23-January-2022 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 जनवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 23 January 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

23 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 23rd January 2022 in Hindi

भारत में 23 जनवरी को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के रूप में मनाई जाती है?

  • सुभाष चंद्र बोस
  • भगत सिंह
  • चंद्र सेखर आजाद
  • बल गंगाधर तिलक
Show Answer
सुभाष चंद्र बोस - नेताजी जयंती, जिसे "नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती" या आधिकारिक तौर पर "पराक्रम दिवस" या "पराक्रम दिवस" (वीरता का दिन) के रूप में भी जाना जाता है.

इलेक्ट्रिक वाहन संबंधी स्टार्टअप वान इलेक्ट्रिक मोटो प्राइवेट लिमिटेड ने किस नाम की इलेक्ट्रिक बाइसिकल बाजार में उतारी है?

  • पर्वनस्पोर्ट
  • कर्वनस्पोर्ट
  • अर्बनस्पोर्ट
  • तर्वनस्पोर्ट
Show Answer
अर्बनस्पोर्ट - इलेक्ट्रिक वाहन संबंधी स्टार्टअप वान इलेक्ट्रिक मोटो प्राइवेट लिमिटेड ने ‘अर्बनस्पोर्ट’ नाम की इलेक्ट्रिक बाइसिकल बाजार में उतारी है। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कोच्चि में शुक्रवार को डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम के जरिये देश में वान इलेक्ट्रिक मोटो ब्रांड लांच किया था।

मध्य प्रदेश के किस महोत्सव को स्पेन के मैड्रिड में भारत के अद्वितीय जल और साहसिक कार्निवल के रूप में सम्मानित किया गया है?

  • हनुवंतिया थल महोत्सव
  • हनुवंतिया जल महोत्सव
  • हनुवंतिया वायु महोत्सव
  • इनमे से कोई नहीं
Show Answer
हनुवंतिया जल महोत्सव - प्रदेश के वार्षिक पर्यटन कार्यक्रम हनुवंतिया जल महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 जनवरी को स्पेन के मैड्रिड में भारत के अद्वितीय जल और साहसिक कार्निवल के रूप में सम्मानित किया गया है।

Formula E कार रेसिंग के लिए भारत के किस राज्य के साथ ऑल-इलेक्ट्रिक चैंपियनशिप ने एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं?

  • तेलंगाना
  • असम
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
Show Answer
तेलंगाना - जगुआर (Jaguar) कंपनी ने उम्मीद जताई है कि साल 2023 में हैदराबाद में फॉर्मूला ई कैलेंडर का आयोजन किया जा सकता है। इस सप्ताह ऑल-इलेक्ट्रिक चैंपियनशिप (all-electric championship) ने दक्षिण-पूर्वी शहर में एक रेस के लिए तेलंगाना राज्य के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

एसबीआई की देखरेख में किस बैंक को दिसंबर तिमाही का मुनाफा 77 फीसदी तक बढ़ा?

  • यूनियन बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • यस बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोडा
Show Answer
यस बैंक - स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई में बेहतर मैनेजमेंट के कारण यस बैंक (Yes Bank) को बंपर मुनाफा हुआ है. बैंक ने शनिवार को बताया कि अक्‍तूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 77 फीसदी बढ़ा है.

किस ऐप के जरिए पीएफ से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं?

  • उमंग ऐप
  • पेटीएम
  • गूगल पे
  • भीम
Show Answer
उमंग ऐप - श्रम मंत्रालय के अनुसार, वित्तीय बोझ को कम करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पिछले साल ईपीएफ सदस्यों को अपने ईपीएफ खातों से एडवांस निकालने की इजाजत देती है. आप भी अपने मोबाइल से उमंग ऐप के जरिये पीएफ से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका पर भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का कितने प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है?

  • 80 प्रतिशत
  • 20 प्रतिशत
  • 40 प्रतिशत
  • 30 प्रतिशत
Show Answer
20 प्रतिशत - दक्षिण अफ्रीका पर भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Current Affairs in Hindi – 22 January 2022

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *