12 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 12 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
12 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
12 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 12 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘12 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 12 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और किस विश्वविद्यालय ने होम्योपैथी अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए समझोता ज्ञापन किया है?
क. दिल्ली विश्वविद्यालय
ख. पुणे विश्वविद्यालय
ग. मुंबई विश्वविद्यालय
घ. एडमास विश्वविद्यालय
Answer:- एडमास विश्वविद्यालय – दिल्ली में स्थित केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) और कोलकाता स्थित एडमास विश्वविद्यालय ने हाल ही में होम्योपैथी अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए समझोता ज्ञापन किया है. यह समझोता ज्ञापन ज्ञान के आदान-प्रदान और सहयोगात्मक पहलों के माध्यम से होम्योपैथी में वैज्ञानिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा.
Q: एपीडा ने आहार 2025 के कौन से संस्करण में भारत की कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों में उत्कृष्टता का प्रदर्शित की है?
क. 12वें
ख. 23वें
ग. 39वें
घ. 45वें
Answer:- 39वें – कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित आहार 2025 के 39वें संस्करण में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य क्षेत्र में भारत की उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है. आहार 2025′ में प्लांट-बेस्ड फूड इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘इंडिया प्लांट-बेस्ड फूड्स शो’ है.
Q: किस राज्य सरकार ने हाल ही में अपना स्वयं का उपग्रह ‘ASSAMSAT’ लॉन्च किये जाने की घोषणा की है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. महाराष्ट्र सरकार
घ. असम सरकार
Answer:- असम सरकार – महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक पहलों को मजबूत करने और सीमा सुरक्षा को बढ़ाने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से असम सरकार ने हाल ही में अपना स्वयं का उपग्रह ‘ASSAMSAT’ लॉन्च किये जाने की घोषणा की है. यह कृषि, आपदा प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के विकास और सुरक्षा अभियानों के लिए समर्पित सेवाएं देगा.
Q: किस महासंघ ने हाल ही में अपना नाम बदलकर “कॉमनवेल्थ स्पोर्ट” घोषित किया है?
क. ओलिंपिक खेल महासंघ
ख. क्रिकेट खेल महासंघ
ग हॉकी खेल महासंघ
घ. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ
Answer:- राष्ट्रमंडल खेल महासंघ – कॉमनवेल्थ डे के अवसर पर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने अपना नाम बदलकर “कॉमनवेल्थ स्पोर्ट” घोषित किया है. इसका उद्देश्य संगठन की पहचान को केवल खेल आयोजनों से आगे बढ़ाकर एक वैश्विक खेल आंदोलन के रूप में स्थापित करना है.
Q: भारतीय रिज़र्व बैंक ने कितने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर विनियामक उल्लंघन के लिए 76.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
क. दो
ख. तीन
ग. चार
घ. सात
Answer:- चार – भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 58G और भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 की धारा 30 के तहत हाल ही में चार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर विनियामक उल्लंघन के लिए 76.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
Q: भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का फुकेत ने किस देश का दौरा संपन्न किया है?
क. दुबई
ख. भारत
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. थाईलैंड
Answer:- थाईलैंड – भारतीय नौसेना के प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (आईएनएस सुजाता, आईएनएस शार्दुल और आईसीजीएस वीरा) ने थाईलैंड के फुकेत डीप सी पोर्ट की सफल यात्रा संपन्न किया है. इस यात्रा से दोनों देश के बीच समन्वित सामरिक अभ्यास, पेशेवर आदान-प्रदान और संयुक्त अभ्यासों का आयोजन किया गया.
Q: भारत ने उन्नत युद्धक टैंक इंजन के लिए किस देश के साथ 248 मिलियन डॉलर का समझौता किया है?
क. ईराक
ख. ईरान
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. रूस
Answer:- रूस – रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट और भारत ने हाल ही में उन्नत युद्धक टैंक इंजन के लिए 248 मिलियन डॉलर का समझौता किया है. जिसके तहत भारतीय सेना के टी-72 युद्धक टैंकों के लिए 1,000 हॉर्सपावर इंजन खरीदे जाएंगे.
Q: भारत सरकार ने किसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?
क. संजय माथुर
ख. विजय सिंह
ग. संदीप माथुर
घ. विकास कौशल
Answer:- विकास कौशल – आने वाले 5 वर्षो के लिए भारत सरकार ने विकास कौशल को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. वे राजनीश नारंग का स्थान लेंगे, जो 1 सितंबर 2024 से अंतरिम CMD के रूप में कार्यरत थे.