Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 1 November 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 1st November 2020 in Hindi (1 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. भारत के किस राज्य की आस्था ने यूएन वर्ल्ड डेटा फोरम कॉम्पिटीशन में दूसरा स्थान हासिल किया है?

  • केरल
  • पंजाब
  • उत्तराखंड
  • बिहार
  • सही उत्तर
    उत्तर: उत्तराखंड - उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली 16 साल की आस्था ने यूएन वर्ल्ड डेटा फोरम कॉम्पिटीशन में दूसरा स्थान हासिल किया है. बोल और सुन नहीं पाने वाली आस्था ने अपने जैसे कई दिव्यांगों को एक आम नागरिक का दर्जा दिलवाने की जिद के साथ बड़ी कामयाबी हासिल की है.

    प्रश्न 2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में किस पेमेंट बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • जियो पेमेंट्स बैंक
  • फ्रीचार्ज पेमेंट्स बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: जियो पेमेंट्स बैंक - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर की दोबारा नियुक्ति की जानकारी देरी से देने पर जियो पेमेंट बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है की जियो पेमेंट्स बैंक ने सेक्शन 47(1)(C) का उल्लंघन किया है.

    प्रश्न 3. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में कितने छक्के लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं?

  • 300 छक्के
  • 600 छक्के
  • 1000 छक्के
  • 2000 छक्के
  • सही उत्तर
    उत्तर: 1000 छक्के - वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 7वां छक्का लगाते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जबकि वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 690 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर है.

    प्रश्न 4. 1 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व शाकाहारी दिवस
  • विश्व मासाहारी दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व डाक दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: विश्व शाकाहारी दिवस - 1 नवम्बर को विश्वभर में विश्व शाकाहारी दिवस "World Vegan Day" मनाया जाता है. यह दिवस स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समूह शाकाहारी प्रथाओं की वांछनीयता और लाभों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है साथ ही आज के दिन "International Lennox-Gastaut Syndrome Awareness Day " भी मनाया जाता है.

    प्रश्न 5. केंद्रीय खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने किस राज्य में हुए 200 किलोमीटर लंबी “फिट इंडिया वॉकेथॉन” को झंडी दिखा कर रवाना किया है?

  • पंजाब
  • पश्चिम बंगाल
  • राजस्थान
  • महाराष्ट्र
  • सही उत्तर
    उत्तर: राजस्थान - केंद्रीय खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने राजस्थान के जैसलमेर में हुए 200 किलोमीटर लंबी 'फिट इंडिया वॉकेथॉन" को झंडी दिखा कर रवाना किया है. इस फिट इंडिया वॉकेथॉन को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा आयोजित किया गया है जो की इन 3 दिन तक चलेगी.

    प्रश्न 6. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने केवड़िया में एकीकृत विकास योजनाओं के अंतर्गत कितनी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की है?

  • 7 परियोजनाएं
  • 12 परियोजनाएं
  • 17 परियोजनाएं
  • 25 परियोजनाएं
  • सही उत्तर
    उत्तर: 17 परियोजनाएं - प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने केवड़िया में एकीकृत विकास योजनाओं के अंतर्गत 17 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की और 4 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. साथ ही मोदी जी ने सरदार पटेल प्राणी उद्यान और जिओडेसिक एवरी डोम का उद्घाटन किया है.

    प्रश्न 7. निम्न में से किस मंत्रालय ने वेबिनार के जरिए राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया है?

  • खेल मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
  • स्वास्थ्य मंत्रालय
  • सही उत्तर
    उत्तर: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय - पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाल ही में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया है. जिसमे मंत्रालय के अधीन आने वाले अन्य संगठनों के लगभग 1000 अधिकारियों ने भाग लिया.

    प्रश्न 8. जेम्स बॉन्ड के नाम से फेमस सीन कॉनरी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 60 वर्ष
  • 70 वर्ष
  • 80 वर्ष
  • 90 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 90 वर्ष - जेम्स बॉन्ड के नाम से फेमस सीन कॉनरी का हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे पहले एक्टर थे जिन्होंने जेम्स बांड की भूमिका को बड़े परदे पर उतारा है. वह 007 सीरीज की 7 फिल्मों में बतौर जेम्स बांड नजर आए थे.

    प्रश्न 9. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया और साबरमती रिवरफ्रंट को जोड़ने के लिए किस सेवा का उद्घाटन किया है?

  • परिवहन सेवा
  • समुद्री विमान सेवा
  • निर्यात सेवा
  • इनमे से कोई नहीं
  • सही उत्तर
    उत्तर: समुद्री विमान सेवा - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद के केवड़िया में एक जलीय हवाई अड्डे और केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को साबरमती रिवरफ्रंट को जोड़ने के लिए समुद्री विमान सेवा का उद्घाटन किया है. यह आखिरी क्षेत्र तक जलीय हवाई अड्डे बनाने की श्रृंखला का हिस्सा है.

    प्रश्न 10. भारत ने किस देश की सशस्त्र सेना से 11,000 कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम खरीदने की घोषणा की है?

  • जापान
  • अफ्रीका
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • रूस
  • सही उत्तर
    उत्तर: संयुक्त राज्य अमेरिका - भारत ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका की सशस्त्र सेना से 11,000 कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम खरीदने की घोषणा की है. जो की लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ लगे फ्रंट क्षेत्रों में तैनात अपने सैनिकों के लिए है.

    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *