Current Affairs Hindi – 14 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 14 November 2025 General Awareness
14 November 2025 Current Affairs Hindi – 14 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 14 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 14 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 14 November 2025 gk questions and answers
Q: भारत में बाल दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
A) 5 सितंबर
B) 20 नवंबर
C) 26 जनवरी
D) 14 नवंबर
Answer: B: 14 नवंबर
Q: हाल ही में ऑपरेशन अखण्ड प्रहार का आयोजन कहाँ किया गया?
A) जैसलमेर, राजस्थान
B) लद्दाख
C) पोखरण
D) बीकानेर
Answer: B: जैसलमेर, राजस्थान
Q: बख़्तरबंद रेजिमेंटों की मारक क्षमता को मजबूत करने के लिए हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ ₹2,095 करोड़ का समझौता किया?
A) HAL
B) DRDO
C) BEL
D) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
Answer: C: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
Q: अमेरिका का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन कितने दिनों तक चला?
A) 42 दिन
B) 30 दिन
C) 35 दिन
D) 40 दिन
Answer: D: 42 दिन
Q: मानव-रेटेड विक्रम (Vikas) इंजन का पहला सेट हाल ही में किस कंपनी ने ISRO को सौंपा?
A) HAL
B) L&T
C) BEL
D) गोडरेज एयरोस्पेस
Answer: C: गोडरेज एयरोस्पेस
Q: हाल ही में डिजिटल दिरहम का उपयोग कर पहला सरकारी लेनदेन किस देश ने किया?
A) संयुक्त अरब अमीरात
B) सऊदी अरब
C) कतर
D) बहरीन
Answer: C: संयुक्त अरब अमीरात
Q: RBI ने कितने सहकारी बैंकों पर हाल ही में मौद्रिक दंड लगाया?
A) एक
B) दो
C) चार
D) तीन
Answer: C: तीन
Q: न्योमा एयरबेस कहाँ स्थित है, जिसे हाल ही में फिर से शुरू किया गया?
A) पूर्वी लद्दाख
B) अरुणाचल प्रदेश
C) सिक्किम
D) हिमाचल प्रदेश
Answer: C: पूर्वी लद्दाख
Q: सालूमरदा थिमक्का किस क्षेत्र से जुड़ी थीं, जिनका हाल ही में 114 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया?
A) स्वतंत्रता संग्राम
B) पर्यावरण संरक्षण
C) साहित्य
D) राजनीति
Answer: C: पर्यावरण संरक्षण
Q: 2026 FIH हॉकी विश्व कप की संयुक्त मेज़बानी कौन करेगा?
A) जर्मनी–फ्रांस
B) भारत–पाकिस्तान
C) इंग्लैंड–स्पेन
D) बेल्जियम–नीदरलैंड
Answer: B: बेल्जियम–नीदरलैंड
Note: यहाँ प्रकाशित 14 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.