था.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *