Weekly (26th to 31st July 2020) 4th Week Current Gk in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Top 10 July-2020 4th Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 26th to 31st July in Hindi with the help of you will know what happened in July 2020 Fourth week with questions and answers in Hindi.
Top 10 July Fourth Week (26th to 31st July) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi
प्रश्न 1. जियो मार्ट आप ने लॉन्चिंग के 2 महीने में कितने लाख डाउनलोडिंग का आंकड़ा पार कर लिया है?
- 10 लाख
- 20 लाख
- 30 लाख
- 50 लाख
प्रश्न 2. निम्न में से किस कंपनी ने सिर्फ 9 महीने में 11 लाख BS6 टू वीलर्स सेल करने का रिकॉर्ड बनाया है?
- हौंडा मोटर्स
- हीरो मोटर्स
- टीवीएस मोटर्स
- बजाज मोटर्स
प्रश्न 3. सुशांत सिंह राजपूत की किस फिल्म को आईएमडीबी पर अब तक की सबसे बड़ी रेटिंग मिली है?
- छिछोरे
- दिल बेचारा
- 3 इडियट
- ब्रहमास्तर
प्रश्न 4. एमवे इंडिया आने वाले कितने साल में भारत में 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है?
- 2 साल
- 4 साल
- 6 साल
- 8 साल
प्रश्न 5. भारत ने संप्रुभता और अखंडता विरोधी गतिविधियों के आरोप में चीन के कितने और ऐप्स पर बैन लगा दिया है?
- 23 ऐप्स
- 47 ऐप्स
- 55 ऐप्स
- 65 ऐप्स
प्रश्न 6. एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने हाल ही में किस मसाला कंपनी का 2,150 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है?
- सनराइज फूड्स
- एवेरस्ट स्पिसीस
- एमडीएच स्पिसीस
- बादशाह मसाले
प्रश्न 7. फ्लिप्कार्ट ने किस नाम से ग्राहकों तक 90 मिनट में आपका सामान पहुचाने के लिए नई सर्विस लॉन्च की है?
- फ्लिप्कार्ट न्यू
- फ्लिप्कार्ट फ़ास्ट
- फ्लिप्कार्ट क्विक
- माय फ्लिप्कार्ट टेस्ट
प्रश्न 8. एक्सॉन (Exxon) को पीछे छोड़कर मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कौन से नंबर की एनर्जी कंपनी बन गई है?
- पहले नंबर
- दुसरे नंबर
- तीसरे नंबर
- चौथे नंबर
प्रश्न 9. आईसीसी ने कौन सी लीग की शुरुआत की है जो की भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का क्वॉलिफायर है?
- इंडिया सुपर लीग
- ओवर सुपर लीग
- एकदिवसीय सुपर लीग
- टी-20 सुपर लीग
प्रश्न 10. निम्न में से किस सरकार ने हाल ही में “रोजगार बाजार” पोर्टल की शुरुआत की है?
- मुंबई सरकार
- कोलकाता सरकार
- दिल्ली सरकार
- चेन्नई सरकार