Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 23 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’23 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 23rd January 2021 in Hindi (23 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक पर आरबीआई को देरी से सूचित करने पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यूनियन बैंक
  • स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक
सही उत्तर
उत्तर: स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक पर आरबीआई को देरी से सूचित करने पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कहा है की बैंक पर आर्थिक जुर्माना 'आरबीआई ( धोखाधड़ी – कमर्शियल बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों द्वारा वर्गीकरण और सूचित करना) दिशानिर्देश 2016' के कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के चलते लगाया गया है.

ऊकला के द्वारा जारी 2020 ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स में 139 देशों में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 112वें स्थान
  • 118वें स्थान
  • 129वें स्थान
  • 135वें स्थान
सही उत्तर
उत्तर: 129वें स्थान - ऊकला के द्वारा जारी 2020 ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स में 139 देशों में भारत 129वें स्थान पर रहा है. जबकि ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 176 देशों में भारत 65वें स्थान पर रहा है. जबकि कतर मोबाइल इंटरनेट स्पीड में दक्षिण कोरिया और यूएई को पछाड़कर पहले स्थान पर रहा है.

नीति आयोग के द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में कौन सा राज्य दोबारा देश के सबसे नवाचारी/ इनोवेटिव प्रमुख राज्य के रूप में पहले स्थान पर रहा है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • कर्नाटक
  • उत्तराखंड
सही उत्तर
उत्तर: कर्नाटक - नीति आयोग के द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में कर्नाटक राज्य दोबारा देश के सबसे नवाचारी/ इनोवेटिव प्रमुख राज्य के रूप में पहले स्थान पर रहा है जबकि राज्यों में कर्नाटक और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली ने पहला स्थान पाया है. इस इंडेक्स 2020 में कर्नाटक ने 42.5 का स्कोर हासिल किया है.

डीआरडीओ ने किस मंत्रालय के साथ भू-खतरा प्रबंधन के लिए फ्रेमवर्क एमओयू पर हस्ताक्षर किये है?

  • खेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  • योजना मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ भू-खतरा प्रबंधन के लिए फ्रेमवर्क एमओयू पर हस्ताक्षर किये है. जिसके तहत दोनों भू-खतरा प्रबंधन से संबंधित पारस्परिक लाभ के विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे.

प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 60 वर्ष
  • 70 वर्ष
  • 80 वर्ष
  • 85 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 80 वर्ष - प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का हाल ही में 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उन्होंने बचपन मातारानी के भजन गाते हुए बि‍ताया था. उनके भजन घर-घर मशहूर हुए है. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर में एक धार्मिक पंजाबी परिवार में हुआ था.

श्रीलंका के किस तेज गेंदबाज ने हाल ही में फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

  • चमरा कपुगेद्रा
  • अजन्ता मेंडिस
  • तिलकरत्ने दिलशान
  • लसिथ मलिंगा
सही उत्तर
उत्तर: लसिथ मलिंगा - श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने हाल ही में फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, उन्होंने बेहतरीन 12 साल के लिए मुंबई इंडियन्स फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों, अंबानी परिवार और अन्य सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है. वे वर्ष 2008 के बाद से मुंबई इंडियन्स IPL फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं.

जनजातीय कार्य मंत्रालय और किस राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमशक्ति डिजिटल डेटा सॉल्यूशन और ट्राइबल माइग्रेंट सेल की शुरुआत करने की घोषणा की है?

  • गुजरात सरकार
  • पंजाब सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • गोवा सरकार
सही उत्तर
उत्तर: गोवा सरकार - गोवा सरकार और जनजातीय कार्य मंत्रालय ने संयुक्त रूप से प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमशक्ति डिजिटल डेटा सॉल्यूशन और ट्राइबल माइग्रेंट सेल की शुरुआत करने की घोषणा की है. साथ ही जनजातीय कार्य मंत्रालय ने गोवा में जनजातीय शोध संस्थान, जनजातीय संग्रहालय, वन धन केंद्र और जनजातीय महोत्सव को भी मंजूरी दी है.

डीआरडीओ ने हाल ही में किस राज्य के तट से स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण किया है?

  • गोवा
  • बिहार
  • झारखण्ड
  • ओडिशा
सही उत्तर
उत्तर: ओडिशा - डीआरडीओ ने हाल ही में ओडिशा राज्य के तट से हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) के हॉक-I विमान के जरिए स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण किया है. इस स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का डिजाइन और विकास डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) द्वारा स्‍वेदशी तौर पर किया गया है.

23 जनवरी को पूरे भारत में किसकी जयंती मनाई जाती है?

  • महात्मा गांधी जयंती
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
  • लाल बहादुर शास्त्री जयंती
  • सुखदेव जयंती
सही उत्तर
उत्तर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती - 23 जनवरी को पूरे भारत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाती है. उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती के लिए उनके जन्म स्थान संग्रहालय को खास तरीके से सजाया गया है.

हाल ही में किस देश ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल में महत्वपूर्ण पदों पर रहे 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है?

  • जापान
  • ईरान
  • ईराक
  • चीन
सही उत्तर
उत्तर: चीन - अमेरिका में जो बाइडेन के शपथ लेने के बाद हाल ही में चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल में महत्वपूर्ण पदों पर रहे 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसमे पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और पूर्व सलाहकार जॉन आर बॉल्टन का नाम भी है. चीन ने कहा है की इन अधिकारियों ने बीजिंग की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *