Current Affairs

Hindi – 3 June 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 3rd June 2021 in Hindi (3 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘3 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 3 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 3rd June 2021 in Hindi (3 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किस राज्य में खोजी गयी झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम “इंडिमिमस जयंती” रखा गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • छत्तीसगढ़

उत्तर: छत्तीसगढ़ – भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की कुर्रा गुफाओं में खोजी गयी झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम “इंडिमिमस जयंती” रखा गया है. इस प्रजाति का नाम गुफा खोजकर्त्ताओं प्रोफेसर जयंत विश्वास के नाम पर रखा गया है.


एनएसओ के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की गिरावट आई है?

  • 2.3 प्रतिशत
  • 4.3 प्रतिशत
  • 7.3 प्रतिशत
  • 9.3 प्रतिशत

उत्तर: 7.3 प्रतिशत – राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 महामारी की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. जबकि पिछले वित्‍त वर्ष में चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.


इनमे से किस वाइस एडमिरल ने हाल ही में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है?

  • रणजीत सिंह
  • संजीत कुमार
  • रवनीत सिंह
  • एमएस पवार

उत्तर: रवनीत सिंह – एमएस पवार की जगह हाल ही में वाइस एडमिरल रवनीत सिंह ने हाल ही में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है. रवनीत सिंह को 1983 में भारतीय नौ सेना में कमीशन किए गए और वे एविएशन में विशेषज्ञ हैं.


भारतीय उद्योग परिसंघ ने किस कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को नए अध्यक्ष नियुक्त किया है?

  • गूगल
  • फेसबुक
  • टाटा स्टील
  • ब्रिटेनिया

उत्तर: टाटा स्टील – भारतीय उद्योग परिसंघ ने हाल ही में टाटा स्टील कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को 2021-22 के लिए नए अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक उदय कोटक की जगह स्थान ग्रहण करेंगे.


भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने किस भारतीय तटरक्षक बल के स्वदेशी जहाज को जहाजी बेड़े में शामिल किया है?

  • आईएनएस कवरत्ती
  • सजग
  • महज
  • कह्ज

उत्तर: सजग – भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के स्वदेशी जहाज सजग को जहाजी बेड़े में शामिल किया है. “सजग” का अर्थ है ‘सतर्क’, एक भारतीय तटरक्षक जहाज है जो राष्ट्र के समुद्री हित के प्रति ‘तत्पर, प्रासंगिक और उत्तरदायी’ इच्छा और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.


3 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस – 3 मई को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस (विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस) मनाया जाता है. यह दिवस “संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन” द्वारा आयोजित किया जाता है. हाल ही में जारी 180 देशों के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 142वें स्थान पर है.


आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी?

  • 7 टीमें
  • 10 टीमें
  • 14 टीमें
  • 18 टीमें

उत्तर: 14 टीमें – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 14 टीमें खेलेंगी. आईसीसी की बैठक में 2024 से 2031 तक के शेड्यूल पर फैसला लिया गया है. आईसीसी ने कहा है की पुरुषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि 2024-30 के बीच टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी.


निम्न में से किस देश ने हाल ही में अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये श्रीलंका के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी है?

  • जापान
  • मालदीव
  • यूगांडा
  • बांग्लादेश

उत्तर: बांग्लादेश – बांग्लादेश ने हाल ही में अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये श्रीलंका के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी है. ऐसा पहली बार हुआ है की बांग्लादेश किसी दूसरे देश की मदद के लिये सामने आया है.
Current Affairs in Hindi – 2 June 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *