Current Affairs in Hindi – 16 November 2023 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “16 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘16 November 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Virat Kohli surpasses Sachin Tendulkar with record-breaking 50th ODI
Virat Kohli surpasses Sachin Tendulkar with record-breaking 50th ODI

16 नवम्बर 2023 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्‍न 1. एकदिवसी क्रिकेट में कौन अब तक के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ?
क. विराट कोहली
ख. सुभ्मन गिल
ग. सुरेश रैना
घ. एम् एस धोनी
उत्तर: विराट कोहली: विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में इतिहास रचते हुए एकदिवसी क्रिकेट में अपना 50वां शतक लगाया है इसके बाद वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसमें उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

प्रश्‍न 2. वर्ष 2023 के लिए किसे “सर्वश्रेष्ठ जीवनी , कला और संस्कृति फिल्म” श्रेणी के अंतर्गत 15 वें मणिपुर राज्य फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है ?
क. प्रदीप कुमार सिंह
ख. खुमन प्रकाश सिंह
ग. अमिताभ प्रकाश सिंह
घ. खुशाली प्रकाश सिंह
उत्तर: खुमन प्रकाश सिंह: वर्ष 2023 के लिए साहित्य अकादमी के वृत्तचित्र “खुमन प्रकाश सिंह” को “सर्वश्रेष्ठ जीवनी , कला और संस्कृति फिल्म” श्रेणी के अंतर्गत 15 वें मणिपुर राज्य फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है।

प्रश्‍न 3. सुब्रत रॉय के समूह के अध्यक्ष थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?
क. टाटा
ख. सहारा समूह
ग. आज तक
घ. एयरटेल
उत्तर: सहारा समूह: ‘सहारा इंडिया’ समूह के प्रबंध कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष सुब्रत रॉय सहारा का हाल ही में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है एवं सहारा समूह 1995 से 2017 तक हॉकी की सर्वोच्च संस्था का प्रमुख भागीदार था।

16 नवंबर – राष्ट्रीय प्रेस दिवस

16 नवम्बर का इतिहास

16 नवंबर 2023 समसामयिक घटनाएं

16 नवंबर 2023 की हाल ही में घटित होने वाली घटनाएं मुद्दों का स्पष्टीकरण और/या विश्लेषण हिंदी में।

“भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन्ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।”

“हाल ही में रविंदर रैना और जुगल किशोर शर्मा ने राजौरी जिले में महत्वपूर्ण अटल सेतु (पुल) का उद्घाटन किया।”

“हाल ही में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप में नेपाल के अमन थापा पहले, भारत के जसवंत सिंह दूसरे तथा भारत के ही राजीव ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे है।”

“हाल ही में डाबर इंडिया लिमिटेड ने ‘ओडोनिल एक्ज़ोटिक रूम स्प्रे’ लॉन्च किया है।”

“वेंगर वैश्विक एआईएफएफ(अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ)-फीफा अकादमी का 21 नवंबर को भुवनेश्वर में उद्घाटन करेंगे।”

15 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स

Gk Section

Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

पढ़ना जारी रखें:-

15 नवंबर – बिरसा मुंडा जयंती क्यों मनाई जाती है? (जनजातीय गौरव दिवस) इतिहास, नारा

16 नवंबर – राष्ट्रीय प्रेस दिवस क्यों मनाया जाता है? कैसे हुई इसकी हुई शुरुआत, कोट्स

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *