Current Affairs

Hindi – 30 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 30th May 2021 in Hindi (30 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’30 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 30 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 30th May 2021 in Hindi (30 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किसने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की घोषणा की है?

  • निति आयोग
  • केंद्र सरकार
  • खेल मंत्रालय
  • योजना आयोग

उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की घोषणा की है जिसके तहत 23 साल की उम्र पूरी होने उन बच्चो को केयर्स फंड से 10 लाख रुपये एकमुश्त दिए जायेंगे. सरकार इन बच्चो की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.


हाल ही में किसने आज युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है?

  • विज्ञान विभाग
  • साहित्य विभाग
  • निति आयोग
  • उच्च शिक्षा विभाग

उत्तर: उच्च शिक्षा विभाग – हाल ही में शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने देश के 30 वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है. इन लेखको को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसके द्वारा पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जायेगा.


भारत सरकार के किस मंत्रालय ने हाल ही में श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम पावरग्रिड को स्थानांतरित किया है?

  • खेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • विद्युत मंत्रालय

उत्तर: विद्युत मंत्रालय – भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने हाल ही में 220 केवी क्षमता वाले श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम को “पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड” पावरग्रिड को स्थानांतरित किया है. यह ट्रांसमिशन सिस्टम लद्दाख का पूरा इलाका राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ता है.


निम्न में से किस एसोसिएशन ने सभी टेनिस कोर्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग के उपयोग को लागू करने की घोषणा की है?

  • बीसीसीआई
  • ओलंपिक संघ
  • यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन
  • खेल मंत्रालय

उत्तर: यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन – यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन ने घोषणा की है की सभी टेनिस कोर्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग का उपयोग किया जायेगा. अब से लाइन जज अब US ओपन में शामिल नहीं होंगे. इस फैसले पर नोवाक जोकोविच ने कहा है की उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग को मंजूरी दी और वे इस टेक्नोलॉजी के पक्ष में हैं.


इनमे से किसने हाल ही में “सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन” ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया है?

  • राजनाथ सिंह
  • हरदीप सिंह पूरी
  • डॉ. हर्षवर्धन
  • नरेंद्र सिंह

उत्तर: राजनाथ सिंह – केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन’ (सेहत) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया है उन्होंने कहा है की COVID की दूसरी लहर पहले से काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा है की डीआरडीओ ने देश के कई अन्य हिस्सों में कोरोना अस्पताल और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए है.


पंजाब सरकार ने हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा है?

  • कोटला अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
  • मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
  • चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
  • अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम

उत्तर: मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम – पंजाब सरकार ने हाल ही में मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर ट्रिपल ओलंपियन और पद्म श्री से सम्मानित बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखने की घोषणा की है. बलबीर सिंह सीनियर ने 3 बार भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई थी.


निम्न में से किस एयरोस्पेस कंपनी के फाल्कन 09 रॉकेट से हाल ही में स्टारलिंक 28 मिशन को लॉन्च किया है?

  • इसरो
  • ईसा
  • नासा
  • स्पेसएक्स

उत्तर: स्पेसएक्स – एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 से फाल्कन 09 रॉकेट से हाल ही में स्टारलिंक 28 मिशन को लॉन्च किया है जिसमे 60 स्टारलिंक उपग्रहों का एक अन्य सेट शामिल है.


इनमे से किस राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हाल ही में 10 जुलाई तक “स्मार्ट किचन योजना” के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की घोषणा की है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • केरल
  • पंजाब

उत्तर: केरल – केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हाल ही में 10 जुलाई तक “स्मार्ट किचन योजना” कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत महिलाओं को किश्त योजनाओं में कम ब्याज दर के साथ अपने रसोई घर के नवीनीकरण के लिए सरकार द्वारा ऋण दिया जाएगा.
Current Affairs in Hindi – 29 May 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *