28 July 2021 Current Affairs

GK Quiz on 28th July 2021 in Hindi (28 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 28 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 28th July 2021 in Hindi (28 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


आईआईएसईआर कोलकाता के शोधकर्ताओं ने किस आईआईटी संस्थान के सहयोग से पीजोइलेक्ट्रिक आणविक क्रिस्टल विकसित किए हैं?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी पुणे
  • आईआईटी खड़गपुर
  • आईआईटी मद्रास

उत्तर: आईआईटी खड़गपुर – भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) कोलकाता के शोधकर्ताओं ने हाल ही में आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से पीजोइलेक्ट्रिक आणविक क्रिस्टल विकसित किए हैं. जो की यांत्रिक प्रभाव से उत्पन्न विद्युत आवेशों के साथ अपने स्वयं के मशीनी नुकसान की मरम्मत कर सकते हैं.


भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना की शुरूआत की है?

  • केरल
  • सिक्किम
  • ओडिशा
  • गुजरात

उत्तर: ओडिशा – ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में ओडिशा में ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना की शुरूआत की है. इससे अब जगन्नाथ धाम यानी पुरी शहर के लोगों को अब शुद्ध पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि अब यहां के हर नल से उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध पेयजल मिलेगा.


28 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस
  • दोनों
  • इनमे से कोई नहीं
Read Also...  अप्रैल 2020 सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

उत्तर: दोनों – 28 जुलाई को विश्वभर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस और विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हर लिहाज से जरूरी है, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर इस संदेश को समझना बहुत जरूरी है.


जापान की कितने वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया हाल ही में जापान की सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाडी बन गयी है?

  • 11 वर्षीय
  • 13 वर्षीय
  • 15 वर्षीय
  • 16 वर्षीय

उत्तर: 13 वर्षीय – हाल ही में टोक्यो ओलिंपिक 2020 में जापान की 13 वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया गोल्ड मेडल जीता है वे जापान की सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाडी बन गयी है. उन्होंने 26 जुलाई को महिलाओं की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में भी ब्राजील की रेसा लील को पराजित किया है.


निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “MyGov-मेरी सरकार” पोर्टल लॉन्च किया है?

  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • केरल सरकार
  • बिहार सरकार
  • सिक्किम सरकार

उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार – उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में “MyGov-मेरी सरकार” पोर्टल लॉन्च किया है. जिसके द्वारा के लोग सरकार को विभिन्न फीडबैक दे सकते हैं और यूपी सरकार उन्हें राज्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दे सकती है.


निम्न में से किस देश की कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • ब्रिटेन

उत्तर: ब्रिटेन – ब्रिटेन की कोर्ट ने हाल ही में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है. ब्रिटेन की कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय बैंक अब माल्या की दुनियाभर की संपत्तियों को आसानी से जब्त कर सकेंगे. ब्रिटेन कोर्ट में कानूनी फर्म TLT LLP और बैरिस्टर मार्सिया शेकरडेमियन ने सुनवाई के दौरान भारतीय बैंकों की ओर से पैरवी की है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 16 February 2019 Questions and Answers

इनमे से किस देश के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आये है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका के विदेश मंत्री अमेरिका सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन हाल ही में भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आये है. वे दो-दिवसीय दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करते हुए मीटिंग में ब्लिंकेन भारत में मानवाधिकार और पेगासस जासूसी के मामलों को उठाएंगे. यह उनका पहला भारत दौरा होगा। वहीं जुलाई में सत्ता में आने के बाद बाइडेन प्रशासन के किसी उच्चाधिकारी की यह दूसरी विजिट होगी.


अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने किस देश में अमेरिकी युद्ध अभियानों को समाप्त करने की घोषणा की है?

  • ईरान
  • चीन
  • इराक
  • जापान

उत्तर: इराक – अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में इराक के प्रधानमंत्री मुस्ताफा अल-कादिमी के साथ मिलकर इराक में 18 साल बाद अमेरिकी सेना के लड़ाकू मिशन को खत्‍म करने पर समझौता किया है जिससे इराक में अमेरिकी युद्ध अभियानों को समाप्त करने की घोषणा की गयी है. जो बाइडन ने कहा है की इराक के साथ अमेरिकी संबंध अब एक नए चरण में प्रवेश करेंगे.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *