11-October-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 11 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

11 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 11th October 2021 in Hindi


पाकिस्तान के सबसे बड़े न्यूक्लियर साइंटिस्ट डॉ अब्दुल कदीर खान का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 75 वर्ष
  • 85 वर्ष
  • 95 वर्ष
  • 98 वर्ष

उत्तर: 85 वर्ष – भोपाल में जन्मे पाकिस्तान के सबसे बड़े न्यूक्लियर साइंटिस्ट डॉ अब्दुल कदीर खान का हाल ही में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुस्लिम देशों का पहला एटॉमिक बम बनाया था, इसलिए उन्हें इस्लामिक न्यूक्लियर बम का जनक कहा जाता है.


रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर में चाइना नेशनल ब्लूस्टार से आरईसी को ख़रीदा है?

  • 271 मिलियन डॉलर
  • 571 मिलियन डॉलर
  • 771 मिलियन डॉलर
  • 971 मिलियन डॉलर

उत्तर: 771 मिलियन डॉलर – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने हाल ही में 771 मिलियन डॉलर में चाइना नेशनल ब्लूस्टार से सोलर होल्डिंग्स एएस की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. यह अधिग्रहण रिलायंस ग्रुप को वर्ष 2030 तक सोलर एनर्जी के 100 गीगावाट उत्पादन के लक्ष्य को पाने में काफी मददगार होगा.


बीसी पटनायक ने हाल ही में किस कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है?

  • टाटा
  • भारतीय जीवन बीमा निगम
  • इरडा
  • न्यू इंडियन इन्सुरांस
Read Also...  Madhya Pradesh Current Affairs GK Questions and Answers in hindi

उत्तर: भारतीय जीवन बीमा निगम – बीसी पटनायक ने हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. वे इससे पहले बीमा लोकपाल परिषद, मुंबई के महासचिव थे.


11 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय संसद दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय संविधान दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस – 11 अक्टूबर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है. यह दिवस वर्ष 2012 से मनाया जा रहा है.


निम्न में से किस मंत्रालय के तहत एक सीपीएसई राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड ने दो प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार जीते है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • वित मंत्रालय
  • इस्पात मंत्रालय

उत्तर: इस्पात मंत्रालय – इस्पात मंत्रालय के तहत एक सीपीएसई राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड ने हाल ही में दो प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार जीते है. वही एनएमडीसी ने पर्यावरण स्थिरता श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता है जबकि कुमारस्वामी लौह अयस्क खान ने पर्यावरण प्रबंधन श्रेणी में प्लेटिनम पुरस्कार जीता है.


डीआरडीओ के अध्यक्ष का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित आर्यभट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • डॉ अजय रेड्डी
  • डॉ अजय भट्ट
  • डॉ जी सतीश रेड्डी
  • डॉ संदीप मेहता

उत्तर: डॉ जी सतीश रेड्डी – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी को भारत में ऐस्ट्रनॉटिक्स को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट आजीवन योगदान के लिए यू आर राव सैटेलाइट केंद्र बैंगलोर में समारोह के दौरान एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित आर्यभट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Read Also...  25 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 25 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में उड़ान योजना के तहत किस राज्य में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है?

  • केरल
  • पंजाब
  • पश्चिम बंगाल
  • महाराष्ट्र

उत्तर: महाराष्ट्र – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने हाल ही में उड़ान योजना के तहत महाराष्ट्र में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है. इस योजना के तहत सिंधुदुर्ग को मुंबई से जोड़ने वाली पहली उड़ान को झंडी दिखाई दी गयी है.


भारत में किस शहर में स्थित फ्लाइंग कार बनाने वाली विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी भारत के लिए फ्लाइंग कार तैयार कर रही है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • चेन्नई

उत्तर: चेन्नई – भारत में चेन्नई में स्थित फ्लाइंग कार बनाने वाली विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी भारत के लिए फ्लाइंग कार तैयार कर रही है. कंपनी के मुताबिक, यह बिना किसी रनवे के घर की छत से भी उड़ान भरने में सक्षम है. कंपनी ने पहली बार कार का मॉडल सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया था.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *