Hindi – 2 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 2nd May 2021 in Hindi (2 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘2 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’02 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 2nd May 2021 in Hindi (02 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)

1. किस देश की ख़ुफ़िया एजेंसी के कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 में भारत ने चीन के खिलाफ एक मुखर विदेश नीति अपनाई?
[A] अमेरिका
[B] रूस
[C] चीन
[D] पकिस्तान
Ans. अमेरिका – एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 में भारत ने एक मुखर विदेश नीति अपनाई. इसका मकसद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर देश की ताकत और इसकी धारणा को प्रदर्शित करना है.

2. हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम की कप्तानी डेविड वार्नर की जगह किसको मिली?
[A] केन विलियमसन
[B] जेम्स नीषम
[C] जो रूट
[D] स्टीव स्मिथ
Ans. केन विलियमसन – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 में खराब दौर से गुजर रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है. फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह केन विलियमसन को कमान सौंपी गई है.

3. किस आईएएस को बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया गया?
[A] त्रिपुरारी शरण
[B] आनंद शर्मा
[C] अंशुल गर्ग
[D] अंशुल गुप्ता
Ans. त्रिपुरारी शरण – बिहार में नीतीश सरकार ने राज्य के सात आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया. इसी बीच सीनियर आईएएस त्रिपुरारी शरण को बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया गया. एक सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि बिहार में अगले आदेश तक त्रिपुरारी शरण प्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे.

Read Also...  27 मार्च 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) - राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

4. किस देश ने दुनिया में सबसे पहले जानवरों के लिए कोरोना वैक्सीन Carnivac-Cov बना ली हैं?
[A] अमेरिका
[B] चीन
[C] जापान
[D] रूस
Ans. रूस (Russia) – रूस (Russia) ने दुनिया में सबसे पहले जानवरों के लिए कोरोना वैक्सीन Carnivac-Cov की 17,000 डोज बना ली हैं. रूस ने जानवरों के लिए बनी इस दवा का मार्च में फाइनल ट्रायल किया था. जिसमें पता चला था कि इस वैक्सीन की डोज लेने के बाद कुत्ते, बिल्ली, लोमड़ी और बंदरों में एंटी-बॉडीज बन गई थी.

5. निम्नलिखित में से किस निजी क्षेत्र की गैर-जीवन बीमा कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसका शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़कर 544 करोड़ रुपये हो गया?
[A] एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
[B] पंजाब नेशनल इंश्योरेंस
[C] बैंक ऑफ़ बड़ोदा इंश्योरेंस
[D] इनमे से कोई नहीं
Ans. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (एसबीआईजी) – निजी क्षेत्र की गैर-जीवन बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (एसबीआईजी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसका शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़कर 544 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) 22 प्रतिशत बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 6,840 करोड़ रुपये थी।

6. देश भर में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 1 मई 2021 को कौनसा प्रकाश पर्व मनाया गया?
[A] 400वां
[B] 500वां
[C] 800वां
[D] 100वां
Ans. 400वां – देश भर में आज सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है।

Read Also...  7 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 7 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

7. किस शिक्षा बोर्ड ने दसवीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए मूल्यांकन नीति को जारी कर दी?
[A] सीबीएसई
[B] आईसीएसई
[C] आईजीसीएसई
[D] आईबी
Ans. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए मूल्यांकन नीति शनिवार को जारी कर दी। इसके तहत स्कूल छात्रों को यूनिट टेस्ट, अर्ध वार्षिक परीक्षा, प्रीबोर्ड परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दे सकेंगे।

8. आरक्षण, डॉन, मर्डर-2, क्रिएचर , पेज 3, रॉकेट सिंह जैसी बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुके किस अभिनेता का हाल ही में कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया?
[A] बिक्रमजीत कंवरपाल
[B] विशाल ददलानी
[C] दीपराज राणा
[D] नताशा राणा
Ans. बिक्रमजीत कंवरपाल – बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे। बिक्रमजीत कंवरपाल थल सेना में रहे। वह 1989 में कमीशन निकालकर सेना में भर्ती हुए।

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *