Gujarat Current Affairs (Questions and Answers) in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Here you will preparation for daily Gujarat’s current affairs questions and answers in hindi for competitive examination. All current affairs quiz are based on Gujarat city on which have complete mcq of daily current affairs in hindi. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
Gujarat Current Affairs Questions and Answers in Hindi
प्रश्न 1. भारत के किस राज्य के ठाकोर समुदाय ने समाज की अविवाहित लडकियों के मोबाइल फ़ोन रखने पर रोक लगा दी है?
क. पंजाब
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. बिहार
प्रश्न 2. गुजरात के भाजपा के पूर्व सांसद दीनू बोधा सोलंकी समेत कितने लोगो को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है?
क. 3 लोगो
ख. 5 लोगो
ग. 7 लोगो
घ. 11 लोगो
प्रश्न 3. गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने कौन सी पोलिटिकल पार्टी ज्वाइन की है?
क. कांग्रेस
ख. भाजपा
ग. समाजवादी पार्टी
घ. जन-समाजवादी पार्टी
प्रश्न 4. आयकर विभाग ने गुजरात के इतिहास में पहली बार कितने विधायकों से संपत्ति विवरण के शपथ पत्र में भिन्नता पर स्पष्टीकरण मांगा है?
क. 50 विधायकों
ख. 60 विधायकों
ग. 70 विधायकों
घ. 80 विधायकों
प्रश्न 5. आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए गुजरात सरकार ने आरक्षित 10 फीसद आरक्षण के लिए योग्य कितने जातियों की सूची जारी की है?
क. 55 जातियों
ख. 67 जातियों
ग. 87 जातियों
घ. 97 जातियों
प्रश्न 6. ओपी कोहली की जगह किसे गुजरात का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
क. कलराज मिश्र
ख. आचार्य देवव्रत
ग. संजय वर्मा
घ. विजय त्यागी
प्रश्न 7. गुजरात के कांग्रेस विधायक बारड की सजा पर किसने रोक लगा दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. केंद्र सरकार
ग. निति आयोग
घ. गुजरात हाईकोर्ट
प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने स्टर्लिग पोर्ट का दाहेज पोर्ट के साथ हुआ करार रद करने की घोषणा की है?
क. दिल्ली सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. केरल सरकार
प्रश्न 9. गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने संसद में किससे मिलने के बाद उन्हें एक गीत उन्हें समर्पित किया?
क. राहुल गाँधी
ख. अमिताभ बच्चन
ग. नरेंद्र मोदी
घ. अरुण जेटली
प्रश्न 10. गुजरात के एक शहर में कोर्ट ने गाय की हत्या के आरोपित को पहली बार कितने वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी सजा सुनाई है?
क. 2 वर्ष
ख. 5 वर्ष
ग. 8 वर्ष
घ. 10 वर्ष