Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 14 March 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’14 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 14th March 2020 In Hindi (14 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. मोदी कैबिनेट ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता कितने प्रतिशत बढ़ा दिया है?
क. 2 प्रतिशत
ख. 4 प्रतिशत
ग. 6 प्रतिशत
घ. 8 प्रतिशत

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 4 प्रतिशत - मोदी कैबिनेट ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है. साथ ही यस बैंक के रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दे दी है. भारतीय स्टेट बैंक, यस बैंक की 49 प्रतिशत इक्विटी में निवेश करेगा.

प्रश्न 2. सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रह चुके एस. एस. देसवाल को हाल ही में _____ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
क. सीएसएफ
ख. बीएसएफ
ग. एमएसएफ
घ. जीएसएफ

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. बीएसएफ - सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रह चुके एस. एस. देसवाल को हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर हैं.

प्रश्न 3. हाल ही में किस बैंक ने सभी बचत खाताधारकों के लिए एक औसत मासिक न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य समाप्त कर दिया है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. पंजाब नेशनल बैंक
घ. भारतीय स्टेट बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भारतीय स्टेट बैंक - भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में सभी बचत खाताधारकों के लिए एक औसत मासिक न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य समाप्त कर दिया है. अब से बचत खाताधारकों को "जीरो बैलेंस" खाते की सुविधा मिलेगी.

प्रश्न 4. निम्न में से किसने हाल ही में खनिज कानून (संशोधन) विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. हाईकोर्ट
घ. संसद

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. संसद - संसद ने हाल ही में खनिज कानून (संशोधन) विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी है. हाल ही में लोकसभा के बाद राज्‍यसभा में यह विधेयक को पारित कर दिया गया है. इस खनिज कानून (संशोधन) विधेयक से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

प्रश्न 5. दुनिया में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वालों में अरबपतियो में मुकेश अम्बानी कौन से स्थान पर रहे है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. पांचवे
घ. आठवे

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. पांचवे - दुनिया में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वालों में अरबपतियो में मुकेश अम्बानी 5वे स्थान पर रहे है. पहले स्थान पर अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट रहे, जिनकी नेटवर्थ 2.72 लाख करोड़ रुपए घटी है.

प्रश्न 6. सौराष्ट्र ने बंगाल को फाइनल में हराकर कौन सी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहली - सौराष्ट्र ने बंगाल को फाइनल में हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे और बंगाल ने पहली पारी में सिर्फ 381 रन बनाये.

प्रश्न 7. 2020 के लिए खेल की सबसे प्रभावशाली टॉप-10 महिलाओं की सूची में किस भारतीय महिला को स्थान मिला है?
क. पीवी सिन्धु
ख. नीता अंबानी
ग. साइना नेहवाल
घ. मिताली राज

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. नीता अंबानी - 2020 के लिए खेल की सबसे प्रभावशाली टॉप-10 महिलाओं की सूची में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को स्थान मिला है. वे मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की मालकिन है.

प्रश्न 8. पंकज आडवाणी ने हाल ही में ईशप्रीत सिंह को हराकर कौन सा वां राष्ट्रीय स्नूकर खिताब जीत लिया है?
क. 12वां
ख. 22वां
ग. 34वां
घ. 42वां

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 34वां - पंकज आडवाणी ने हाल ही में ईशप्रीत सिंह को हराकर 34वां राष्ट्रीय स्नूकर खिताब जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है.

प्रश्न 9. हाल ही में किस देश में लगभग 990 लाख साल पुराना दुनिया के सबसे छोटे डायनासौर का अवशेष खोजा गया है?
क. ईरान
ख. इराक
ग. म्यांमार
घ. जापान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. म्यांमार - हाल ही में म्यांमार में लगभग 990 लाख साल पुराना दुनिया के सबसे छोटे डायनासौर का अवशेष खोजा गया है. जो के पारदर्शी पत्थर में सुरक्षित मिला है. इस डायनासौर की मौत पेड़ के छिद्र में सिर अटकने से हुई थी.

प्रश्न 10. भारत सरकार ने सोनौली बार्डर से किस देश जाने वाले नागरिकों का वीजा रद कर दिया है?
क. अमेरिका
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. चीन
घ. नेपाल

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. नेपाल - भारत सरकार ने सोनौली बार्डर से नेपाल जाने वाले श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, फ्रांस, स्पेन, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड व रूस के 202 नागरिकों का वीजा रद कर दिया है. साथ ही इन सभी देशो की नागरिकों को शीघ्र भारत वापस लौटने को कहा गया है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *