Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 1 March 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 1nd Mar’2020 In Hindi (1 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)

प्रश्‍न 1. 1988 बैच के आईपीएस अफसर परमबीर सिंह हाल ही में किस शहर के नए पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया है?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. पुणे
घ. चेन्नई

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. मुंबई - 1988 बैच के आईपीएस अफसर परमबीर सिंह हाल ही में मुंबई शहर के नए पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने सेवानिवृत्त हुए संजय बर्वे की जगह स्थान ग्रहण किया है. इससे पहले वे एसीबी के महानिदेशक के तौर पर कार्यरत थे.

प्रश्‍न 2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. उत्तर प्रदेश सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार न हाल ही में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर अब ‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय’ रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

प्रश्‍न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट के बीच हाल ही में कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है?
क. 3 समझौतों
ख. 5 समझौतों
ग. 7 समझौतों
घ. 10 समझौतों

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 10 समझौतों - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट के बीच हाल ही में 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है. यह समझोते मानव तस्करी को रोकने और बचाव के लिए हुए है. साथ ही दोनों देश के बीच संचार और परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए हुए है.

प्रश्‍न 4. निम्न में से किस देश के संघीय सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यालय ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए 1,000 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
क. जापान
ख. अमेरिका
ग. स्विट्जरलैंड
घ. ऑस्ट्रेलिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. स्विट्जरलैंड - स्विट्जरलैंड के संघीय सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यालय ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए 1,000 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही अगले हफ्ले 2020 जेनेवा मोटर शो को भी रद्द कर दिया गया है.

प्रश्‍न 5. इनमे से किस देश की सरकार ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए देश में सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लोगो के लिए फ्री कर दिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. लक्जमबर्ग
घ. चेक गणराज्य

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. लक्जमबर्ग - लक्जमबर्ग देश की सरकार ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए देश में सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लोगो के लिए फ्री कर दिया है. लक्जमबर्ग देश में लगभग 6 लाख लोगो की आबादी है और और इस देश की सीमाए जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से लगती है.

प्रश्‍न 6. पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को किस देश के नए प्रधानमंत्री के लिए नामित किया गया है?
क. चीन
ख. जापान
ग. मलेशिया
घ. ऑस्ट्रेलिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. मलेशिया - मलेशिया के पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को हाल ही में मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के लिए नामित किया गया है. वे जल्द ही प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे.

प्रश्‍न 7. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच किस देश ने एसियन नेताओं के साथ एक विशेष शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया है?
क. स्पेन
ख. जर्मनी
ग. अमेरिका
घ. ईरान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अमेरिका - अमेरिका ने हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (एसियन) नेताओं के साथ एक विशेष शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया है. यह शिखर सम्मेलन मार्च के दूसरे हफ्ते में लास वेगास में आयोजित होने वाला था.

प्रश्‍न 8. पाकिस्तान को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिए किस देश ने एक लाख बत्तख भेजने की घोषणा की है?
क. नेपाल
ख. अफगानिस्तान
ग. पाकिस्तान
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: चीन - चीन ने हाल ही में पाकिस्तान को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिए एक लाख बत्तख भेजने की घोषणा की है. चीन ने अपनी 'बत्तख फोर्स' को सीमा पर भेज दिया है. चीन के विशेषज्ञों का मानना है कि एक बत्तख प्रतिदिन लगभग 200 टिड्डियों को खा सकती है.

प्रश्‍न 9. हाल ही में किस टेलिकॉम कंपनी ने (एजीआर) बकाया के लिए दूरसंचार विभाग को 8004 करोड़ रुपए का भुगतान किया है?
क. वोडाफोन-आईडिया
ख. भारती एयरटेल
ग. रिलायंस जियो
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. भारती एयरटेल - भारती एयरटेल टेलिकॉम कंपनी ने समायोजित सकल आय (एजीआर) बकाया के लिए दूरसंचार विभाग को 8004 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. दूरसंचार विभाग के मुताबिक, एयरटेल पर लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क सहित लगभग 35,586 करोड़ रुपए बकाया है.

प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश के रहने वाले 111 वर्षीय पूर्व शिक्षक “बॉब वेटन” दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. ब्रिटेन

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ब्रिटेन - ब्रिटेन के रहने वाले 111 वर्षीय पूर्व शिक्षक "बॉब वेटन" दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए है. अभी तक यह रिकॉर्ड जापान के 112 वर्षीय चित्तेसु वतनबे के नाम था लेकिन गिनीज विश्व रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट से सम्मानित होने के बाद उनका निधन हो गया था.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *