uncategorized

Guest Postings – (जीकेसेक्शन के लिए लेख लिखें)

अथिति लेखन – Write for us

हैलो मित्रो जीकेसेक्शन पर आपका स्वागत है| हम यहाँ आपको अथिति लेखन – (Guest Postings) के लिए आमंत्रित करते है. जीकेसेक्शन शिक्षा का ऑनलाइन पोर्टल है इसके लिए आप अपना लेख Guest Postings के माध्यम से पोस्ट कर सकते हो. लेख के विषय दिए गए है:

  • सफल व्यक्ति की कहानी
  • महान व्यक्तियों का जीवन परिचय
  • किसी विषय पर निबंध
  • किसी विषय पर इतिहास के ऊपर लेख
  • परीक्षा सम्बंधित पाठको के लिए सहायक लेख
  • प्रेरणादायक कहानी
  • या फिर सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा सम्बंधित विषय पर कोई लेख

लेख हमे भेजने से पहले देख ले की वह पहले से जीकेसेक्शन पर पोस्ट हो रखा है या नहीं यदि वह लेख पोस्ट हो रखा है तो उस विषय पर लेख न लिखे कोई अन्य लेख भेजें. आपके लेख में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए आधी-अधूरी जानकारी होने पर आपके लेख को पोस्ट नहीं जायगा.

लेख से आपका फायदा: यदि आप जीकेसेक्शन पर अपना कोई लेख पोस्ट करवाते हो तो हम आपको आपकी वेबसाइट आयर अन्य सम्बंधित लिंक आपके द्वारा दिए गए लेख पर देंगे.

यदि आप हमे अपना कोई लेख भेजना चाहते हो तो Email: ask2gksection@gmail.com इस ईमेल पर भेजे। या फिर आप हमे सोशल मीडिया साईट (फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब) के जरिये भी अपना सदेश भेज सकते है.

आपके द्वारा भेजे गए लेख की जांच करने के बाद हमे उसे अगले 24 घंटो में जीकेसेक्शन पर पोस्ट करेंगे यदि आपके लेख में कोई कॉपी पाई जाती है तो उस लेख को पब्लिश नहीं किया जायेगा.

अपना लेख भेजते समय उसके साथ अपना नाम व् संपर्क नो. जरुर भेजें.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/