Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 15 September 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 सितम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’15 September 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 15th September 2020 in Hindi (15 सितम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. योशिदे सुगा ने हाल ही में किस देश की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है?

  1. ऑस्ट्रिया
  2. नेपाल
  3. अफ्रीका
  4. जापान
सही उत्तर देखे
उत्तर: जापान - हाल ही में जापान में योशिदे सुगा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है. चूंकि संसद के निचले सदन में एलडीपी का बहुमत होने पर उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले महीने पद एबी शिंजो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है अब उनकी जगह शेष बचे कार्यकाल यानी सितंबर 2021 तक योशिदे सुगा प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

प्रश्न 2. हाल ही में कौन सा देश विश्व का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है?

  1. ईरान
  2. जापान
  3. इजरायल
  4. यूएई
सही उत्तर देखे
उत्तर: इजरायल - इजरायल में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दूसरी बार तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है जिसके साथ इजरायल विश्व का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है. हाल ही में कुछ समय पहले इजरायल के मंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहूदी नववर्ष के पहले इस सप्ताह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के विरोध में इस्तीफा दे दिया था.

प्रश्न 3. वीडियो गेम्स के लिए ग्राफिक चिप बनाने वाली किस कंपनी ने ब्रिटिश चिप डिजाइनर कंपनी आर्म होल्डिंग को 40 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है?

  1. इंटेल
  2. एएमडी
  3. निविडिया
  4. करिन
सही उत्तर देखे
उत्तर: निविडिया - वीडियो गेम्स के लिए ग्राफिक चिप बनाने वाली निविडिया ने हाल ही में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में सबसे बड़ी डील करते हुए सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प की ब्रिटिश चिप डिजाइनर कंपनी आर्म होल्डिंग को 40 बिलियन डॉलर (करीब 2.93 लाख करोड़ रुपए) में खरीद लिया है. इस डील के साथ निविडिया विश्व की सबसे बड़ी चिप मेकर कंपनी बन गई है. जबकि जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प ने 2016 में आर्म होल्डिंग को 31.4 बिलियन डॉलर में खरीदा था.

प्रश्न 4. राज्यसभा में हरिवंश नारायण सिंह लगातार कौन सी बार उपसभापति चुना गया है?

  1. दूसरी
  2. तीसरी
  3. चौथी
  4. सातवी
सही उत्तर देखे
उत्तर: दूसरी - हाल ही में राज्यसभा में राजग (एनडीए) के उम्मीदवार का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा हराकर हरिवंश नारायण सिंह लगातार दूसरी बार उपसभापति चुने गए है. हरिवंश नारायण सिंह जी सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता से जुड़े है और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों से भी प्रेरित हैं. हरिवंश नारायण सिंह जी को बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है.

प्रश्न 5. हाइजीन रेंज के उत्पादों के लिए इमामी लिमिटेड कंपनी ने किस अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

  1. कटरीना कैफ
  2. जूही चावला
  3. शिल्पा शेट्टी
  4. हेमा मालिनी
सही उत्तर देखे
उत्तर: जूही चावला - हाइजीन रेंज के उत्पादों के लिए इमामी लिमिटेड कंपनी ने अभिनेत्री जूही चावला को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. इमामी लिमिटेड कंपनी ने इस वर्ष अप्रैल में बोरोप्लस हैंड सेनेटाइजर को सफलतापूर्वक बाजार में लांच किया था. अभिनेत्री जूही चावला अभिनेत्री, मॉडल, फिल्म निर्माता और 1984 की मिस इंडिया विजेता है.

प्रश्न 6. पद्म पुरस्कार-2021 के लिए ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर ____ कर दी गयी है?

  1. 15 सितंबर 2020
  2. 20 सितंबर 2020
  3. 25 सितंबर 2020
  4. 28 सितंबर 2020
सही उत्तर देखे
उत्तर: 15 सितंबर 2020 - पद्म पुरस्कार-2021 के लिए ऑनलाइन नामांकन की शुरुआत 1 मई, 2020 से हुई जबकि हाल ही में पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर 2020 कर दी गयी है. वर्ष 1954 में स्थापित किए गए इन पुरस्कारों की घोषणा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.

प्रश्न 7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 सितम्बर को बिहार में कितने करोड़ की लागत वाली उर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बंधित 7 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने की घोषणा की गयी है?

  1. 241 करोड़
  2. 341 करोड़
  3. 441 करोड़
  4. 541 करोड़
सही उत्तर देखे
उत्तर: 541 करोड़ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 सितम्बर को बिहार में 541 करोड़ की लागत वाली उर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बंधित 7 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने की घोषणा की गयी है. इन परियोजनाओं में 2 परियोजनाओं सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए और 1 परियोजना रविर फ्रंट डेवलपमेंट से सम्बंधित है. जबकि पटना शहर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा.

प्रश्न 8. निम्न में से किसे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपना नया लोकपाल नियुक्त किया है?

  1. संदीप वर्मा
  2. सजू त्यागी
  3. अलोक वर्मा
  4. बदर दुर्रेज अहमद
सही उत्तर देखे
उत्तर: बदर दुर्रेज अहमद - सेवानिवृत न्यायूमर्ति दीपक वर्मा को लोकपाल पद से हटाकर सेवानिवृत न्यायूमर्ति बदर दुर्रेज अहमद को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपना नया लोकपाल नियुक्त किया है. जबकि दीपक वर्मा हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के भी लोकपाल हैं. हाल ही में शीर्ष परिषद ने कहा है की एक व्यक्ति 2 अलग अलग राज्य इकाईयों में एक ही पद नहीं संभाल सकता है. साथ ही सौरभ चड्ढा को डीडीसीए का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है.

प्रश्न 9. 15 सितम्बर को विश्वभर में इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
  2. अंतर्राष्ट्रीय शासनतंत्र दिवस
  3. अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  4. अंतर्राष्ट्रीय समझोता दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस - 15 सितम्बर को विश्वभर में इनमे से अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस "International Day of Democracy" मनाया जाता है. यह दिवस पहली बार 2008 में मनाया गया था. यह विश्व में लोकतंत्र की स्थिति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही आज ही के दिन विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस (अंतर्राष्ट्रीय) "World Lymphoma Awareness Day (International)" भी मनाया जाता है. यह लिंफोमा लिंफोमा प्रदूषण, अनुचित खानपान के अलावा खेती में पेस्टीसाइड का अधिक प्रयोग से होता है.

प्रश्न 10. यूएस ओपन 2020 के मेन्स सिंगल्स का खिताब किस खिलाडी ने जीत लिया है?

  1. ऐलेक्जेंडर ज्वेरेव
  2. डॉमिनिक थीम
  3. नोवाक जोकोविच
  4. राफेल नडाल
सही उत्तर देखे
उत्तर: डॉमिनिक थीम - यूएस ओपन 2020 के मेन्स सिंगल्स का खिताब बेहद रोमांचक खिताबी मुकाबले में टाइब्रेक के जरिए एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से हराकर ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने जीत लिया है. उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता है. साथ ही यूएस ओपन के ओपन एरा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई खिलाड़ी फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद खिताब जीता हो.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *