2-March-2022 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘2 मार्च 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 2 March 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
2 मार्च 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 2nd March 2022 in Hindi
निम्न में से कौन सा आयोग 4 मार्च, 2022 को प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- शिक्षा आयोग
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में देश भर के 49 शिक्षकों को राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित किया है?
- श्रीमती स्मृति ईरानी
- राजनाथ सिंह
- हरदीप सिंह पूरी
- श्रीमती अन्नपूर्णा देवी
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हाल ही में किससे ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार वापस लिया है?
- डोनाल्ड ट्रम्प
- बराक ओबामा
- व्लादिमीर पुतिन
- जेम्स कैमरून
यूएई में पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक व्यक्तिगत वर्ग में सिल्वर मैडल जीतने वाली पैरा-आर्चर, पूजा जातयान कौन सी भारतीय बन गयी है?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
हाल ही में कौन सी सीईसी कप मेन्स आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 का ख़िताब लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर ने जीता है?
- 5वीं
- 8वीं
- 15वीं
- 25वीं
निम्न में से किस सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी की सार्वजनिक नीति टीम का नेतृत्व भारत और दक्षिण एशिया में समीरन गुप्ता करेंगे?
- फेसबुक
- ट्विटर
- व्हाटसप्प
- टेलीग्राम
न्यू डेवलपमेंट बैंक को हाल ही में किस इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में कार्यालय खोलने के लिए मंजूरी मिल गयी है?
- दिल्ली इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
- बंगलौर इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
- केरल इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
- गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
अंतर्राष्ट्रीय हैक्टिविस्ट समूह और आंदोलन “एनोनिमस” ने हाल ही में किस देश के खिलाफ साइबर युद्ध की घोषणा की है?
- जापान
- यूक्रेन
- ऑस्ट्रेलिया
- रूस
निम्न में से किस देश ने हाल ही में करीब 390 मील की ऊंचाई और 190 मील की रेंज वाली नई बैलिस्टिक मिसाइल लांच की है?
- अमेरिका
- चीन
- रूस
- उत्तर कोरिया
Current Affairs in Hindi – 1 March 2022