Current Affairs in Hindi – 11 November 2018 GK Questions and Answers

11 November 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 11 नवम्बर 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न ‘11 November 2018‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


11 नवम्बर 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्न 1. 88 साल पुरानी किस मैगजीन को 1095 करोड़ रु में खरीदेंगे पोकफेंड ग्रुप के जेरावेनन?
क. फॉर्च्यून मैगजीन
ख. फोर्ब्स मैगजीन
ग. टाटा मैगजीन
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखें
क. फॉर्च्यून मैगजीन - फॉर्च्यून मैगजीन की शुरुआत 1930 में टाइम कंपनी के को-फाउंडर हेनरी लूस ने की थी. मेरीडिथ पब्लिशर कंपनी 88 साल पुरानी फॉर्च्यून मैगजीन को 1,095 करोड़ रुपए (15 करोड़ डॉलर) में बेचने के लिए तैयार हो गई है।

प्रश्न 2. 11 नवम्बर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता हैं?
क. राष्ट्रीय एकता दिवस
ख. राष्ट्रीय प्राकर्तिक दिवस
ग. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
घ. राष्ट्रीय परिवहन दिवस

सही उत्तर देखें
ग. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस - प्रत्येक वर्ष भारत में 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षा मंत्री रह चुके मौलाना अबुल कलाम आजाद ने भारत में शिक्षा के विकास में जबरदस्त भूमिका निभाई व् उनका जन्म भी आज ही दिन हुआ था

प्रश्न 3. किस भारतीय राजनीती पार्टी ने एक घोषणा पत्र, बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपए की मदद देने का वादा किया?
क. सपा
ख. आप
ग. भाजपा
घ. कांग्रेस

सही उत्तर देखें
घ. कांग्रेस - मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने ११ नवम्बर २०१८ को एक घोषणा पत्र जारी किया। जिसके उन्होंने प्रदेशअध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की बेघरों को 2.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा, बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

प्रश्न 4. भारत में इस साल अगस्त में कितने करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए?
क. 244.81
ख. 224.81
ग. 234.81
घ. 240.81

सही उत्तर देखें
क. 244.81 - भारत देश में अगस्त २०१८ में लगभग 244.81 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए। इसकी तुलना में अक्टूबर 2016 में सिर्फ 79.67 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए थे। यानी इसमें तीन गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

प्रश्न 5. “The JK Rowling of Australia” की लेखिका कौन हैं?
क. जेसिका टाउनसेंड (Jessica Townsend)
ख. डेविड वार्नर (David Warner)
ग. जॉन होवार्ड (John Howard)
घ. रिचर्ड गिल्च्रिस्ट (Richard Flanagan)

सही उत्तर देखें
क. जेसिका टाउनसेंड (Jessica Townsend) - जेसिका टाउनसेंड 1985 में पैदा हुई एक ऑस्ट्रेलियाई लेखक हैं। उनके करियर में एक कॉपीराइट लेखक और बच्चों की वन्यजीवन पत्रिका के संपादक के रूप में काम करना शामिल है। इन्होने हाल ही में एक पुस्तक प्रकाशित की है जिसका नाम The JK Rowling of Australia है.

प्रश्न 6. भारतीय क्रिकेट के किस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान किया?
क. परवीन कुमार
ख. मुनाफ पटेल
ग. युसूफ पठान
घ. ज़ाहिर खान

सही उत्तर देखें
ख. मुनाफ पटेल - भारत के लिए आखिरी बार 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से किस भारतीय रेसलर का नाम 65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान में आया?
क. बजरंग पूनिया
ख. सुशिल कुमार
ग. योगेश्वर दत्त
घ. अनिल कुंबले

सही उत्तर देखें
क. बजरंग पूनिया - बजरंग पूनिया ११ नवम्बर २०१८ को 65 किग्रा वर्ग में शीर्ष विश्व रैंकिंग हासिल की। UWW की सूची में 96 अंक के साथ रैंकिंग तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं। बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था।

प्रश्न 8. ‘पीपल पुट्स योर हैंड इन द एयर’ किस खेल का थीम सॉन्ग हैं?
क. प्रो कबड्डी लीग
ख. फूटबाल वर्ल्ड कप
ग. टेनिस टूर्नामेंट
घ. विमिन वर्ल्ड टी20

सही उत्तर देखें
घ. विमिन वर्ल्ड टी20 - पीपल पुट्स योर हैंड इन द एयर विमिन वर्ल्ड टी20 का थीम सॉन्ग हैं.

प्रश्न 9. भारत की किस महिला पत्रकार को ब्रिटेन में प्रेस फ्रीडम अवाॅर्ड 2018 से सम्मानित किया गया?
क. निधि राजदान
ख. बरखा दत्त
ग. स्वाति चतुर्वेदी
घ. शोमा चौधरी

सही उत्तर देखें
ग. स्वाति चतुर्वेदी - स्वाति चतुर्वेदी एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्हें उनके साहस के लिए 2018 का रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स प्रेस फ्रीडम अवाॅर्ड मिला है। यहाँ अवार्ड लंदन में घोषित किया गया जिसे स्वाति चतुर्वेदी की किताब ‘आई एम ए ट्रॉल: इनसाइड द सीक्रेट वर्ल्ड ऑफ द बीजेपीस डिजिटल आर्मी’ के लिए मिला। यह किताब भाजपा के आईटी सेल पर है।

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन आरबीआई के गवर्नर नहीं रहे?
क. मनमोहन सिंह
ख. विक्रम साराभाई
ग. रघुराम राजन
घ. अमिताव घोष

सही उत्तर देखें
ख. विक्रम साराभाई - विक्रम अंबालाल साराभाई एक भारतीय वैज्ञानिक और नवप्रवर्तनक थे जिन्हें भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के पिता के रूप में व्यापक रूप से माना जाता था। साराभाई को 1962 में शांति स्वरुप भटनागर पदक मिला।
Read Also...  25 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 25 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *