
Today Current Affairs – 20 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
20 June 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
20 June 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 20 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘20 June 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 20 जून 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 जून
b) 19 जून
c) 20 जून
d) 21 जून
Answer- c) 20 जून
Q. हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत के कितने उच्च शिक्षण संस्थानों को जगह मिली है?
a) 35
b) 45
c) 54
d) 60
Answer- c) 54
Q. असद आलम सियाम हाल ही में किस देश के विदेश सचिव नियुक्त हुए हैं?
a) भारत
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Answer- c) बांग्लादेश
Q. IEA की रिपोर्ट के अनुसार, बिजली उत्पादन क्षमता में भारत का कौन-सा स्थान है?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Answer- c) तीसरा
Q. कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 किस राज्य के नाथू ला दर्रे से शुरू हो रही है?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) सिक्किम
d) अरुणाचल प्रदेश
Answer- c) सिक्किम
Q. अमेरिका ने किसके लिए हाल ही में वीजा आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू करने की घोषणा की है?
a) टूरिस्ट यात्रियों
b) बिजनेस यात्रियों
c) विदेशी छात्रों
d) राजनयिकों
Answer- c) विदेशी छात्रों