Hindi – 20 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 20th May 2021 in Hindi (20 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’20 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 20 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 20th May 2021 in Hindi (20 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किसने चीन में बनी सिनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मजूरी दे दी है?

  • विश्व बैंक
  • बैंक ऑफ़ चीन
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • यूनेस्को

उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में चीन में बनी सिनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन BBIBP-CorV को इमरजेंसी इस्तेमाल की मजूरी दे दी है. यह वैक्सीन का इस्तेमाल अब पूरी दुनिया किया जा सकेगा. इस वेक्सीन को बीजिंग बायो-इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलिॉजिकल प्रोडक्ट्स कंपनी लिमिटेड ने विकसित किया है.


निम्न में से किस राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • गुजरात सरकार
  • दिल्ली सरकार

उत्तर: दिल्ली सरकार – दिल्ली सरकार ने हाल ही में कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही हाल ही में सरकार ने सरकार बच्चों के पोषण का खर्च उठाने की घोषणा की है.


इनमे से किस पोलिटिकल पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का हाल ही में निधन हो गया है?

  • भारतीय कांग्रेस
  • भारतीय जनता पार्टी
  • आम आदमी पार्टी
  • समाजवादी पार्टी
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 06 July 2017 for SSC Exam

उत्तर: भारतीय जनता पार्टी – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का हाल ही में लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया है. वे हाल ही में कुछ समय पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और सफल इलाज के बाद घर लौट आए थे. उनके निधन पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी है.


निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है?

  • पंजाब सरकार
  • केरल सरकार
  • आंध्र प्रदेश सरकार
  • गुजरात सरकार

उत्तर: आंध्र प्रदेश सरकार – आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. बच्चे के लिए 10 लाख रुपये की सावधि जमा करने का फैसला लिया है. यह राशि बच्चे को 25 साल की उम्र के बाद मिलेगी.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी घोषणा के बाद कितने दिन के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी?

  • 24 दिनों
  • 44 दिनों
  • 64 दिनों
  • 84 दिनों

उत्तर: 84 दिनों – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी घोषणा के बाद 84 दिन के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी. अब उसे लागू करने के लिए कोविन पोर्टल में भी बदलाव किया गया है.


सीसीआई ने हाल ही में किस बैंक की सहायक कंपनियों को जीपीएल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है?

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
Read Also...  Today Current Affairs in Hindi 31 August 2023: Questions and Answers

उत्तर: यस बैंक – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में यस बैंक की म्यूचुअल फंड सहायक कंपनियों को जीपीएल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है.


20 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व महिला सुरक्षा दिवस
  • विश्व मेट्रोलॉजी दिवस

उत्तर: विश्व मेट्रोलॉजी दिवस – 20 मई को विश्वभर में विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) मनाया जाता है. यह दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेट्रोलॉजी और इससे संबंधित क्षेत्र में इसकी उन्नति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.


निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने पे लगी रोका को हटा दी है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा जारी वर्ष, 2019 की उस घोषणा को रद्द कर दिया है जिसमे अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने से रोका गया था. उन्होंने कहा है की पिछली घोषणा अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने में मदद नहीं करती है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *