भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’28 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 28th June 2020 in Hindi (28 जून 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. “फेयर एंड लवली” के बाद कौन सी कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स से काले, गोर और हल्के जैसे शब्दों को हटाने की घोषणा की है?
- जोहन्सन
- लोरियल ग्रुप
- लक्मे
- बोरो प्लस
सही उत्तर देखे
उत्तर: लोरियल ग्रुप - यूनिलीवर ने हाल ही में घोषणा की "फेयर एंड लवली" फेयर’ शब्द को हटायेगी और हाल ही में लोरियल ग्रुप ने भी अपने प्रोडक्ट्स से काले, गोर और हल्के जैसे शब्दों को हटाने की घोषणा की है. कुछ समय पहले अमेरिका से शुरू हुआ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन कई देशों में फैल गया है.
प्रश्न 2. जापानी कंपनी ओलंपस ने अपने कितने साल पुराना कैमरे का बिज़नस बेच दिया है?
- 52 साल
- 68 साल
- 84 साल
- 92 साल
सही उत्तर देखे
उत्तर: 84 साल - जापानी कंपनी ओलंपस ने अपने 84 साल पुराने कैमरे का बिज़नस बेच दिया है. अब यह कंपनी मेडिकल इमेजिंग उपकरण ही बनाएगी। जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (जेआईपी) ने ओलंपस से यह कारोबार खरीदा है.
प्रश्न 3. फीफा ने आर्थिक संकट झेल रहे सदस्यों के लिए कितने बिलियन डॉलर के रिलीफ फंड देने की घोषणा की है?
- 1.5 बिलियन डॉलर
- 3 बिलियन डॉलर
- 4.5 बिलियन डॉलर
- 6 बिलियन डॉलर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 1.5 बिलियन डॉलर - इंटरनेशनल फुटबॉल फेडरेशन (फीफा) ने हाल ही में आर्थिक संकट झेल रहे सदस्यों के लिए 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपए) के रिलीफ फंड देने की घोषणा की है. अभी 211 देशों में से प्रति 1 को 1 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी.
प्रश्न 4. हाल ही में सरकार ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने के लिए कौन सी दवा को मंजूरी दे दी है?
- डेक्सामेथासोन
- फावीपिराव्री
- रेमाडेसिवर
- फेबीफ्लू
सही उत्तर देखे
उत्तर: डेक्सामेथासोन - हाल ही में सरकार ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने के लिए Dexamethasone (डेक्सामिथासोन) दवा को मंजूरी दे दी है. इस दवा का उपयोग इस्तेमाल सूजन को कम करने के लिए किया जाता है जिन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होती है.
प्रश्न 5. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट, मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा करने के लिए किस फोर्स के गठन को मंजूरी दे दी है?
- यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स
- यूपी सिक्योरिटी फोर्स
- यूपी मेट्रो सिक्योरिटी फोर्स
- यूपी प्रॉपर्टी सिक्योरिटी फोर्स
सही उत्तर देखे
उत्तर: यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स - उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट, मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा करने के लिए यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को मंजूरी दे दी है. पहले चरण में इस बल की 5 बटालियन का गठन किया जाएगा. सात ही यूपीएसएसएफ की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाएगी.
प्रश्न 6. बॉलीवुड के किस फिल्म डायरेक्टर ने मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) को फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड के सदस्य से इस्तीफा दे दिया है?
- राजकुमार हिरानी
- रोहित शेट्टी
- करन जौहर
- आमिर खान
सही उत्तर देखे
उत्तर: करन जौहर - बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर करन जौहर ने हाल ही में मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) को फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड के सदस्य से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मामी की डायरेक्टर स्मृति किरण को इस्तीफा मेल किया है.
प्रश्न 7. भारत की किस तेल कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में चार्जिंग की समस्या खत्म करने के लिए बैटरी स्वैपिंग सुविधा लॉन्च की है?
- आईओसीएल
- ओएनजीसी
- भारत पेट्रोलियम
- आयल इंडिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईओसीएल - भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल में चार्जिंग की समस्या खत्म करने के लिए बैटरी स्वैपिंग सुविधा लॉन्च की है. जिसके तहत ईवी चालक मिनटों में डिस्चार्ज बैटरी के बदले में फुल चार्ज बैटरी ले सकते है.
प्रश्न 8. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की स्थापना के लिए कितने करोड़ रुपये दिए है?
- 5000 करोड़ रुपये
- 10000 करोड़ रुपये
- 15000 करोड़ रुपये
- 20000 करोड़ रुपये
सही उत्तर देखे
उत्तर: 15000 करोड़ रुपये - आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की स्थापना के लिए हाल ही में 15000 करोड़ रुपये दिए है. जो की आत्म निर्भर भारत अभियान प्रोत्साहन पैकेज का एक हिस्सा है.
प्रश्न 9. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के मुताबिक, डेविस कप फाइनल्स को कब तक के लिए स्थगित दिया गया है?
- 6 महीने
- 1 साल
- 2 साल
- 3 साल
सही उत्तर देखे
उत्तर: 1 साल - इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के मुताबिक, डेविस कप फाइनल्स को 1 साल के लिए स्थगित दिया गया है. अब फाइनल मुकाबला 2021 में 22 नवंबर से होगा. साथ ही फेड कप का फाइनल भी अगले साल अप्रैल में आयोजित किया जायेगा.
प्रश्न 10. भारतीय सैन्य टुकड़ी ने हाल ही में किस देश के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लिया है?
- जापान
- अमेरिका
- रूस
- ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: रूस - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है की भारतीय सैन्य टुकड़ी ने हाल ही में रूस के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लिया है. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश भारतीय सशस्त्र बल मित्र राष्ट्र की सेना का सबसे बड़ा हिस्सा थे.