Current Affairs Hindi 2 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 2 September 2025 General Awareness
2 September 2025 Current Affairs Hindi – 2 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 2 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 2 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 2 September 2025 gk questions and answers
Q1. विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 सितम्बर
b) 2 सितम्बर
c) 3 सितम्बर
d) 4 सितम्बर
Answer. b) 2 सितम्बर
Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश की यात्रा पर थे, जहाँ उन्हें कई सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और प्रतीकात्मक उपहार भेंट किए?
a) चीन
b) जापान
c) सिंगापुर
d) ऑस्ट्रेलिया
Answer. b) जापान
Q3. ICC ने किस कंपनी के साथ हाल ही में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की?
a) माइक्रोसॉफ्ट
b) गूगल
c) अमेज़न
d) एप्पल
Answer. b) गूगल
Q4. भारत की पहली टेम्पर्ड ग्लास निर्माण इकाई हाल ही में किस उद्देश्य से खोली गई?
a) ऑटोमोबाइल निर्माण
b) मोबाइल उपकरणों के लिए
c) सौर पैनल निर्माण
d) टीवी स्क्रीन निर्माण
Answer. b) मोबाइल उपकरणों के लिए
Q5. भारत ने हाल ही में कौन-सा नया टोलिंग सिस्टम लॉन्च किया है?
a) सिंगल लेन सिस्टम
b) मैनुअल टोल सिस्टम
c) मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF)
d) कैश बेस्ड सिस्टम
Answer. c) मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF)
Q6. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 कब आयोजित होगा?
a) 1–5 सितम्बर
b) 1–7 सितम्बर
c) 10–15 सितम्बर
d) 15–20 सितम्बर
Answer. b) 1–7 सितम्बर
Q7. ‘आदि वाणी’ किस मंत्रालय की पहल है, जोकि देश का प्रथम एआई-संचालित जनजातीय भाषाओं का अनुवादक है?
a) गृह मंत्रालय
b) जनजातीय कार्य मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) संस्कृति मंत्रालय
Answer. b) जनजातीय कार्य मंत्रालय
Q8. नए न्यायाधीशों की नियुक्ति हाल ही में किन उच्च न्यायालयों में हुई?
a) दिल्ली और मुंबई
b) इलाहाबाद और केरल
c) पटना और चेन्नई
d) पंजाब और हरियाणा
Answer. b) इलाहाबाद और केरल
Note: यहाँ प्रकाशित 2 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.