
Today Current Affairs – 8 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
8 June 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
8 June 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 8 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘8 June 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 8 जून 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी कौन भारतीय क्रिकेटर हैं?
a) हरभजन सिंह
b) अनिल कुंबले
c) रविचंद्रन अश्विन
d) पीयूष चावला
Answer- d) पीयूष चावला
Q. विश्व महासागर दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
a) 5 जून
b) 8 जून
c) 10 जुलाई
d) 15 अगस्त
Answer- b) 8 जून
Q. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टी. रबी शंकर को हाल ही में किस आयोग में अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है?
a) नीति आयोग
b) 16वां वित्त आयोग
c) चुनाव आयोग
d) सतर्कता आयोग
Answer- b) 16वां वित्त आयोग
Q. वंदे भारत ट्रेन हाल ही में किस दो शहरों के बीच शुरू की गई है?
a) दिल्ली – चंडीगढ़
b) कटरा – श्रीनगर
c) लखनऊ – वाराणसी
d) मुंबई – पुणे
Answer- b) कटरा – श्रीनगर
Q. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, कितने भारतीय अत्यधिक गरीबी से बाहर निकले हैं?
a) 10 करोड़
b) 15 करोड़
c) 27 करोड़
d) 35 करोड़
Answer- c) 27 करोड़
Q. NASA और ISRO मिलकर कौन सा अंतरिक्ष मिशन लॉन्च कर रहे हैं, जिसे Axiom Space कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है?
a) Artemis 2
b) Gaganyaan
c) Chandrayaan-3
d) Axiom Mission 4 (Ax-4)
Answer- d) Axiom Mission 4 (Ax-4)