Current Affairs in Hindi – 8 January 2021 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘8 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 8th January 2021 in Hindi (8 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
हाल ही में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से जयपुरिया के कितने संस्थानों को ऑटोनॉमी की मान्यता मिली है?
- दो संस्थानों
- तीन संस्थानों
- चार संस्थानों
- सात संस्थानों
ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसक पुरुष टेस्ट में ऑफिशियल बनने वाली कौन सी महिला बन गई है?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
निम्न में से किस राज्य सरकार ने एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए आपदा घोषित किया है?
- गुजरात सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- केरल सरकार
- पंजाब सरकार
द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी के द्वारा जारी सबसे बड़े दान की वार्षिक सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है?
- मुकेश अम्बानी
- जेफ बेजोस
- जेक माँ
- फिल नाइट
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
- 1.5 करोड़ रुपये
- 2.5 करोड़ रुपये
- 3.5 करोड़ रुपये
- 4.5 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और पीएम केयर्स फंड से कितने पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स के लिए राशि आवंटित की गयी है?
- 62 प्लांट्स
- 122 प्लांट्स
- 162 प्लांट्स
- 194 प्लांट्स
इनमे से किस सरकारी मंत्रालय ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
- खेल मंत्रालय
- योजना आयोग
- खादी ग्रामोद्योग आयोग
- निति आयोग
भारत का कौन सा राज्य सफलतापूर्वक शहरी निकायों के सुधारों को लागू करने वाला देश के तीसरा राज्य बन गया है?
- केरल
- गुजरात
- बिहार
- तेलंगाना
भारत की कौन सी व्यापार नीति समीक्षा हाल ही में जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन में शुरु हो गयी है?
- तीसरी
- पांचवी
- सातवीं
- दसवी
भारतीय मानक ब्यूरो ने हाल ही में अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?
- 35वां
- 42वां
- 63वां
- 74वां