17 July 2021 Current Affairs

GK Quiz on 17th July 2021 in Hindi (17 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’17 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 17 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 17th July 2021 in Hindi (17 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


भारत के किस राज्य में देश का पहला “ग्रेन एटीएम” पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है?

  • पंजाब
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • हरियाणा

उत्तर: हरियाणा – भारत के हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला “ग्रेन एटीएम” स्थापित किया गया है. जिसके तहत लगायी गयी मशीनों से एक बार में पांच से सात मिनट के भीतर 70 किलो निकलेगा. जिससे अब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने के लिए सरकारी राशन डिपो के सामने कतार में नहीं लगना पड़ेगा.


इनमे से किस समूह के एक सदस्य अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ने भारत में तीव्र कोविड-19 परीक्षण के लिए “MedGenome” में 16.5 मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?

  • यूनेस्को समूह
  • विश्व बैंक समूह
  • एशियन बैंक समूह
  • आरबीआई समूह

उत्तर: विश्व बैंक समूह – विश्व बैंक समूह के एक सदस्य अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ने हाल ही में भारत में तीव्र कोविड-19 परीक्षण के लिए “MedGenome” में 16.5 मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है. IFC द्वारा किया गया यह निवेश MedGenome की नैदानिक सेवाओं के विस्तार में सहायता करेगा जिससे दक्षिण एशियाई आबादी के जीनोमिक डाटा को भी बढ़ावा मिलेगा.

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 16 November 2018 GK Questions and Answers

17 जुलाई को पूरे विश्वभर में इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस
  • विश्व न्याय दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व ज्ञान दिवस

उत्तर: विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस – 17 जुलाई को पूरे विश्वभर में इनमे से विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस अंतरराष्ट्रीय न्याय की सुदृढ़ व्यवस्था को मान्यता देने और पीड़ितों के अधिकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.


भारत की पहली “Monk Fruit” की खेती भारत के किस राज्य में शुरू की गयी है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • हिमाचल प्रदेश
  • बिहार

उत्तर: हिमाचल प्रदेश – भारत के पडोसी देश चीन से लायी गयी भारत की पहली “Monk Fruit” की खेती हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुरू की गयी है. यह फल अपने गुणों के लिए गैर-कैलोरी प्राकृतिक स्वीटनर के रूप में भी प्रसिद्ध है. CSIR-IHBT द्वारा चीन से बीज आयात करने और इसे घर में उगाने के तीन साल बाद फील्ड परीक्षण शुरू हो गया है.


निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लीट्स फीचर को बंद करने की घोषणा की है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • इन्स्टाग्राम
  • व्हाट्सएप्प

उत्तर: ट्विटर – सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने हाल ही में अपने फ्लीट्स फीचर को बंद करने की घोषणा की है. यह फीचर 3 अगस्त के बाद उपलब्ध नहीं . ट्विटर इस फीचर को बंद कर रहा है क्योंकि यह ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने में विफल रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • हिमाचल प्रदेश
  • बिहार
Read Also...  2 फरवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) - राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

उत्तर: गुजरात – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात में प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. मोदी जी ने गुजरात में नव पुनर्विकसित गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन, नव विद्युतीकृत सुरेंद्रनगर-पिपावाव खंड और गेज परिवर्तित व विद्युतीकृत महेसाणा-वरेथा लाइन रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.


इनमे से किस भारतीय विज्ञान संस्थान ने हाल ही में गर्मी के प्रति सहनशील कोविड वैक्सीन विकसित की है?

  • भारतीय विज्ञान संस्थान पुणे
  • भारतीय विज्ञान संस्थान मुंबई
  • भारतीय विज्ञान संस्थान दिल्ली
  • भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु

उत्तर: भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु – भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ने हाल ही में गर्मी के प्रति सहनशील कोविड वैक्सीन विकसित की है. यह शोध ACS Infectious Diseases पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. परीक्षण में यह वैक्सीन 37 डिग्री सेल्सियस पर भी एक महीने तक स्थिर रही है.


निम्न में से किस देश में कवरेज के दौरान हाल ही में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हुई है?

  • पाकिस्तान
  • तंज़ानिया
  • अफगानिस्तान
  • श्री लंका

उत्तर: अफगानिस्तान – हाल ही में अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान अफगानिस्तान के स्थानीय बलों और तालिबानी सेना के बीच झड़प में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हुई है. वे पुलित्जर पुरस्कार विजेता थे. उनकी मौत पर अफगानिस्‍तान में मौजूद भारतीय राजदूत फरीद मामुंदजे ने गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है.


Current Affairs in Hindi – 16 July 2021

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *