Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 5 May 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘5 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘5 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 5th May 2020 In Hindi (5 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने किस भारतीय कंपनी की 5,655.75 करोड़ रुपये में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है?
क. टाटा कंसल्टेंसी
ख. अशोक लेलैंड
ग. रिलायंस जियो
घ. भारती एयरटेल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. रिलायंस जियो - अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने भारत की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 5,655.75 करोड़ रुपये में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रिलायंस जियो अभी 388 मिलियन से अधिक ग्राहकों को कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म देता है.

प्रश्न 2. आइसलैंड के पावरलिफ्टर हेफथॉर जॉर्नसन ने कितने किग्रा वजन उठाकर डेडलिफ्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
क. 350 किलो
ख. 450 किलो
ग. 500 किलो
घ. 501 किलो

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 501 किलो - आइसलैंड के पावरलिफ्टर हेफथॉर जॉर्नसन ने हाल ही में थॉर पावर जिम में 501 किग्रा वजन उठाकर पिछले ब्रिटेन के एडी का 500 किग्रा वजन का रिकॉर्ड तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 31 वर्षीय जॉर्नसन एचबीओ वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में ग्रेगर ‘द माउंटेन’ क्लेगन की भूमिका निभा चुके हैं.

प्रश्न 3. भारत के किस राज्य में हाल ही में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पहला मामला आया है जहां पर 2500 सुअरों की मौत हो गयी है?
क. केरल
ख. महाराष्ट्र
ग. गुजरात
घ. असम

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. असम - भारत के असम राज्य में हाल ही में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पहला मामला आया है जहां पर 2500 सुअरों की मौत हो गयी है. लेकिन असम की राज्य सरकार ने कहा है की इस अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कोरोना से कोई संबंध नहीं है साथ ही इसका असर इंसानों पर नहीं होता है.

प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत हाल ही में कितने राज्यों को जोड़ने की घोषणा की है?
क. 2 राज्यों
ख. 3 राज्यों
ग. 4 राज्यों
घ. 5 राज्यों

सही उत्तर देखे
उत्तर: 5 राज्यों - केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत हाल ही देश के 5 राज्यों (बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन-दिऊ) को जोड़ने की घोषणा की है. जबकि जनवरी 2020 में इस योजना में कुल 12 राज्यों को आपस में जोड़ा गया था.

प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने बिना PSV बैज वाले ई-रिक्शा मालिकों को 5000 रुपये आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है?
क. दिल्ली सरकार
ख. यूपी सरकार
ग. गुजरात सरकार
घ. महाराष्ट्र सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. दिल्ली सरकार - दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के बीच दिल्ली के ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा ड्राइवरों की मदद के लिए सरकार PSV बैज धारकों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. जिसके लिए यूजर को दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.

प्रश्न 6. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित करने की तिथि बढाकर सरकार ने कितनी कर दी है?
क. 10 जून 2020
ख. 17 जून 2020
ग. 21 जून 2020
घ. 30 जून 2020

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 30 जून 2020 - सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित करने की तिथि बढाकर सरकार ने 30 जून 2020 कर दिया है. सरकार ने इस पुरस्कार की घोषणा राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बढ़ावा देने के लिए की थी.

प्रश्न 7. 5 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व वाइफ दिवस
ख. विश्व मिडवाइफ दिवस
ग. विश्व पुरुष दिवस
घ. विश्व डाक दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. विश्व मिडवाइफ दिवस - 5 मई को विश्वभर में विश्व मिडवाइफ दिवस (International Day of the Midwife) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान एक महिला का ख्याल रखने वाली के समर्पण को रक मुकाम हासिल हो सके.

प्रश्न 8. इनमे से किस क्रिकेट बोर्ड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को 25 हजार और ग्राउंड स्टाफ को 10 हजार की आर्थिक देने की घोषणा की है?
क. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड
ख. अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड
ग. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
घ. श्री लंका क्रिकेट बोर्ड

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड - कोरोनावायरस के वजह से आर्थिक संकट से जूझ फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 हजार, ग्राउंड स्टाफ को 10 हजार और मैच ऑफिशियल को 15 हजार की आर्थिक देने की घोषणा की है. पाकिस्तान में अब तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार हो गयी है.

प्रश्न 9. हाल ही में किस देश ने इस वर्ष के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी के लिए पहला सैटेलाइट लांच करने की घोषणा की है?
क. चीन
ख. रूस
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रूस - रूस ने हाल ही में इस वर्ष के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी के लिए पहला सैटेलाइट लांच करने की घोषणा की है. यह सॅटॅलाइट आर्कटिका-एम रिमोट-सेंसिंग और आपातकालीन संचार उपग्रह पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में मौसम संबंधी डेटा एकत्र करेगा.

प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव की सहायता से आयोजित गुट निरपेक्ष सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे?
क. चीन
ख. इराक
ग. ईरान
घ. अजरबैजान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. अजरबैजान - अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव की सहायता से आयोजित गुट निरपेक्ष सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव अभी गुट निरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा चेयरमैन हैं. संयुक्त राष्ट्र के बाद गुट निरपेक्ष (NAM) देशो का सबसे बड़ा समूह है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *