13 June 2021 Current Affairs
- Gk Section
- Posted on
GK Quiz on 13th June 2021 in Hindi (13 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 13 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 13th June 2021 in Hindi (13 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों हत्या का वीडियो बनाने वाली अश्वेत लड़की डेरनेला फ्रेजियर को हाल ही में किस अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
- ऑस्कर अवार्ड
- ब्रवियर अवॉर्ड
- स्पेशल पुलित्जर अवॉर्ड
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर: स्पेशल पुलित्जर अवॉर्ड – हाल ही में पुलित्जर अवॉर्ड्स की घोषणा की गई है इस बार स्पेशल अवॉर्ड भी देने की घोषणा की है. अमेरिका में 25 मई को अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड को एक पुलिस अफसर ने दम घोंटकर मार दिया था उस वक्त पुलिस के हाथों हत्या का वीडियो बनाने वाली अश्वेत लड़की डेरनेला फ्रेजियर को स्पेशल पुलित्जर अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है.
ब्रिटेन में रहने वाली किस भारतीय मूल की पत्रकार को अमेरिका का पत्रकारिता पुरस्कार पुलित्जर अवॉर्ड दिया जाने की घोषणा की गयी है?
- मेघा कृष्णन
- मेघा राजगोपालन
- संजना सुजेन
- सुष्मिता जेस
उत्तर: मेघा राजगोपालन – ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की पत्रकार मेघा राजगोपालन को हाल ही में अमेरिका के सबसे बड़े पत्रकारिता पुरस्कार पुलित्जर अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. उन्होंने इन्वेस्टिगेशन के द्वारा चीन में उइगर मुस्लिमों को कैद रखने के लिए बनाई गई जेलों और डिंटेशन कैंपों का खुलासा किया था.
निम्न में से किसने हाल ही में एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली लॉन्च की है?
- राजनाथ सिंह
- किरेन रिजिजू
- हरदीप सिंह पूरी
- नरेंद्र सिंह
उत्तर: किरेन रिजिजू – खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में ओलंपिक 2024 और उसके बाद के एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली लॉन्च की है. यह खेल मंत्रालय द्वारा एथलीटों को दी जाने वाली स्पोर्ट्स मेडिसिन और स्वास्थ्य लाभ सहायता को सुव्यवस्थित करने के लिए अपनी तरह की पहली पहल है.
पुर्तगाल के लिस्बन एथलेटिक्स मीट में पुरुषों के किस खेल में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है?
- तैराकी
- हॉकी
- भाला फेंक
- फुटबॉल
उत्तर: भाला फेंक – हाल ही में पुर्तगाल के लिस्बन एथलेटिक्स मीट में पुरुषों के भाला फेंक में 83.18 मीटर भाला फेककर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने पहले प्रयास में 80.71 मीटर भाला फेंका और छठे और अंतिम प्रयास में 83.18 भाला फेका था.
हाल ही किस पर्यावरणविद् को जलवायु कार्रवाई के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया गया है?
- सुनीता नारायण
- सुमन नारायण
- संजीत नारायण
- संगीता नारायण
उत्तर: सुनीता नारायण – हाल ही में स्वीडिश अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री के द्वारा पर्यावरणविद् सुनीता नारायण को जलवायु कार्रवाई के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया गया है. सुनीता नारायण हरित राजनीति और अक्षय विकास की महान समर्थक हैं.
इनमे से किस देश की लेटेसेनबेट गिडी ने हाल ही में महिलाओं की 10,000 मीटर रचे में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
- ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रिया
- इथियोपिया
- चीन
उत्तर: इथियोपिया – इथियोपिया की लेटेसेनबेट गिडी ने हाल ही में महिलाओं की 10,000 मीटर रचे में 29 मिनट, 1.03 सेकंड में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने पिछले वर्ष 14 मिनट 06.62 सेकंड में 5,000 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. वे नॉर्वे की इंग्रिड क्रिस्टियनसेन के बाद से 5,000 मीटर और 10,000 मीटर विश्व रिकॉर्ड रखने वाली पहली महिला हैं.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस वर्ष के लिए ओलंपिक की मेजबानी के लिए ब्रिस्बेन को देने की घोषणा की है?
- 2023
- 2027
- 2032
- 2035
उत्तर: 2032 – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हाल ही में वर्ष 2032 के लिए ओलंपिक की मेजबानी के लिए ब्रिस्बेन को देने की घोषणा की है. इस वर्ष जनवरी तक यह स्पष्ट माना जा रहा था कि ब्रिस्बेन वर्ष 2032 तैयारियों की उन्नत स्थिति में था.
भारत और किस देश ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
- जापान
- चीन
- कुवैत
- ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: कुवैत – भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज और कुवैत के विदेश मामलों के उप मंत्री मजदी अहमद अल-धफिरी ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. यह समझौता भारतीय घरेलू कामगारों को एक कानूनी ढांचे के भीतर लाता है.
Current Affairs in Hindi – 12 June 2021