29 December 2023 Current Affairs in Hindi | 29 दिसम्बर 2023 करंट अफेयर्स

29 December 2023 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘29 दिसम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘29 December 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Today 29 दिसंबर 2023 – One Liner Current Affairs in Hindi

  • प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या की यात्रा पर जायेंगे.
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 25 दिसंबर तक कोयला उत्पादन 664.37 मिलियन टन हुआ है.
  • हरदीप एस. पुरी ने दिल्ली के विकास में आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों को शामिल करने में डीडीए के योगदान को माना है.
  • खान मंत्रालय ने सार्वजनिक परामर्श के लिए अपतटीय खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए प्रारूप नियम प्रकाशित किए है.
  • लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना लागू की गयी है.
  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्‍य सचिव को सम्‍मन जारी किया है.
  • कर्मयोगी भारत और नीति आयोग द्वारा 6 समर्थ क्यूरेटेड कार्यक्रम राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए आईजीओटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए गए है.

GK Quiz on 29 December 2023 in Hindi (29 दिसम्बर 2023 पर प्रश्नोत्तरी)

आज के 29 दिसम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 29 December 2023) प्रकाशित है.

हाल ही में किसने गंगा नदी पर 6 लेन केबल ब्रिज बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. शिक्षा आयोग
घ. केंद्र सरकार
उत्तर: केंद्र सरकार

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 12 November 2020 Questions and Answers

निम्न में से किस कंपनी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ अपनी पार्टनरशिप को 8 साल के लिए आगे बढ़ा दिया है?
क. कोका कोला
ख. रिलायंस
ग. भारती एयरटेल
घ. निति आयोग
उत्तर: कोका कोला

हाल ही में किसने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर (मसरत आलम ग्रुप) पर लगाया गया बैन हटा दिया है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. शिक्षा आयोग
घ. केंद्र सरकार
उत्तर: केंद्र सरकार

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया गया है?
क. दो
ख. तीन
ग. चार
घ. सात
उत्तर: तीन

ईस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट पर राजस्थान और किस राज्य के बीच सहमति हुई है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. मध्य प्रदेश
घ. पंजाब
उत्तर: मध्य प्रदेश

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *