Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 16 September 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “16 सितम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘16 September 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


16 सितम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. निम्न में से किस कंपनी ने हाल ही में “ब्रिज” नाम से एक ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है?
क. एमजी मोटर इंडिया
ख. हुंडई मोटर्स
ग. हौंडा मोटर्स
घ. शिक्षा मंत्रालय

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. एमजी मोटर इंडिया - एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में "ब्रिज" नाम से एक ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. यह 2 महीने की इंटर्नशिप होगी जिसमें विदेश के छात्रों को एमजी मोटर इंडिया की मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल अप्प्रोच के बारे में पढ़ाया जाएगा.

प्रश्‍न 2. भारत के एथलीट मयंक वैद ने वर्ल्ड की सबसे कठिन रेस एंडुरोमन ट्रायथलन को कितने समय में जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
क. 45 घंटे 24 मिनट
ख. 40 घंटे 19 मिनट
ग. 50 घंटे 24 मिनट
घ. 52 घंटे 49 मिनट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 50 घंटे 24 मिनट - भारत के एथलीट मयंक वैद ने वर्ल्ड की सबसे कठिन रेस एंडुरोमन ट्रायथलन को 50 घंटे 24 मिनट में जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड बेल्जियम के जूलियन डेनेयर ने 52 घंटे 30 मिनट में रेस पूरी करके बनाया था. साथ ही इस रेस को जीतने वाले एशिया के पहले और दुनिया के 44वें एथलीट बन गए है.

प्रश्‍न 3. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दिस्कित गांव में किस बैंक ने अपनी नई शाखा खोली है?
क. पंजाब नेशनल बैंक
ख. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ग. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
घ. यस बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - भारत के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दिस्कित गांव में अपनी नई शाखा खोली है. दिस्कित गांव समुद्र तल से 10,310 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है और इस ब्रांच का उद्घाटन नुब्रा घाटी में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने किया है.

प्रश्‍न 4. भारत ने आसियान देशों के छात्रों को आईआईटी में कितनी पीएचडी फैलोशिप देने की घोषणा की है?
क. 200 पीएचडी
ख. 500 पीएचडी
ग. 700 पीएचडी
घ. 1000 पीएचडी

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 1000 पीएचडी - भारत ने आसियान देशों के छात्रों को आईआईटी में 1000 पीएचडी फैलोशिप देने की घोषणा की है. ये फैलोशिप देश के 23 आईआईटी संस्थानों में उपलब्ध होंगी. साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियार योजना की शुरुआत करेंगे.

प्रश्‍न 5. 16 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व सुरक्षा दिवस
ख. विश्व ओजोन दिवस
ग. विश्व विज्ञानं दिवस
घ. विश्व महिला दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. विश्व ओजोन दिवस - 16 सितम्बर को विश्वभर में विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगो को धूप में निकलते समय अल्ट्रा वायलेट किरणों से सावधान रहने और ओजोन को संरक्षित रखने वाले उत्पादों का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करना है.

प्रश्‍न 6. ओप्पो कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार किस कंपनी को बेच दिया है?
क. गूगल
ख. पेटीएम
ग. शोमी
घ. बायजू

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. बायजू - ओप्पो कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार बायजू को बेच दिया है. साथ ही कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री ने नई जर्सी लांच की है जिसमे अब ओप्पो की जगह बायजू का नाम लिखा होगा.

प्रश्‍न 7. भारत के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने चीन के फेई जियांग सुन हराकर वियतनाम ओपन खिताब जीत लिया है?
क. पुल्लेला गोपीचन्द्र
ख. लक्ष्य सेन
ग. परुपल्ली कश्यप
घ. सौरभ वर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. सौरभ वर्मा - भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने फाइनल में चीन के फेई जियांग सुन 21-12, 17-21, 21-14 से हराकर वियतनाम ओपन खिताब जीत लिया है. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सौरभ वर्मा ने जापान के मिनोरू कोगा को 22-20, 21-15 से हराया था.

प्रश्‍न 8. भारत के किस युवा शटलर ने दूसरी सीड विक्टर स्वेंड्सन को 21-14 21-15 से हराकर बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज खिताब जीत लिया है?
क. पुल्लेला गोपीचन्द्र
ख. लक्ष्य सेन
ग. परुपल्ली कश्यप
घ. सौरभ वर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. लक्ष्य सेन - भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने दूसरी सीड विक्टर स्वेंड्सन को 21-14 21-15 से हराकर बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज खिताब जीत लिया है. लक्ष्य सेन ने यूथ ओलम्पिक में यह मुकाबला 34 मिनट में जीत लिया.

प्रश्‍न 9. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर लगातार कौन सी बार एशिया कप जीत लिया है?
क. दूसरी बार
ख. तीसरी बार
ग. चौथी बार
घ. सातवी बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. दूसरी बार - भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर लगातार दूसरी बार एशिया कप जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 32.4 ओवर में 106 रन बनाए थे और बांग्लादेश टीम की टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

प्रश्‍न 10. पकिस्तान की किस पोलिटिकल पार्टी के संस्थापक मौलवी ताहिर-उल-कादरी ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है?
क. मौलवी-उल-कादरी तहरीक
ख. पाकिस्तानी अवामी तहरीक
ग. पाकिस्तानी सुरक्षा तहरीक
घ. पाकिस्तानी उन्नति तहरीक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. पाकिस्तानी अवामी तहरीक - पाकिस्तानी अवामी तहरीक (पीएटी) पार्टी के संस्थापक मौलवी ताहिर-उल-कादरी ने हाल ही में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है की वे अब अकादमिक कार्यों पर ध्यान देना चाहते हैं.


Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *