Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 14 June 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’14 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 14th June 2020 in Hindi (14 जून 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. भारतीय मूल के अमेरिकी सॉइल साइंटिस्ट डॉ. रतन लाल को वर्ष 2020 के किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  1. वर्ल्ड फूड अवार्ड
  2. ऑस्कर अवार्ड
  3. बाफ्टा अवार्ड
  4. अमेफ्टा अवार्ड
सही उत्तर देखे
उत्तर: वर्ल्ड फूड अवार्ड - भारतीय मूल के अमेरिकी सॉइल साइंटिस्ट डॉ. रतन लाल को वर्ष 2020 के वर्ल्ड फूड अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जो की कृषि क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार माना जाता है.

प्रश्न 2. निम्न में से किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए “आईडिलाइट्स मॉनसून मैजिक बोनांजा” स्कीम लांच की है?

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  2. यस बैंक
  3. आईसीआईसीआई बैंक
  4. केनरा बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक - आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए "आईडिलाइट्स मॉनसून मैजिक बोनांजा" स्कीम लांच की है. जिसके बैंक के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई ऑफर्स और स्पेशल डिस्काउंट दिया जायेगा.

प्रश्न 3. इनमे से किस भाषा के प्रसिद्ध शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी का हाल ही में 93 साल की उम्र में निधन हो गया है?

  1. हिंदी
  2. तमिल
  3. उर्दू
  4. तेलगु
सही उत्तर देखे
उत्तर: उर्दू - प्रसिद्ध उर्दू शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी का हाल ही में 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुलजार देहलवी यानि पंडित आनंद मोहन जुत्शी की शायरी में हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब की झलक मिलती है.

प्रश्न 4. इनमे से किस बैंक ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ‘समर ऑफर्स’ लांच किया है?

  1. एचडीएफसी बैंक
  2. यस बैंक
  3. केनरा बैंक
  4. भारतीय स्टेट बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ‘समर ऑफर्स’ लांच किया है. जिसके तहत डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, नो डाउन पेमेंट, कैशबैक, रिवॉर्ड प्वॉइंट्स समेत कई ऑफर ग्राहकों को मिलेंगे.

प्रश्न 5. सेकेंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग अमेरिकी मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएट होने वाली _____ सिख बनाने वाली है?

  1. पहली
  2. दूसरी
  3. तीसरी
  4. चौथी
सही उत्तर देखे
उत्तर: पहली - सेकेंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग अमेरिकी मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख बनाने वाली है. अनमोल नारंग ने वेस्ट प्वॉइंट मिलिट्री एकेडमी से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में 4 वर्ष की डिग्री पूरी की है.

प्रश्न 6. भारत के किस राज्य के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर 674 हो गई है?

  1. केरल
  2. गुजरात
  3. महाराष्ट्र
  4. केरल
सही उत्तर देखे
उत्तर: गुजरात - भारत के गुजरात राज्य के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर 674 हो गई है. इस गिर के जंगलो में 137 शावक भी मौजूद हैं. जिसमे अतिरिक्त 22 ऐसे शेर मौजूद हैं.

प्रश्न 7. हॉलीवुड की किस एकेडमी ने ऑस्कर नॉमिनेशन में डाइवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए नए पात्रता नियमों को लागू करने की घोषणा की है?

  1. मोशन पिक्चर्स एकेडमी
  2. डिज्नी पिक्चर्स एकेडमी
  3. पिक्सेर पिक्चर्स एकेडमी
  4. ड्रीमवर्क्स पिक्चर्स एकेडमी
सही उत्तर देखे
उत्तर: मोशन पिक्चर्स एकेडमी - हॉलीवुड की मोशन पिक्चर्स एकेडमी ने हाल ही में ऑस्कर नॉमिनेशन में डाइवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए नए पात्रता नियमों को लागू करने की घोषणा की है. जिसके तहत एक बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन की संख्या का निर्धारण की जाएगी.

प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहली से 5वी तक की कक्षा के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है?

  1. गुजरात सरकार
  2. महाराष्ट्र सरकार
  3. दिल्ली सरकार
  4. कर्नाटक सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: कर्नाटक सरकार - कर्नाटक सरकार ने हाल ही में पहली से 5वी तक की कक्षा के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही सरकार ने घोषणा की है की ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर अतिरिक्त फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रश्न 9. दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 50 वर्ष
  2. 60 वर्ष
  3. 80 वर्ष
  4. 100 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 100 वर्ष - दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी का हाल ही में 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. हाल ही में 26 जनवरी को वे 100 साल के हुए थे. उनके निधन पर बीसीसीआई और सचिन तेंदुलकर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

प्रश्न 10. 14 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व महिला दिवस
  2. विश्व सेना सुरक्षा दिवस
  3. विश्व रक्तदान दिवस
  4. विश्व शिशु दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: विश्व रक्तदान दिवस - 14 जून को विश्वभर में विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है. यह दिवस पहली बार साल 2004 में मनाया गया था.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *