Current Affairs Hindi – 16 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स

16 January 2026 Current Affairs Hindi – 16 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 16 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 16 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

16 January 2026 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस: भारत में स्टार्टअप्स की संख्या 2 लाख के पार

देश आज अपना राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मना रहा है. पिछले 10 वर्षों में स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत भारत में 2 लाख से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं, जिन्होंने 20 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार पैदा किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में युवाओं को संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि 45% स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 शहरों से उभर रहे हैं.

डिजिटल अरेस्ट रोकने के लिए सिम कार्ड खरीदने के नियम होंगे कड़े

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे साइबर अपराधों को रोकने के लिए सिम कार्ड जारी करने के नियमों को और सख्त बनाया जाएगा. मंत्रालय की इंटरनल कमेटी ने सुझाव दिया है कि बैंकों और टेलीकॉम कंपनियों की लापरवाही के कारण होने वाले नुकसान के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

ऑपरेशन सिंदूर: सैन्य तैयारियों के लिए 49 सैन्य इकाइयों को मिला प्रशंसा पत्र

इंडियन आर्मी डे के अवसर पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन और सैन्य तैयारियों के लिए 49 यूनिट्स को यूनिट साइटेशन (प्रशंसा पत्र) प्रदान किए हैं. यह सम्मान उन इकाइयों को दिया गया है जिन्होंने सीमा पर काउंटर इंसर्जेंसी और सामरिक ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.8% पहुंची, सांख्यिकी मंत्रालय की रिपोर्ट

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी ‘पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे’ के अनुसार, दिसंबर माह में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.8% हो गई है. नवंबर माह में यह दर 2.7% दर्ज की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष रूप से 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के शहरी युवाओं में काम की तलाश की प्रवृत्ति बढ़ी है.

चीनी वीजा मामले में कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के बदले रिश्वत लेने के कथित घोटाले में अपने खिलाफ आरोप तय किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और निचली अदालत ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट अब 19 जनवरी को इस याचिका पर सुनवाई करेगा.

एआई (AI) चैटबॉट ‘ग्रोक’ ने बंद किया आपत्तिजनक तस्वीर बनाने वाला फीचर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok) ने दुनिया भर में हो रहे विरोध के बाद अपनी अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने वाली सुविधा को बंद कर दिया है. अब यूजर्स किसी असली व्यक्ति की विवादित तस्वीरें जनरेट नहीं कर पाएंगे. भारत सरकार ने भी इस मामले में कंपनी को सख्त निर्देश जारी किए थे.

लाइफ सपोर्ट हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति के माता-पिता की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें उन्होंने अपने मरणासन्न बेटे का लाइफ सपोर्ट हटाने की अनुमति मांगी है. याचिकाकर्ता का बेटा 12 साल पहले इमारत गिरने से गंभीर चोटिल हुआ था और डॉक्टरों के अनुसार उसके स्वस्थ होने की कोई संभावना नहीं है.

अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

ईरान ने बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अपना एयरस्पेस अचानक बंद किया

मध्य पूर्व में जारी भारी तनाव और संभावित अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की आशंकाओं के बीच ईरान ने अचानक अपना हवाई क्षेत्र (Airspace) नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया है. इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है. भारत ने पहले ही अपने नागरिकों को तत्काल ईरान छोड़ने की सलाह जारी कर दी है.

Read Also...  11 सितंबर 2018 कर्रेंट अफेयर्स (सामयिकी) - 11 September 2018 Current Affairs in Hindi

सिंगापुर: भारतीय मूल के नेता प्रीतम सिंह विपक्ष के पद से हटाए गए

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने भारतीय मूल के नेता प्रीतम सिंह को विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) के पद से हटा दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रीतम सिंह को दी गई आपराधिक सजाएं उन्हें इस गरिमामयी पद पर बने रहने के योग्य नहीं बनाती हैं. उन्होंने वर्कर्स पार्टी को इस पद के लिए नया नाम सुझाने को कहा है.

ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर अमेरिका और डेनमार्क के बीच गतिरोध कायम

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ग्रीनलैंड को खरीदने या उस पर नियंत्रण करने की बात पर डेनमार्क ने कड़ा रुख अपनाया है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और डेनमार्क के विदेश मंत्री के बीच हुई वार्ता के बावजूद इस मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन सकी है. हालांकि, दोनों पक्ष भविष्य की चर्चाओं के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाने पर राजी हुए हैं.

लगातार तीसरे वर्ष पृथ्वी का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा

एक नई अंतरराष्ट्रीय जलवायु रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का औसत तापमान लगातार तीसरे वर्ष पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. वैज्ञानिकों ने इसे मानवता के लिए खतरे की घंटी बताया है, जिससे ग्लेशियरों के पिघलने और समुद्र के जलस्तर में वृद्धि का खतरा बढ़ गया है.

खेल करेंट अफेयर्स

अंडर-19 विश्व कप: भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की

जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले गए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने अमेरिका को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया. भारतीय गेंदबाज हेनिल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे अमेरिकी टीम 107 रनों पर ही सिमट गई. भारत ने अभिज्ञान कुंडू की नाबाद 42 रनों की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया.

इंडिया ओपन बैडमिंटन: लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में, प्रणॉय और श्रीकांत बाहर

नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लक्ष्य सेन ने जापान के केंटा निशिमोतो को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है. हालांकि, अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन खराब रहा. एचएस प्रणॉय और के. श्रीकांत अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सात्विक-चिराग की स्टार जोड़ी को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली बने ‘आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ (दिसंबर)

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दिसंबर 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है. कोहली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वनडे रैंकिंग में भी फिर से नंबर एक का स्थान हासिल किया है. उनके शानदार फॉर्म ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी: विदर्भ ने कर्नाटक को हराकर फाइनल में बनाई जगह

घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने गत विजेता कर्नाटक को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. विदर्भ की जीत में अमन मोखाड़े ने शानदार 138 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में दर्शन तलकडे ने 5 विकेट लेकर कर्नाटक की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL): यूपी वॉरियर्ज ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

डब्ल्यूपीएल के रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है. यूपी की जीत की हीरो हरलीन देओल रहीं, जिन्होंने 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 101 रन ही बना सकी थी.

हॉकी इंडिया लीग: जेएसडब्ल्यू सूरमा ने एचआईएल जीसी (HILL GC) को दी मात

हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2026 में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो शानदार गोलों की बदौलत जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने एचआईएल काउंसिल (HILL GC) को 3-1 से हरा दिया. यह सूरमा टीम की इस सीजन की दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही सूरमा ने अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार किया है, जबकि हरमनप्रीत शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं.

Read Also...  Current Affairs Hindi 7 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

शिक्षा करेंट अफेयर्स

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए आज जारी होगी माक्र्स लिस्ट

दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया अपने अगले चरण में पहुंच गई है. स्कूल आज बच्चों की प्रथम माक्र्स लिस्ट (अंक सूची) जारी करेंगे. यह सूची 100 पॉइंट के एडमिशन क्राइटेरिया के आधार पर तैयार की गई है. अभिभावक स्कूलों की वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर अपने बच्चों के नाम चेक कर सकते हैं.

एमसीडी स्कूलों में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ

दिल्ली नगर निगम (MCD) के शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘स्कूल चलो अभियान’ चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के तहत शिक्षक और अधिकारी स्कूलों के आसपास की कॉलोनियों में जाकर उन बच्चों की पहचान करेंगे जो किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके हैं या जिनका दाखिला नहीं हुआ है. इसका लक्ष्य शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है.

फुटवियर टेक्नोलॉजी और एआई: छात्रों के लिए करियर की नई राह

तकनीकी युग में फुटवियर इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं. छात्रों के लिए अब 3D प्रिंटिंग, एआई-आधारित स्मार्ट डिजाइनिंग और बायो-मैकेनिक्स जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के सुनहरे अवसर हैं. कई प्रमुख संस्थान अब इन विषयों में विशेष डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जो वैश्विक मानकों के अनुरूप हैं.

जेएनयू (JNU) राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण प्रयोगशाला: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह संस्थान देश की ‘क्रिटिकल थिंकिंग’ और वैचारिक प्रगति का केंद्र है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का उपयोग देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए करें. मंत्री ने जेएनयू के पूर्व छात्रों द्वारा राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान की भी सराहना की.

बीएचयू (BHU) में शुरू हुए ‘स्वयं’ पोर्टल के 121 नए क्रेडिट कोर्स

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वयं’ पोर्टल पर 121 नए क्रेडिट-आधारित ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. छात्र घर बैठे इन पाठ्यक्रमों को पूरा कर सकते हैं और इसके क्रेडिट उनकी नियमित डिग्री में जोड़े जाएंगे. यह पहल विशेष रूप से उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो अपनी मुख्य पढ़ाई के साथ अतिरिक्त कौशल सीखना चाहते हैं.

कार्यक्रम/इवेंट करेंट अफेयर्स

भारत मंडपम में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ समारोह का भव्य आयोजन

राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आज राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे और सफल उद्यमियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज पर दोपहर 1 बजे से होगा.

दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में ‘आर्ट ऑफ इंडिया 2026’ का आयोजन

कला प्रेमियों के लिए दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में 10 से 18 जनवरी तक ‘द आर्ट ऑफ इंडिया 2026’ प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इस मेगा आर्ट कलेक्टिव में देश के 150 से अधिक दिग्गज कलाकारों की 300 से अधिक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत का उत्सव मनाती है.

गुवाहाटी: 10,000 कलाकारों ने एक साथ किया ‘बामुरंबा’ नृत्य का रिहर्सल

असम के गुवाहाटी में एक ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में 10,000 कलाकारों ने एक साथ पारंपरिक ‘बामुरंबा’ नृत्य का अभ्यास किया. रंग-बिरंगे स्कार्फ और ढोल के साथ इन युवाओं की प्रस्तुति ने अपनी संस्कृति के प्रति गर्व को प्रदर्शित किया. यह आयोजन पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध जनजातीय कला को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने का एक प्रयास है.

Read Also...  Current Affairs - 07 March 2018 - Questions and Answers in Hindi

भारत बिजली शिखर सम्मेलन मार्च में होगा

ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में 19 से 22 मार्च 2026 तक दिल्ली के द्वारका (यशोभूमि) में भारत बिजली शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस वैश्विक प्रदर्शनी में 300 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी और देश को ‘वन नेशन, वन पावर ग्रिड’ की दिशा में और सशक्त बनाने पर मंथन किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी भी इस सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

प्रयागराज माघ मेला: ‘पौष पूर्णिमा’ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू

संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले के प्रथम मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के लिए देश भर से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को ड्रोन और सीसीटीवी की निगरानी में रखा है. श्रद्धालुओं के लिए 9 पांटून पुल और विशेष रेन बसेरों की व्यवस्था की गई है ताकि वे इस कड़ाके की ठंड में सुरक्षित स्नान कर सकें.

पहली बार/उपलब्धि करेंट अफेयर्स

भारत ने बनाया एक वर्ष में 100 सैटेलाइट लॉन्च करने का लक्ष्य

इसरो (ISRO) ने अपनी अंतरिक्ष क्षमताओं का विस्तार करते हुए वर्ष 2026 के भीतर 100 से अधिक उपग्रह लॉन्च करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. यह उपलब्धि भारत को वैश्विक अंतरिक्ष बाजार में एक अग्रणी शक्ति के रूप में स्थापित करेगी. इनमें अधिकांश उपग्रह संचार, मौसम विज्ञान और रक्षा संबंधी सूचनाओं के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

भारतीय स्टार्टअप ने बनाई दुनिया की पहली ‘बोलने वाली स्मार्ट वॉच’

बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए एक क्रांतिकारी उपकरण विकसित किया है – दुनिया की पहली एआई-पावर्ड बोलने वाली स्मार्ट वॉच. यह घड़ी न केवल समय बताती है, बल्कि सामने की वस्तुओं और बाधाओं को पहचान कर आवाज के जरिए जानकारी देती है, जिससे दिव्यांगों को स्वतंत्र रूप से चलने-फिरने में मदद मिलेगी.

खोज से संबंधित करेंट अफेयर्स

बालों के झड़ने का प्रभावी इलाज: वैज्ञानिकों ने खोजा ‘डीऑक्सीराइबोस’ शुगर जेल

ब्रिटेन की शेफील्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बालों के झड़ने (Alopecia) की समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ी खोज की है. चूहों पर किए गए परीक्षण में पाया गया कि ‘डीऑक्सीराइबोस’ नामक शुगर जेल बालों की जड़ों में रक्त संचार बढ़ाकर उन्हें 80-90% तक वापस उगा सकता है. यह जेल पूरी तरह प्राकृतिक है और इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं पाए गए हैं.

अमेजन के जंगलों में मिली 10,000 साल पुरानी ‘गुमनाम सभ्यता’

पुरातत्वविदों ने लिडार (LiDAR) तकनीक का उपयोग करते हुए अमेजन के घने जंगलों के नीचे एक विशाल प्राचीन शहर के अवशेष खोजे हैं. यह सभ्यता करीब 10,000 साल पुरानी मानी जा रही है. खुदाई के दौरान वहां उन्नत कृषि प्रणालियों, नहरों के नेटवर्क और बड़े भवनों के साक्ष्य मिले हैं, जो मानव सभ्यता के विकास की हमारी समझ को बदल सकते हैं.

Hindi Current Affairs 16 January 2026 General Awareness

प्रश्न 1: भारत में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ (National Startup Day) किस तिथि को मनाया जाता है?

उत्तर: 16 जनवरी को.

प्रश्न 2: पिछले 10 वर्षों में स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत भारत में कुल कितने स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं?

उत्तर: 2 लाख से अधिक.

प्रश्न 3: स्टार्टअप्स के संबंध में जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कितने प्रतिशत स्टार्टअप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों से उभर रहे हैं? उत्तर: 45% स्टार्टअप्स.

प्रश्न 4: सांख्यिकी मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर माह में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर कितने प्रतिशत हो गई है?

उत्तर: 4.8% (नवंबर में यह 2.7% थी).

प्रश्न 5: ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे साइबर अपराधों को रोकने के लिए किस मंत्रालय ने सिम कार्ड खरीदने के नियमों को कड़ा करने का सुझाव दिया है?

उत्तर: केंद्रीय गृह मंत्रालय.

प्रश्न 6: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कितनी सैन्य इकाइयों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए हैं?

उत्तर: 49 सैन्य इकाइयों को.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *