21 नवम्बर 2023 महत्वपूर्ण सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
भारत और विदेश से सम्बंधित “21 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी। ‘21 November 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।
Q1. किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में सातवीं बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) जनिक सिनर
(C) कार्लोस अल्काराज़
(D) राफेल नडाल

Ans. नोवाक जोकोविच: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में इटली के यानिक सिनर को सेटों में हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब पर जीत हासिल की है।
Q2. हाल ही में किस लेखक पेरूमल मुरूगन के किस उपन्यास को जेसीबी साहित्य पुरस्कार दिया गया है?
(A) फायर बर्ड
(B) फायर फ्लू
(C) फायर एनिमल
(D) फायर मेन
Ans. फायर बर्ड: लेखक पेरूमल मुरूगन के उपन्यास ‘फायर बर्ड’ को हाल ही में वर्ष 2023 के जेसीबी साहित्य पुरस्कार दिया गया है।
Q3. हाल ही में किसे नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) राहुल सूद
(B) अजय सूद
(C) कृष्णा सूद
(D) सोनू सूद
Ans. अजय सूद: छह नवंबर 2023 से हिमाचल प्रदेश के निवासी डॉ. अजय कुमार सूद को उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) नाबार्ड के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q4. किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी को एफआईएच हॉकी स्टार्स अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया है?
(A) सुनीता
(B) अनीता
(C) सीमा
(D) सविता
Ans. सविता: सविता को इस वर्ष के एफआईएच हॉकी स्टार्स अवार्ड्स में एक ही श्रेणी में लगातार तीसरी बार नामांकित किया गया है वे वर्ष 2021 और 2022 में एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर रह चुकी है।
Q5. हाल ही में किन दो देशो के बैंकों ने द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) चीन, पाकिस्तान
(B) चीन, सऊदी अरब
(C) चीन, भारत
(D) चीन, अमेरिका
Ans. चीन, सऊदी अरब: पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना और सऊदी सेंट्रल बैंक ने हाल ही में द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Q6. नैरोबी में ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन सम्मेलन में पहला इनाम किस राज्य को मिला है?
(A) असम
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) अरुणाचल प्रदेश
Ans. पंजाब: नैरोबी में 14 से 16 नवंबर तक हुए ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन सम्मेलन में राज्य के आम आदमी क्लीनिकों ने पहला इनाम हासिल किया।
पढ़ना जारी रखें:-
20 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स
19 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स
18 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स