current-affairs-21-may-2025-gk-in-hindi

Hindi Current Affairs – 21 मई 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

21 May 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

21 May 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 21 मई 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘21 may 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 21 मई 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q. हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है?
A) 1 जनवरी
B) 8 मार्च
C) 21 मई
D) 5 जून
Answer- C) 21 मई

Q. हाल ही में किस राज्य को भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया है?
A) केरल
B) गोवा
C) मिजोरम
D) त्रिपुरा
Answer- C) मिजोरम

Q. हाल ही में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की किस महिला अधिकारी ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर इतिहास रच दिया है?
A) अंजलि शर्मा
B) गीता समोटा
C) कविता ठाकुर
D) नीलम वर्मा
Answer- B) गीता समोटा

Q. US की गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच कार्यक्रम की अनुमानित लागत कितनी है?
A) 100 अरब डॉलर
B) 150 अरब डॉलर
C) 175 अरब डॉलर
D) 200 अरब डॉलर
Answer- C) 175 अरब डॉलर

Q. ISSF जूनियर विश्व कप की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में एड्रियन करमाकर ने हाल ही में कौन सा पदक जीता है?
A) स्वर्ण
B) रजत
C) कांस्य
D) कोई नहीं
Answer- B) रजत

Q. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत का पहला सर्वदलीय शिष्टमंडल कितने देशों के लिए रवाना हुआ है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Answer- C) 4

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 20 March 2021 Questions and Answers

Q. न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर को हाल ही में मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसके स्थान पर नियुक्त किया गया है?
A) न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे
B) न्यायमूर्ति बी. आर. गवई
C) न्यायमूर्ति डी. कृष्णकुमार
D) न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर
Answer- C) न्यायमूर्ति डी. कृष्णकुमार

Q. डॉ. जयंत नार्लीकर को भारत सरकार द्वारा कौन सा नागरिक सम्मान प्रदान किया गया था, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
A) पद्म श्री
B) पद्म भूषण
C) पद्म विभूषण
D) भारत रत्न
Answer- C) पद्म विभूषण

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *