Important Fact about Abhinav Bindra for Competitive Exams

अभिनव बिंद्रा महत्वपूर्ण तथ्य

12 Important Fact on Abhinav Bindra in Hindi: Here we presenting top important facts about Indian retired professional shooter and gold medallist Abhinav Bindra in Hindi, with the help of you will know about Abhinav Bindra’s Sport Life and their Awards and achievements in Hindi.

  1. भारत के एक प्रमुख निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का जन्म 28 सितम्बर 1982 देहरादून, उत्तराखंड में हुआ.
  2. अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में निशानेबाजी के एक प्रमुख खिलाडी है.
  3. बीजिंग ओलंपिक 11 अगस्त 2008 खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जितने के बाद अभिनव बिंद्रा व्‍यक्तिगत स्‍वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
  4. बिंद्रा ने कुल 700.5 अंकों के साथ स्वर्ण पर निशाना साधने में कामयाबी हासिल की.
  5. सिडनी ओलिम्पिक 2000 में अभिनव सबसे युवा निशानेबाज बने और ये इनका पहला ओलिम्पिक था.
  6. 2000 में अभिनव बिंद्रा को अर्जुन अवार्ड और 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न (भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार) वे 2009 में पद्म भुषण और 2011 – 2008 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सम्माननीय लेफ्टिनेंट कर्नल अवार्ड से सम्मानित किया.
  7. म्यूनिख कप 2001 में बिंद्रा ने काँस्य पदक जीता और मैनचेस्टर में इसी साल वे १० मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक भी जीते.
  8. वर्ष 2006 में अभिनव बिंद्रा एयर राफल निशानेबाजी में विश्व चैम्पियन भी रह चुके हैं.
  9. राष्ट्रमण्डल खेल 2014 में अभिनव बीदर ने स्वर्ण पदक जीता.
  10. अभिनव बिंद्रा राज्य की स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के ब्रांड एम्बेसडर और फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) स्पोर्ट समिति के 2010 से सदस्य बने.
  11. ए शॉट एट हिस्ट्री : माय ऑबेसिव जर्नी टु ओलंपिक गोल्ड ईबुक हरपर स्पोर्ट द्वारा प्रकाशित की गई है.
  12. हमने उम्मीद है अभिनव बिंद्रा के बारे में प्रकाशित की गई सामान्य ज्ञान जानकारी आपने ध्यान से पढ़ी होगी यदि कुछ ऐसा जो हमने अभिनव बिंद्रा के बारे में इस पोस्ट में प्रकाशित नहीं किया तो कृपया हमने कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.

Read Also:

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *