GkSection

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 26 February 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 26th February 2021 in Hindi (26 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’26 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 26th February 2021 in Hindi (26 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश किया है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • केरल
  • राजस्थान
  • सही उत्तर
    उत्तर: राजस्थान - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए उसमे लोगो के लिए 3,500 करोड़ रुपये की यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम की घोषणा की है. अशोक गहलोत ने इस बजट में टैक्स नहीं लगाते हुए टैक्स की अलग-अलग मद में 910 करोड़ रुपए की छूट दी है.

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?

  • होशंगा पुर
  • नर्मदापुरम
  • केर्मता
  • मध्यपुर
  • सही उत्तर
    उत्तर: नर्मदापुरम - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राज्य के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने की घोषणा की है. इस होशंगाबाद शहर का नाम एक हमलावर होशंग शाह के नाम पर रखा गया था जो मालवा का पहला शासक था.

    भारतीय सुरक्षा बलों की जरूरतों के लिए किसने 13,700 करोड़ रुपये के पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है?

  • सुप्रीमकोर्ट
  • हाईकोर्ट
  • रक्षा अधिग्रहण परिषद
  • निति आयोग
  • सही उत्तर
    उत्तर: रक्षा अधिग्रहण परिषद - रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही में भारतीय सुरक्षा बलों (थल, वायु और नौसेना) की जरूरतों के लिए किसने 13,700 करोड़ रुपये के पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत सुरक्षा बलों के लिए हथियारों और अन्य रक्षा सामानों की खरीददारी की जाएगी.

    इनमे से कौन सा देश दर्द निवारक किटोप्रोफेन पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?

  • ऑस्ट्रिया
  • बांग्लादेश
  • मालदीव
  • ब्राज़ील
  • सही उत्तर
    उत्तर: बांग्लादेश - बांग्लादेश ने हाल ही में दर्द निवारक किटोप्रोफेन पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके साथ बांग्लादेश इस किटोप्रोफेन पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया है. इस किटोप्रोफेन का दवा मवेशियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है. लेकिन यह दर्द निवारक दवा गिद्धों के लिए विषैली है.

    जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च ने हाल ही में किस रोग इलाज के लिए छोटा अणु विकसित किया है?

  • एड्स
  • अल्जाइमर
  • कैंसर
  • टीबी
  • सही उत्तर
    उत्तर: अल्जाइमर - जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च ने हाल ही में अल्जाइमर रोग इलाज के लिए छोटा अणु विकसित किया है जो तंत्र को बाधित करता है जिसके माध्यम से अल्जाइमर रोग में न्यूरॉन्स बदहज़मी हो जाते हैं. यह अणु विश्वभर में डिमेंशिया के प्रमुख कारण को रोकने या ठीक करने के लिए एक संभावित दवा उम्मीदवार हो सकता है.

    केंद्र सरकार ने असम की बिजली पारेषण प्रणाली को मजबूत करने के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है?

  • 104 मिलियन डॉलर
  • 204 मिलियन डॉलर
  • 304 मिलियन डॉलर
  • 404 मिलियन डॉलर
  • सही उत्तर
    उत्तर: 304 मिलियन डॉलर - केंद्र सरकार ने हाल ही में असम की बिजली पारेषण प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ 304 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है. इस समझोते पर एआईआईबी की तरफ से महानिदेशक रजत मिश्रा और भारत सरकार की तरफ से मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव बलदेव पुरुषार्थ ने हस्ताक्षर किये है.

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पुदुचेरी में किस योजना के अंतर्गत छोटे बंदरगाह विकास कार्य के लिए आधारशिला रखी है?

  • आयुष्मान भारत योजना
  • सागरमाला योजना
  • पीएमकेवाई योजना
  • पीएसएमके योजना
  • सही उत्तर
    उत्तर: सागरमाला योजना - प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में पुदुचेरी में सागरमाला योजना के अंतर्गत छोटे बंदरगाह विकास कार्य के लिए आधारशिला रखी है साथ ही पुदुचेरी के कराईकल जिला तथा कराईकल नए परिसर- फेज 1 में मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग को कवर करने वाले चार लेन के एनएच 45-ए मार्ग की आधारशिला रखी है.

    हाल ही में किस देश ने ग्रीन कार्ड आवेदकों के आने पर लगी रोक को हटा दिया है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रलिया
  • सही उत्तर
    उत्तर: अमेरिका - अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीन कार्ड आवेदकों के आने पर लगी रोक को हटा दिया है. जिससे अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम करने वाले भारतीयों को भी फायदा पहुंचेगा. यह ग्रीन कार्ड अमेरिका में को आधिकारिक रूप से स्थाई निवासी कार्ड भी कहा जाता है.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *