Current Affairs

27-February-2022 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 फरवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 27 February 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

27 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 27th February 2022 in Hindi

निम्न में से किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रमुख आदिवासी नेता हेमानंद बिस्वाल का हाल ही में निधन हो गया है?

  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • दिल्ली
  • ओडिशा
Show Answer
उत्तर: ओडिशा - ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रमुख आदिवासी नेता हेमानंद बिस्वाल का हाल ही में 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले कई दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. हेमानंद बिस्वाल को ओडिशा में दलितों एवं आदिवासियों का बड़ा नेता माना जाता रहा है. वे ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे.

निम्न में से किस आईआईटी रिसर्च पार्क ने NIOT के सहयोग से भारत में पहली बार “OCEANS 2022” सम्मेलन का आयोजन किया है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी पुणे
  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी कानपूर
Show Answer
उत्तर: आईआईटी मद्रास - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास रिसर्च पार्क ने हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी के सहयोग से भारत में पहली बार "OCEANS 2022" सम्मेलन का आयोजन किया है. इस वर्ष के लिए सम्मेलन की थीम "inspire-innovate-sustain" थी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में मनरेगा के लिए लोकपाल एप्प लॉन्च किया है?

  • अजय सिंह
  • राजनाथ सिंह
  • हरदीप सिंह पूरी
  • गिरिराज सिंह
Show Answer
उत्तर: गिरिराज सिंह - केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में मनरेगा में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मनरेगा के लिए लोकपाल एप्प लॉन्च किया है. यह एप्प लोकपाल को पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करने में मदद करेगा.

भारत और जापान के बीच किया जाने वाले धर्म गार्जियन अभ्यास की शुरुआत सबसे पहले किस वर्ष में हुई थी?

  • 2015
  • 2016
  • 2017
  • 2018
Show Answer
उत्तर: 2018 - भारत और जापान के बीच धर्म गार्जियन अभ्यास का आयोजन किया जायगा जिसकी शुरुआत सबसे पहले 2018 में की गयी थी. इस धर्म गार्जियन अभ्यास में अर्ध-शहरी और शहरी वातावरण और जंगलों में प्लाटून-स्तरीय संयुक्त संचालन प्रशिक्षण शामिल है. इस वर्ष इस अभ्यास का आयोजन 27 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक बेलागवी, कर्नाटक में किया जाएगा.

थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने किस पैराशूट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर में चार पैराशूट बटालियन को प्रेसिडेंशियल कलर्स प्रदान किए है?

  • पुणे
  • दिल्ली
  • बेंगलुरु
  • कोलकत्ता
Show Answer
उत्तर: बेंगलुरु - थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने हाल ही में बेंगलुरु पैराशूट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर में चार पैराशूट बटालियन को प्रेसिडेंशियल कलर्स प्रदान किए है. इन 4 बटालियन में 11 पैरा, 21 पैरा, 23 पैरा और 29 पैरा बटालियन हैं. यह पैराशूट रेजिमेंट भारतीय सेना का एक विशिष्ट बल है.

डिश टीवी इंडिया ने हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है?

  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • ऋषभ पंत
  • शिखर धवन
Show Answer
उत्तर: ऋषभ पंत - डिश टीवी इंडिया ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अगले दो वर्षों के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है वे 360-डिग्री संचार में शामिल होंगे. D2H ब्रांड में यह निवेश इसे और भी मजबूत बनाने वाला है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में किसके सहयोग से “यूनियन एमएसएमई रुपे क्रेडिट कार्ड” लॉन्च किया है?

  • मास्टर कार्ड
  • वीजा कार्ड
  • मेस्ट्रो कार्ड
  • एनपीसीआई
Show Answer
उत्तर: एनपीसीआई - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के सहयोग से "यूनियन एमएसएमई रुपे क्रेडिट कार्ड" लॉन्च किया है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने हाल ही में दो दिवसीय एमएसएमई सम्मेलन में यह क्रेडिट कार्ड" लॉन्च किया है.

निम्न में से किस वर्ष के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को नए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?

  • 1992
  • 1995
  • 1998
  • 1999
Show Answer
उत्तर: 1995 - नागालैंड कैडर के 1995 के आईएएस अधिकारी और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के सीईओ, अभिषेक सिंह को हाल ही में नए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. नागालैंड कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन के भीतर स्थान बनाए रखेंगे.

भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने हाल ही में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में कितने किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है?

  • 45 किग्रा
  • 50 किग्रा
  • 55 किग्रा
  • 58 किग्रा
Show Answer
उत्तर: 55 किग्रा - 2020 टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मैडल विजेता भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने हाल ही में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में 55 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है. उन्होंने पोडियम के शीर्ष पर खड़े होने के लिए 191 किग्रा (86 किग्रा + 105 किग्रा) उठाया है. इसके साथ ही उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने हाल ही में वोडाफोन समूह से इंडस टावर्स में अतिरिक्त कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के घोषणा की है?

  • 2.7 प्रतिशत
  • 3.7 प्रतिशत
  • 4.7 प्रतिशत
  • 5.7 प्रतिशत
Show Answer
उत्तर: 4.7 प्रतिशत - टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने हाल ही में वोडाफोन समूह से इंडस टावर्स में अतिरिक्त 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के घोषणा की है. दोनों कंपनियों ने इस शर्त पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए कि वोडाफोन आय का उपयोग वोडाफोन आइडिया में निवेश करने के लिए करेगी.

Current Affairs in Hindi – 26 February 2022

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *